logo

Saugandh Films First Look Goes Viral In Social Media after launching

logo
Saugandh Films First Look Goes Viral In Social Media after launching

लांच होते ही वायरल हुआ सौगंध का फर्स्ट लुक

संयोगिता फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी की दस सुपर हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता आलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का फर्स्ट लुक लांच किया । अपने निर्माण काल से ही हॉट केक रही इस फ़िल्म के लुक के लांच होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । हजारो लोगो ने इसे शेयर किया है और उन्हें कॉपी कर अपने फेसबुक वॉल पर डाला है । सौगंध के इस फर्स्ट लुक में निरहुआ का रौद्र रूप नजर आ रहा है और भोजपुरी के नए खलनायक अमित शुक्ला पर उनका कहर टूटता दिखाई दे रहा है ।

भोजपुरी फिल्मो के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नही दे रही है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी ।   Uday Bhagat (PRO)

Comments are closed.

logo
logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes