भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग 2 फरवरी से लखनऊ में
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘दबंग सरकार’ की शूटिंग 2 फरवरी से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के खूबसूरत लोकेशंस पर होगी। इसके अलावा फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग उन्नाव और गोरखपुर में होना है। ये जानकारी फिल्म के निर्माता दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘दबंग सरकार’ के प्री – प्रोडक्शन का काम जोर शोर से चल रहा है। अब हम फिल्म की शूटिंग को भी तैयार हैं। फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक और रोचक तरीके से बुनी गई है। इसमें दबंग और सरकार को मिलाकर हमने कुछ नया निकाला है, जो फिल्म में देखने को मिलेगी।

उधर, 2 फरवरी से शूटिंग शुरू होने की बात पर फिल्म के अभिनेता खेसारीलाल यादव ने कहा कि ‘दबंग सरकार’ एक ऐसी फिल्म है, जहां लोगों को इंटरटेंमेंट के अलावा दबंग शब्द का मतलब भी पता चलेगा। फिल्म को लेकर उत्साहित हूं। मगर उम्मीद भी है अपने चाहने वालों और भोजपुरिया दर्शकों से, कि उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आयेगी। अभी तो बस मुझे शूट शुरू होने का इंतजार है। वैसे अभी मैं अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हूं। लेकिन मैं खुद को ‘दबंग सरकार’ के लिए भी प्रीपेयर कर रहा हूं। ताकि कहानी की डिमांड को मैं पूरा कर सकूं। Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)
सिनेमा इंडस्ट्री में राहुल कपूर हैं सबसे सक्सेसफुल निर्माता
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस शुभी शर्मा स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा पर’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले फिल्म निर्माता राहुल कपूर का नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सक्सेफुल निर्माता के रूप में आता है इस फिल्म को सात भोजपुरी अवार्ड मिल चूका। तभी तो वे इन दिनों भोजपुरी, हिंदी,मराठी और बंगला भाषा की फिल्मों का भी निर्माण कर रहे हैं। अभी हाल ही में संपन्न हुए 12वें भोजपुरी अवार्ड में उनकी फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला, जो सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और स्वीटी छाबड़ा स्टारर फिल्म थी। इस फिल्म को कुल चार अवार्ड (बेस्ट फिल्म होगी प्यार की जीत , बेस्ट डायरेक्टर इश्तियाख शेख बंटी , बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल ब्रजेश त्रिपाठी और बेस्ट ऑडियोग्राफी राजेंद्र प्रसाद ) के लिए मिले, जो फिल्म की सफलता को दर्शाता है। भोजपुरी अवार्ड के आयोजक विनोद गुप्ता बहुत बहुत शुभ कामनाये इस तरह के अवार्ड करने के लिए ! राहुल कपूर की खासियत है कि उनकी हर फ़िल्म में दर्शकों को हमेशा कुछ न कुछ नयापन देखने को मिलता है, जिस वजह से दर्शक उनकी फ़िल्मों को बहुत पसंद करते हैं। साथ ही वे इंडस्ट्री में कलाकारों के लिए भी काफी अहमियत रखते हैं।

