टिक टॉक स्टार सिंगर एंजल राय और सामी खान का नया म्यूज़िक विडिओ “रांझणा” ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़।
सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय एंजल राय की चर्चा इन दिनों उनके नए एलबम रांझणा को लेकर हो रही है। ज़ी म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ इस विडिओ में एंजल ने सबको चौंका ही दिया है। “रांझणा” नामक इस म्यूजिक वीडियो में एंजल ज़ुबिन गर्ग के साथ मन को भावविभोर करने वाला गीत गाया है साथ ही वीडियो में भी उसने एक दमदार अभिनेत्री होने का भी एहसास करा दिया है।
दिल्ली की रहने वाली एंजल राय रूप रंग और प्रतिभा सब में सुपर स्वीट हैं। उनकी इस कामयाबी में हर कदम इस सुन्दर और सुरीली कन्या की हमराह उनकी मम्मी रीता राय रही हैं। रीता गीत लिखती हैं, एंजल गाना गाती है और वीडियो की मॉडल भी बन जाती है। एंजल के साथ इस गाने मैं मुख्य भूमिका मैं हैदराबाद के समी खान है जिनको देख कर लगता ही नहीं की ये उनका पहला काम है ,इस गाने की सबसे ख़ास बात इसकी कहानी और ऐंजल और सामी की जोड़ी है जो बहुत ख़ूबसूरत लग रही है , इस गाने की शूटिंग मेघालय की ख़ूबसूरत लोकेशन पर की गयी है। तीन दिनों में एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख चुके है। ज़ी म्यूजिक से एंजल का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है “आनेवाला पल” जिसमें ज़ुबिन गर्ग साथी गायक कलाकार हैं और अभिनव वोरा का संगीत है। ज़ी म्यूजिक कम्पनी ने ही इसके पहले इसी टीम अर्थात् रीता राय के गीत, अभिनव वोरा के संगीत से सजा एक दूसरा गीत “एक नज़र” जारी किया था, जिसमें एंजल के साथ वीडियो मेंं पुरुष मॉडल विवेक वोरा हैं। एंजल के गले की मधुरता सहज रूप से दिल में समा जाती है। एंजल का अभिनेत्री रूप भी वीडियो में अपना असर डालने लगता है। इनका एक और अलबम आनेवाला है, वॉट्सएप का नम्बर जो स्लो मोशन फेम सिंगर नक्काश अज़ीज़ के साथ गाया है।



एंजल का प्रथम म्यूजिक वीडियो सा रे गा मा द्वारा रिलीज किया गया था — “जब छाये मेरा जादू …”।उनका जादू तो सचमुच चल गया। एंजल राय की आवाज़ और सूरत दोनों सोशल मीडिया के दर्शक जानने पहचानने लगे हैं। टिक टॉक पर उनके बनाए विडीयो वखरा स्वैग और कल रात ऑनलाइन मिली एक लड़की”को करोड़ों लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। एंजल राय श्रेया घोषाल को अपनी फेवरेट सिंगर और माधुरी दीक्षित व कटरीना को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री मानती हैं।
दीपावली के शुभअवसर पर ‘निरहुआ द लीडर’ का फर्स्ट लुक जारी।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में चर्चाओ में चल रही फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर दीपावली के शुभ अवसर पर रिलीस किया गया है.पोस्टर काफी अलग और खास अंदाज में नजर आ रहा है.जिसे देखकर दर्शको में उत्त्साह काफी बढ़ेगा।जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की यह फ़िल्म वाराणसी ,आज़मगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई खुबशुरत लोकेशन पर शूट की गई है
ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म के लेखक -निर्देशन वाई जीतेन्द्र और निर्माता मीणा केसरी है। जबकि डायलॉग संतोष मिश्रा का है।प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह कर रहे है। पॉलिटिकल मुद्दों पर आधारित इस फ़िल्म को लेकर कलाकार काफी उत्त्साहित है.बात करे फ़िल्म के कलाकारों की तो इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ,आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, किरण यादव , पद्म सिंह , संतोष पहलवान , शनी सिंह इत्यादि और गेस्ट सॉन्ग हॉट केक अंजना सिंह पर फिल्माई गई है.

