गोविंदा दिखेंगे भोजपुरी फिल्म “हल्फा मचाके गइल” में जिसे प्रोडूस कर रहे है रमेश नय्यर, पवन कुमार, हरीश कुमार और एक्सिक्यूटिव प्रोडूसर सुबोध सिंह
बालीवुड के सुपरस्टार गोविन्दा दिखाई देंगे भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गइल में । इस फिल्म में गोविन्दा पर भोजपुरिया अंदाज में खास डांस फिल्माया जायेगा। जिसके लिये भव्य सेट भी लगाया जायेगा। इस फिल्म का मुहूर्त संभावना सेठ के डांस के साथ किया गया जिसमें गोविन्दा खास मेहमान थे। यह मूहूुर्त मुंबई के मड आईलैंड स्थित नंदनवन में किया गया। फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार और एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर सुबोध सिंह कर रहे हैं।


इस भोजपुरी फिल्म हल्फा मचाके गइल का निर्देशन कर रहे हैं जाने माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह। फिल्म का संगीत तैयार किया है घुंघरू ने। जबकि सितारों को नचा रहे हैं मंगेश। फिल्म में नई लीड पैर राघव नैय्यर और शिप्रागौर है । अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चतुर्वेदी और शारदा तथा संभावना सेठ नजर आयेंगी। गोविन्दा इस फिल्म में एक गाने में नजर आएंगे
1 दिसंबर से आनंद मंदिर, वाराणसी में होगा ’द पावर ऑफ दहशत’ का भव्य प्रदर्शन
प्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म ’द पावर ऑफ दहशत’ कल 1 दिसंबर से आनंद मंदिर, वाराणसी में धूमधाम से किया जा रहा है। एम्परर मीडिया एवं एंटरटेनमेंट प्रा.लि. प्रस्तुत इस फिल्म के सह निर्माता तृप्ती इंटरटेनमेंट हैं। इस फिल्म के निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं, जो एक्शन फिल्म के लिए ही जाने जाते हैं। दहशत भी एक फुल एक्शन पैकेज फिल्म है, जो दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म में राईजिंग यंग्रीयंग मैन सत्येन्द्र कुमार सिंह व हॉट गर्ल प्रियंका पंडित की रोमांटिक जोड़ी सभी को खूब रोमांचित करने वाली है। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। संगीतकार छोटे बाबा व दामोदर राव हैं तथा गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा व आजाद सिंह हैं। छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाजी, नृत्य अशोक-मयंक, संतोष कुमार, संकलन अजय संकलन का है। फिल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।फिल्म के मुख्य कलाकार सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, संजय पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, संजय वर्मा, ईंनू श्री, सी. पी.भट्ट, साहिल शेख आदि हैं तथा मेहमान कलाकार संगीता तिवारी हैं।

गौरतलब है कि फिल्म के निर्माता ने फिल्म दहशत की पहले दिन की सारी कमाई देश के सैनिकों के नाम करने का फैसला किया है। अतः दर्शकों से अपील की जाती है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी तो आप सब दर्शक गण ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाकर इस फिल्म को देखें ताकि आप सभी का एंटरटेनमेंट भी हो जाये और आपका पैसा भी देश के काम में आ जाये। ———-Ramchandra Yadav (PRO)
द बनोत्रा का नया सान्ग ‘डांट फाल इन लव’ रिलीज़
104.8 ओए एफ एम से पहचान बना चुके संगीतकार और गायक द बनोत्रा का पहला गाना ‘सुन साथिया’ रिलीज होने के साथ द बनोत्रा गायकी की दुनिया के चहेता बन गये है। द बनोत्रा का अभिजीत सावंत के साथ का सुपरहिट सांग ‘इंतजार’ के साथ संगीत की दुनिया के दिग्गजों ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट गायकी पर मुहर लगा दी।
द बनोत्रा का नया सान्ग ‘डांट फाल इन लव’ रिलीज़ हो गया है इस गाने को द बनोत्रा ने काफी मधुर संगीत के साथ अपने उत्कृष्ट गायकी का नमूना पेश किया है। श्रोता इस गाने को एक बार सुनने के बाद दोबारा फिर से सुनना चाहेंगे। जितनी खूबसूरती के साथ द बनोत्रा ने इस गाने में अपना स्वर दिया है उतने ही जबरदस्त तरीके से इस गाने को कंपोज़ भी किया है। द बनोत्रा का कहना है ‘डांट फाल इन लव’ गाने उसके दिल के काफी करीब है, उसने काफी मेहनत और धैर्य से इस गाने को कम्पोज किया है। मुझे आशा है कि लोग इस गाने को पसंद करेगें। मुझे लगता है यह मेरी सबसे अच्छी रचनाओं में से एक है, में हमेशा से वैसा गानों की पेशकश करता हूँ जो दर्शकों को ध्यान में रख कर उनके मनोरंजन के लिये बनाया गया हो। द बनोत्रा का यह गीत जी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है।