हालांकि जब उन्होंने मेगा स्टार रवि किशन और एक्शन स्टार पवन सिंह के साथ एम.आई.राज निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘’कट्टा तनल दुपट्टा पर’’ पर से अपने करियर का आगाज किया था। तब इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था , और अपने काम को लगनपूर्वक ईमानदारी से करते है राहुल कपूर । जिसका नतीजा ये निकला कि आज उनके पास कई फिल्में हैं और उन्होंने फिल्म वितरण का काम भी शुरू कर दिया है। मगर पहली फिल्म को मिले रिस्पांस के बाद किसी को भी नहीं लगा था कि राहुल एक दिन इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्माता की श्रेणी में आकर खड़े हो जायेंगे। राहुल कहते भी हैं कि फिल्म निर्माण का काम आसान नहीं है और वो भी तब जब आपकी पहली ही फिल्म सुपर हिट हो तो और मन लगा कर काम करने की ये जो समय होता है ना, वो किसी भी निर्माता के लिए आसान नहीं होता है। मगर मैं इतनी जल्दी गिवअप करने वालों में से नहीं हूं, सो पहली फिल्म निर्माण में लगा रहा और सीखता रहा। इसका फल मुझे भोजपुरी अवार्ड में मिला।
बता दें कि ‘होगी प्यार की जीत’ के बाद राहुल अब निर्देशक उमर खान के साथ मिलकर ‘सजना पे दिल आ गईल’ भी बना रहे हैं। साथ ही वो सौरव चक्रवर्ती की बंगाली फिल्म ‘अरोनी तोखन’ और शांतर गणेश रोडे की मराठी फिलम ‘जय – जयकार को भी प्रोड्यूस किया था जो रिलीज़ हो चुकी है इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चूका है महाराष्ट्र स्टेट से और सुपर हिट रही है । इसके अलावा हिंदी फिल्म ‘तेरे आने से’, ‘लगी रे वाट और ‘अगर तुम न होते’ भी रिलीज़ हो चुकी है इसके साथ धारावाहिक क्राइम अलर्ट जो दबंग टीवी पर आज कल प्रसारित हो रही है , इसके अलावा भी राहुल ने कई हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के निर्माण की सोच रखी है, जिसको लेकर वे कहते हैं कि फिल्म निर्माण को मैं खूब इंज्वॉय करता हूं। मुझे फिल्में बनाने में मजा आता है। एक निर्माता के रूप में मेरा काम अच्छी फिल्में बनाना है,जो दर्शकों को पसंद आये और हम फिल्म बनाने के मकसद में भी कामयाब हो पायें ये खुद क्रिएटिव इन्वॉल्वमेंट रहते है फिल्मो में । जहां तक रही बिजनेस की बात तो जब फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी, तो बिजनेस भी मिल जायेगा।
Sanjay Bhushan Patiayala (PRO)
Prince Movies Worldwide, Feature Film “KABBADI”,releasing on 12th January 2018. A Film On India’s Most Favourite and ancient played Game. Film is produced under the banner of Vidhya Films Pvt. Ltd., Produced By Hari Om Sharma, Directed By SP Nimbawat and Music by Praveen Bhardwaj. Starring Diana Khan and Aadil Sharma.
Film is based on subject of India’s most ancient game played “KABBADI” which is still very popular in villages of India, basically it was a man’s game but nowadays it is getting popularity in women’s also. The Film is being released by Rakesh Sabharwal Of Prince Movies.


Watch Excusive Trailer On Bollywood Hungama
Hyderabad (01-12-2017): At a glittering function, the third edition of Indywood Film Carnival (IFC), an ambitious initiative of 10 billion US dollar Project Indywood, was inaugurated at Princess Hall at Ramoji Film City. Telangana State Film Development Corporation Chairman P. Ram Mohan Rao, Telangana Information and Public Relations Department Commissioner Navin Mittal IAS, Eenaadu Group Chairman Ramoji Rao, Thorir Ibsen, Ambassador, Iceland Embassy attended the function.
Bollywood actress Jayaprada was bestowed with prestigious Icon of Indian Cinema award on the occasion. Noted music director turned actor K Vishwanath was also honoured.