फ़िल्म में संगीत का काफी ध्यान रख कर बनाया गया है.जिसमे रजनीश मिश्रा ने संगीत दिया गया है.जबकि गीतकार कवि प्यारे लाल यादव व अन्य है। फ़िल्म होली में सभी जगह प्रदर्शित की जाएगी।
एक लाजवाब बच्ची ने संगीत में इतिहास रच दिया ..!
अजीब बीमारी से ग्रस्त बार्बी लुक वाली सैयना ने म्यूज़िक विडिओ में कमाल का काम किया
एक म्यूज़िक वीडियो एल्बम के पोस्टर लॉन्च का एक इवेंट कुछ अलग किस्म का था! ड्रिंक्स और डिनर के साथ सितारों से सजी यह कोई भव्य पार्टी नहीं थी। बल्कि यह अल्बिनो बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए थी जो मानव शरीर और मानव आत्मा को प्रभावित करती है। इस गैर-व्यावसायिक एल्बम में मुख्य किरदार एक 7 साल की स्कूल जाने वाली अल्बिनो से ग्रस्त बच्ची सैयना शाह है जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी क्योंकि केन्या में उसके दादा ठीक नहीं थे (उसने एक प्यारा संदेश भेजा था)। इस एल्बम में इस विशेष बच्ची द्वारा गाए गए आइकॉनिक मूवी टाइटैनिक का गीत माई हार्ट ..’ है। जिसे मुंबई के गोराई बीच में खूबसूरती से फिल्माया गया है! जब उस बच्ची ने शहर का दौरा किया था।
पहले कुछ प्रोजेक्ट कर चुके अभिनेता रामेश्वर सिंह उर्फ रामा ने इस एल्बम का निर्माण और निर्देशन किया है। को प्रोड्यूसर मिनाकुमारी पटेल भी यहां मौजूद थीं। जहां रामा ने वीडियो एल्बम की शूटिंग की चुनौतियों का वर्णन किया, जिसमें सैयना के साथ शूटिंग के बारे में बताया जो एल्बिनो से प्रभावित हैं क्योंकि उनकी त्वचा सूर्य की किरणों के प्रति बहुत संवेदनशील होती है।


“वह एक वंडर चाइल्ड है, लेकिन एक असली विशेष बच्ची है। उसने अपने रोल को बहुत अच्छी तरह से और पेशेवर रूप से निभाया, जिसे एल्बम में ही देखा जा सकता है।” बेहद खुश-दिखने वाले राम ने कहा।
इस अवसर पर मीना कुमारी ने बताया कि कैसे यह म्यूज़िक एल्बम एक सकारात्मक जागरूकता फैलाएगा कि एल्बिनो एक बच्चे की भावना को नहीं बांध सकता है और जीवन में किसी के विकास के लिए एक बाधा नहीं है।”
सैयना ज़िंदगी से भरी हुई है और अपने बार्बी डॉल लुक और अपने दिलकश रवैये के साथ वह जहाँ भी जाती है अपने फैन्स क्रिएट कर लेती है।” रामा ने यह कहा।
इस शानदार एल्बम की इस स्टार बच्ची और पूरी टीम को हम शुभकामनाएँ देना चाहेंगे।
Pursuing the vision of growth and development of Panamanian, President Mr. Laurentino Cortizo’s, a Panamanian delegation under the guidance of Mr. Ramon E Martinez, Minister for Commerce and Industries, Republic of Panama, today in its historical Panamanian delegation met at World Trade Centre, Mumbai on October 29 at 3:30 PM.
The program named as Panama Meets India is supported by Panama’s Honorable Ambassador in India, Mr. Ricardo Berna. The delegation of Republic of Panama consisted of Mr. Richard Kilborn – National Investment Director, Ministry of Commerce and Industry, Republic of Panama and Punjabi Panamanian Mr. Hardeep Bhullar, Director, Marketing Investment and Promotion, Ministry of Commerce and Industries, Panama.