अभिजीत सावंत ने कहा, “मुझे द बनोत्रा का ‘इंतजार’ गाने का म्यूजिक और संगीत काफी पसंद आया। यह काफी आकर्षक और मधुर है। मुझे यकीन है द बनोत्रा के जितना मैंने पसंद किया श्रोता भी उसे उतना ही पसंद करेंगे। मैं गायक को उनकी इस रचना के लिये शुभकामना देता हूँ।”
द बनोत्रा का गायन शैली काफी प्रतिभाशाली है और उनका सिंगिंग में भविष्य काफी उज्जवल है।” जम्मू काश्मीर के रहने वाले द बनोत्रा का संगीत से जुड़ाव काफी पुराना है, वह पिछले चार सालों से संगीत इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। द बनोत्रा के प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका गाना ‘सुन साथिया’ यूट्यूब पर पोस्ट होने के मात्र चार दिनों में 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिलहाल द बनोत्रा ‘डांट फाल इन लव’ गाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। आने वाले समय में उनके कई गाने म्यूजिक इंडस्ट्री में हंगामा करने के लिए तैयार हैं। ————- Uday Bhagat (PRO)
घूंघट में घोटाला का दूसरा पोस्टर लांच
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ की बतौर निर्माता उनकी अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का फर्स्ट लुक धनतेरस के अवसर पर लांच किया गया था । 9 फरवरी को रिलीज हो रही इस फ़िल्म का दूसरा पोस्टर इसी शुक्रवार लांच किया गया । अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने इसे निरहुआ एंटरटेनमेंट के फेसबुक पेज पर लांच किया है । निरहुआ इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ जबकि फ़िल्म की कहानी खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर ने तैयार की है । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और श्याम देहाती ।

फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव । घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह , समर्थ चतुर्वेदी आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के फर्स्ट लुक की तरह दूसरा पोस्टर भी भोजपुरी की अन्य फिल्मो से काफी अलग है । ग्रामीण परिवेश की हास्य व्यंग्य के साथ रहस्य रोमांच से भरी इस फ़िल्म के पोस्टर में प्रवेश लाल यादव को अपने चार दोस्तो के साथ स्कूटर पर बैठे दिखाया गया है और उनकी भाव भंगिमा खुशियों से भरी है । बहरहाल , पोस्टर की नवीनता के कारण सोशल मीडिया पर इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । ————- Uday Bhagat (PRO)
भोजपुरी पंजाबी संगम में रवि किशन ने बिखेरा रंग
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन फ़िल्म जगत के इकलौते ऐसे कलाकार हैं जिनकी तूती मनोरंजन के हर क्षेत्र में चलती है । भोजपुरी फिल्मो के साथ साथ हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मो में अपना सिक्का जमा चुके रवि किशन छोटे परदे पर टी आर पी पूलर कहे जाते हैं यही वजह है कि समय समय पर वे अनेक शो में नजर आते रहते हैं ।

इसी रविवार कलर्स टीवी के शो एंटरटेनमेंट की रात में रवि किशन अपने साथी भोजपुरी कलाकार पवन सिंह के साथ जलवा बिखेरते नजर आएंगे जबकि पंजाबी फिल्म जगत के कलाकार के साथ भी उनकी जुगलबंदी होगी । ————- Uday Bhagat (PRO)
Educational Hub organises award show for students of merrit for motivation, on 26th November 2017, at Raheja Classic Club, were Chief Guest Film Actress Preeti Sapru was present along with Guest of Honour Mrs Universe Daljeet Kaur and Dolly Sohi.
The programme was organised by Diviya of Educational Hub were many students were awarded on there merit by the honorable guests present on the occasion.

About Educational Hub.
Dr.Divya Saraiya, founder of Educational Hub says, Educational Hub is an Institute which sees that child gets ready for the school call ‘LIFE”, we are not only focusing on book studies but also on moulding a good citizen nurturing . we have successfully completed 26 years of the journey.
Every child is different , we understand the child and mould them accordingly. This task needs tons of Patience, Devotion, Dedication, Motivation & Hard work.
Every year we come up with an event of Motivational Award, which gives child a boost of self confidence.
This year this Motivational Award were organised by Mrs Universe Daljeet Kaur.
Students who have given their best: Outstanding Performance by Parth Patel. Best Student Of 2017 Prachi Damani.
Vision of Hub, is to envisage students abide by the moral values imparted to them, have a true civic sense, exhibit compassion towards their fellow beings and lead an honest and just life. Mission of Hub to enkindle the spirit of patience, humility, hard work and perseverance in students to be ideal citizens.