The four day Indywood Film Carnival will draw 50,000 footfalls, 5000 trade delegates, 500 plus investors, 300 exhibitors and 2500 plus talents from across the country. Renowned film stars, leading technicians and eminent personalities from various walks of life will attend the carnival in the coming days.
UAE-based NRI industrialist Sohan Roy spearheads Project Indywood which is being promoted by 2000 Indian billionaires and corporates. Sohan Roy who is also the Chairman and CEO of UAE-based Aries Group aims at initiating 10,000 new 4K projection multiplex screens, 100,000 2K/4K projection home cinemas, 8K/4Kfilm studios, 100 animation/VFX studios and film schools conforming to international standards.
Indian Billionaires Club inaugurated
It was followed by the inauguration of Indian Billionaires Club, major highlight of Indywood Film Carnival, was attended by 50 billionaires of Indian origin and over 500 investors from across the globe. Prominent NRI entrepreneurs were honoured with prestigious Pravasi Ratna award for their business excellence.
The major categories of the carnival are – All Lights India International Film Festival (ALIIFF), Indywood Film Market (IFM), Indywood Talent Hunt (ITH) and Indywood Excellence Awards.
World of Cinema
All Lights India International Film Festival (ALIIFF) will screen 130 plus movies from 50 countries. The third edition of ALIIFF has received over 1000 film submissions from over 80 countries. Among this, 130 plus films have been shortlisted for screening in six competition and 8 plus non-competition categories respectively.
ALIIFF 2017 will also showcase a retrospective of Shyam Benegal as a tribute to the master filmmaker. Another highlight will be the trilogy of 11 Palanca Award Winner Filipino Director Jun Robles Lana. ALIIFF will also have a special section dedicated to animation and environmental movies this year.
Global business
While Indywood Film Market (IFM) expo has been conceptualized to connect stakeholders of the film industry with technology providers, developers, service personnel, production agencies, distribution partners, theatre owners etc.
The expo consists of four categories – IFM Tech Expo (A dedicated section for the world’s best film technologists to showcase their latest products), IFM Theatre Expo (Tailor-made venue for world’s best theatre technology providers, audio-video equipment manufacturers, seating providers, and theatre owners to showcase their solutions and services), Cine Hut (A demonstration room holding multiple desktops for technologists, individuals and professional film makers to showcase their innovations and creative work to public) and IFM Market Screening (A state-of-the-art Indywood Homeplex equipped with latest acoustics, A-V features and recliner chairs. Exclusive screening of films can be organized for sales agents, distributors, producers, festival programmers and directors).
Indywood Talent Hunt will be an international platfrom for youngsters to showcase their talents. The competitions will be held in 22 categories including short film, music, dance, still photography, advertisement, educational video, documentary film, animation character, drama, poster designing, dubsmash, performance art, film quiz, online promotion, music album, DJ, children’s short film, best reporter or journalists, RJ hunt, VJ hunt, film club and model hunt.
For more details, please visit:
Indywood Film Carnival – http://www.indywood.co.in/
Sohan Roy – http://sohanroy.com/
Indywood Film Market: http://www.ifm.co.in/
Indywood Talent Hunt: http://indywoodtalenthunt.com/
ALIIFF:
निरहुआ रिक्शा वाला के निर्देशक केडी की धमाकेदार वापसी
जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की पहली सिल्वर जुबली फ़िल्म निरहुआ रिक्शा वाला के निर्देशक केडी ने इस फ़िल्म के बाद कई बड़ी भोजपुरी फिल्मो जैसे श्रीमान ड्राइवर बाबू, मुन्ना बजरंगी , बलिदान , प्राण जाए पर वचन ना जाये , हम है खलनायक का निर्देशन कर पंजाबी और हिंदी फिल्म जगत की ओर रुख कर लिया था । लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर भोजपुरी फिल्मो में उनकी वापसी हो रही है । मुम्बई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में फ़िल्म के एक गाने के रिकॉर्डिंग के साथ उनकी नई अनाम फ़िल्म का मुहूर्त सम्पन्न हुआ । एम एंड के प्रोडक्शन व एक्रोपोलिस मीडिया एंड साउंड के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता है नील मिश्रा व दिनकर कपूर ।

मुहूर्त के अवसर पर रिकॉर्ड हुए गाने को संगीत बद्ध किया राजेश झा ने , गीतों को बोल दिए यादव राज ने जबकि गाया गायिका प्रियंका सिंह ने । इस मौके पर केडी को बधाई देने वालो में निरहुआ रिक्शा वाला 2 और श्रीमान ड्राइवर बाबू के निर्माता अशोक कोटवानी , योगेश लखानी , कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना प्रमुख थे । इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक केडी ने बताया कि विगत कुछ बरसो से वे पंजाबी और हिंदी फिल्म जगत में व्यस्त थे जिसके कारण भोजपुरी से उनका नाता थोड़ा टूटा हुआ था लेकिन जब निर्माता नील मिश्रा ने उनसे फ़िल्म निर्माण की इच्छा जताई तो उन्होंने इस फ़िल्म की शुरुआत की । फ़िल्म की शूटिंग जनवरी माह में झारखंड में शुरू होगी । आपको बता दे कि केडी ने हाल ही में अपनी हिंदी फिल्म के लिए कृष्णा अभिषेक को अनुबंधित किया है । Uday Bhagat (PRO)
लांच होते ही वायरल हुआ सौगंध का फर्स्ट लुक
संयोगिता फिल्म्स के बैनर तले भोजपुरी की दस सुपर हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता आलोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का फर्स्ट लुक लांच किया । अपने निर्माण काल से ही हॉट केक रही इस फ़िल्म के लुक के लांच होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । हजारो लोगो ने इसे शेयर किया है और उन्हें कॉपी कर अपने फेसबुक वॉल पर डाला है । सौगंध के इस फर्स्ट लुक में निरहुआ का रौद्र रूप नजर आ रहा है और भोजपुरी के नए खलनायक अमित शुक्ला पर उनका कहर टूटता दिखाई दे रहा है ।