Ms. Rupa Naik, Senior Director, World Trade Center, Mumbai open the session with her the Welcome remarks followed by presentation on Trade & Investment by Mr. Raj Kumar Sharma, President ILAC.
In his Special address to the meet Mr. Richard Kilborn said that international trade has changed tremendously and is perfected by introduction and application of IT enabled services in each and every field of trade. Indian business can now cater the Latin American region with their products and supplies across central America through Panama as it houses the world’s most advance Port facilities, Trade free zone, SEZ’s, Logistic support facilities, with better shipping containers and supertanker. Due to the advances in transportation, technology and geo-political relations, Indian companies can now maximize and expand their potential in ways that wouldn’t have been possible in the past.
Panama government efforts are supported by monetary and fiscal policies designed to improve the enabling environment. He further added Panama is one of the most stable and fastest growing economies in Latin America.
Mr. Hardeep Bhullar, who have been visiting different parts of India appreciating the economic energy and dynamism spoke on issue pertaing to Investment opportunity, promotion of bilateral relations with due emphasis on Logistics, Financial and Banking relation, IT enabled services, Tourism, Media and Entertainment, Agriculture, Pharmaceuticals, business opportunities and policy perspective of Panama. He discussed how Indian companies can also work towards leveraging the opportunities arising from the growth in high demand for IT products and services within the Central American region as Panama is commercial hub of the Central America and how Panama -United States Trade Promotion.
Agreement further gives direct access to market of USA as an investor in Panama. Apart, Panama has Preferential Trade Agreement and / or Free Trade Agreements with almost all the Latin American countries, USA, Canada, Mexico, Colombia, Peru, Chile.

The convener and coordinator of this meet, Mr. Prabhakar Sharan, Vice President (Indo Latin America Chamber of Commerce, Panama, Central America) an eminent Educationalist, Entrepreneur, Actor and Producer, who since last 15 years had been significant in developing relation between India & Latin American countries informed that owing to its competitive advantage in the sector, pharmaceutical products have also emerged as one of India’s main exports to LAC, accounting for nearly 3.3 percent of the region’s imports. Some Indian pharma companies have also set up manufacturing units in the region. Besides supplying to the local markets, these units also export to the US and other countries outside the region. Such mutually beneficial arrangements increase revenues for Indian firms, help develop cost-competitive healthcare services in the LAC region, and also lead to export of low-cost generic drugs from the region to other geographies. He further added that Governments of Latin America, including Panama have opened up their markets and reduced import tariffs. They are privatizing their state enterprises. They are according priority to the modernization/improvement of existing infrastructure and creation of new infrastructure, mega-engineering projects, energy projects, and IT & ITES, in which Indian companies have earned international reputation. He also added in Information Technology sector, Indian IT firms are also establishing business partnerships in LAC countries. The region has a huge pool of multi-lingual, cost-effective professionals which Indian companies are leveraging for a near-shore business model. Under this model, Indian companies use the units in the region for providing services to their North American clients for 12 hours from the same time zone, and the remaining 12 hours from India.
Indian companies can work towards leveraging the opportunities arising from the growth in demand for IT products and services within the region. He also added that trade with Panama gain more significance as US Dollar has legally circulated in Panama and in practice, the USD is used in day-to-day transaction, which is also legal tender.
ILACC, Advisor, Mr. Umesh Unnikrishnan made announcement of Upcoming Event in Panama/Costa-Rica. Lastly Vijay G. Kalantri, President –AIAI and Mr. N. K. Mishra Director – ILACC, thanked, Panama’s Honorable Ambassador in India, Mr. Ricardo Berna , Panamanian and Indian business delegates along with Mr. Prashant Kumar Panakaj, Cahirman Deo Bhumi Group and Kamal M. Morarka, Chairman – MVIRDC and for making this meet a successful event. Mr. Prashant Kumar Pankaj has been one of the key people in organizing the visit of Panamanian delegation in India.