भोजपुरी फिल्मो के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नही दे रही है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी । Uday Bhagat (PRO)
’पवन सिंह’ की फिल्म ’सइयां सुपरस्टार’ का एप्स लांच
पावरस्टार पवन सिंह स्टारर श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’सइयां सुपरस्टार’ का एप्स लांच किया गया है। जी हां, पहली बार कोई भोजपुरी फिल्म दर्शकों की सुविधा के लिए एंड्राइड प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। अब कभी भी कहीं भी फिल्म सइयां सुपरस्टार के एप्स को इंस्टाल कर देखा जा सकता है। सइयां सुपरस्टार पहली भोजपुरी फिल्म बन चुकी है, जो एंड्राइड एप्लिकेशन पर लाइव उपलब्ध है। पवन सिंह की फिल्म सइयां सुपरस्टार का एप्स दर्शकों को ध्यान मे रखते हुए बनाया गया हैं। जिसे इंस्टॉल करने पर सइयां सुपरस्टार की लेटेस्ट खबरें, गाने, ट्रेलर और फिल्म से जुड़ी मनोरंजन पूर्ण जानकारी देखी जा सकती हैं। इसके लिए यूजर को कोई पे नहीं करना होगा।

विदित हो कि कुछ दिनों पहले मानी जानी म्यूजिक कंपनी एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी द्वारा सइयां सुपरस्टार का एंड्रॉइड एप्लिकेशन जारी कर हर दर्शकों के पॉकेट तक पहुँचने की कोशिश की गई है, जो काफी हद तक कामयाब भी होती दिख रही है। अब तक काफी लोगों द्वारा इंस्टाल किया जा चुका है। इस एप्स को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि 1 दिसंबर से बिहार, झारखण्ड, मुंबई, गुजरात और नेपाल के सिनेमाघरों में भव्य प्रदर्शित की गई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। यंग्रीयंग मैन व गायिकी के सिरमौर पवन सिंह और भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह की लकी जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। साथ ही युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू लाजवाब अभिनय को भी बहुत सराहा जा रहा है। इस फिल्म को बिहार और झारखंड में इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर प्रवीण सिन्हा ने रिलीज किया है। मेगा बजट की इस फिल्म के निर्माता जाने माने फिल्म मेकर प्रेम राय हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार ने किया है। लेखक धनंजय कुमार हैं। सह निर्माता नीरज शर्मा हैं। कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं। गीत मनोज मतलबी, आर आर पंकज, मुन्ना दूबे, सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखे हैं जबकि संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। छायांकन फिरोज खान, नृत्य निर्देशन रामदेवन, मारधाड़ बाजीराव का है। कला अंजनी तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर राकेश सिंह हैं। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव व सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, शिखा चौधरी, संजय पाण्डेय, राज प्रेमी, संजय यादव, कृष्णा कुमार, बृजेश त्रिपाठी, मनीष चतुर्वेदी, संजय वर्मा, अभय राय, सलिल सुधाकर, सकीला मजीद, इला पांडेय, धामा वर्मा, सत्यप्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुधाकर मिश्रा, रश्मि शर्मा, दिव्या सिंह, निरंजन चौबे, कमलाकांत मिश्रा, जफर खान, एच.एस. द्विवेदी, रागिनी राय, सोनी पटेल, शिवेश तिवारी, राकेश सिंह, मोनू आदित्य सिंह, सोनी झा, माही तिवारी, तमन्ना सिंह, सपना श्रीवास्तव आदि हैं।
————-Ramchandra Yadav / Sarvesh Kashyap(PRO)
Exclusive News by Fame Media
एक्टर, डायरेक्टर विजय भारद्वाज फ़िल्म ‘एनकाउंटर’ में खलनायक के रूप में।
सेक्टर 6, वैशाली, गाज़ियाबाद के रहने वाले एक्टर, डायरेक्टर विजय भारद्वाज पहली बार ‘एनकाउंटर’ फ़िल्म मे बिल्डर के नेगेटिव कैरेक्टर में दिखने जा रहे हैं, इसकी शूटिंग नासिक में चल रही है, इस फिल्म के मुख्य कलाकार मिथुन चक्रवर्ती, मृण्मयी, अनुपम श्याम, वृजेश हिरजी, प्रशांत नारायण, अभिमन्यु सिंह और भी कई एक्टर है, इनके अलावा इस फिल्म में गाजियाबाद, सोनीपत, हरियाणा, हिमाचल ,राजस्थान के कई अनाथ बच्चो को विजय भारद्वाज जी काम करने का मौका दिलवा रहे है।
फिल्म के निर्देशक आलोक श्रीवास्तव भारतीय सेंसर बोर्ड के मेंबर भी हैं , आलोक श्रीवास्तव जी का कहना है यह फिल्म एक्शन में क्राइम ड्रामा पर आधारित है, असलियत में जो गरीब बच्चों के साथ होता है वह दर्शाया गया है, जैसे कि गरीब या अनाथ बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया जाता है, और जो उन बच्चों को अडॉप्ट कर लेते हैं और अक्सर असल में जो छोटे बच्चों के साथ प्रॉब्लम होती है, और बच्चों के साथ क्राइम होता है, इस विषय पर आधारित है।

फिल्म के निर्माता कानपुर के सोहनलाल भाटिया हैं. भारद्वाज जी बोलते हैं कि नेगेटिव कैरेक्टर करके उनको बहुत मजा आ रहा है यह उनके जिंदगी का पहला अनुभव है. मई तक यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज हो जाएगी, विजय भारद्वाज जी की इस मूवी की अभी शूटिंग चल रही है, और वह इससे पहले कई सारे प्रोजेक्ट कर चुके हैं जैसे की ‘नंबर वन डॉन’, ‘नंबर वन ड्रामेबाज’ के जज एवं ‘रामरतन’ फिल्म में अतिथि के रुप में, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, ‘विमेंस फाइट अगेंस्ट क्राइम’. विजय भारद्वाज जी पहले भी इन कई सारे प्रोजेक्ट के निर्माता भी रह चुके हैं।
कई बच्चे पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से इस फिल्म में काम कर रहे हैं जैसे निवेदिता मोडका सोलन, हिमाचल प्रदेश से, तनीषा सोनीपत, हरियाणा से, मनप्रीत दिल्ली से, अमन यादव कानपुर से, मंजुल बत्रा सोनीपत, हरियाणा से, निशांत अनाथालय, वसुंधरा गाज़ियाबाद से, नितिन और मुस्कान एम डी डी बाल भवन अनाथालय करनाल हरियाणा से, ज्योति और आरती बालग्राम राई अनाथालय सोनीपत हरियाणा से।
विजय भारद्वाज की कंपनी “ट्रायविज़न फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड” बच्चों को सिर्फ रियालिटी शो तक ही सीमित नहीं रखते उनको आगे मूवी और टीवी सीरियल में भी काम देगी और दे भी रही है। Fame Media (Wasim Siddiqui PRO)
Ravi Singh Producer & Event Organiser has many successful released films and events to his credit. He has the distinction of organising top shows all over India and abroad.
He has very good relations with all top film Actors, Actresses, Producers Directors, Music Directors, Singers & Technicians.
Glipmses of His Personal Pics

Srishti Sharma Her Latest Designer Shoot Pics of Modelling for print Media.
Srishti Sharma hails from Delhi settled in Mumbai for last many years has many released films and albums, short films to her credit. She Has done more than 50 Video Albums Songs and did Video Ads For Many top companies.
Her Coming film Ishq Re is being ready for an early release.
She even did one short film Sunahare Akshar .
Glimpses of her designer Shoot