——-Wasim Siddique (Fame Media)
रिपब्लिक ऑफ पनामा, के डेलीगेशन की मुलाकात इंडियन बिज़नेस डेलीगेशन से।
पनामा मीट्स इंडिया २०१९।
मिस्टर लौरेंटिनो कॉर्टिजोस (पनामा के प्रेसिडेंट) के डेवलोपमेन्ट एव तरक्की के विज़न के उद्देश्य से एक डेलीगेशन, वहाँ के कॉमर्स एव इंडस्ट्रीज मिनिस्टर मिस्टर रामोन इ मार्टिनेज, के नेतृत्व में २९ ऑक्टोबर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारतीय प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस आयोजन के कन्वेनर एव कोऑर्डिनेटर मिस्टर प्रभाकर शरण (वाईस प्रेसिडेंट, इंडो लैटिन अमेरिका चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पनामा, सेंट्रल अमेरिका), थे जो एक प्रतिष्ठित एडुकेशनिलिस्ट, एक्टर एवं निर्माता हैं।
“पनामा मीट्स इंडिया” नामक इस कार्यक्रम को पनामा के, भारत में आदरणीय अम्बेस्डर मिस्टर रिकार्डो बेरना का सहयोग प्राप्त था। इस डेलीगेशन में मिस्टर रिचर्ड किलबोर्न (नेशनल इन्वेस्टमेंट निदेशक), मिनिस्टर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (रिपब्लिक ऑफ पनामा) और पंजाबी पनामानियाँ मिस्टर हरदीप भुल्लर (ये पनामा के मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में, मार्केटिंग इन्वेस्टमेंट एंड प्रोमोशन के निदेशक हैं) शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की सीनियर डायरेक्टर मिस रूपा नाइक ने अतिथियों का स्वागत कर किया, जिसके बाद मिस्टर राजकुमार शर्मा (ILAC प्रेसिडेंट) द्वारा ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट पर एक खास प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
अपने विशेष भाषण में मिस्टर रिचर्ड किलबोर्न ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के बदलते स्वरूप पर रोशनी डालते हुए बताया कि अब हर क्षेत्र के हर विभाग में आई टी का दखल हो चुका है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करना आसान हो गया है।
मिस्टर हरदीप भुल्लर जो भारत अक्सर आते रहते हैं, उन्होंने कहा आज इंडिया इकोनॉमिक के लिहाज से काफी तरक्की पर है, और इन बढ़ते फाइनेंसियल एवं बैंकिंग रिलेशन एव आई टी की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक तरक्की होगी।
Diwali is all about giving, sharing, and spreading happiness! On the auspicious day of Diwali, everyone tries to do their best to make their loved ones happier and make that particular moment a memorable one. Poster Boys actress Samikssha Batnagar who’s currently busy in Hemant N Mishra next Black Rose and couple of web series took time from her busy schedule and visited Home for the Aged running by Sumangala N Wagh and her husband Dr. Niranjan M.Wagh at Jogeshwari, Mumbai.


Samikssha Batnagar said, “Diwali is the most splendid festival amongst all the festivals. Apart from being a festival of lights and welcoming new beginnings, I also see it as a festival of sharing happiness. Every year during this festival, I follow a tradition of donating something new to a place. It was great experience meeting with Old age people and it’s giving me immense pleasure. I would like to say thank you to Mr. Niranjan M Wagh and Sumangala Wagh, they are our real superhero”.
JAYAS FILM AND MUSIC MOVIE VINASHKAAL ACTOR’S RAKHI SAWANT AJAZ KHAN IN SPECIAL SONG LEAD Produced by Gajanan Films & Jaya Films. Directed by Rakesh Sawant singer : Imran, Arshad Warsi. Music : Imran Warsi. Lyrics : Ahmad Siddiqui. ACTORS JAI AKASH NUPOOR MEHTA ( jo bole so nihal fame opp sunny deol ) KOTA SRINIVAS AND JEEVA SOUTH TOP ACTORS ( sarkar and abtak chappa fame ) SEEMA SINGH SHRAVAN AND RAJESH VIVEK TOP BOLLYWOOD ACTOR ( LAGAN VERANA BANDID QUEEN FAME) .

Film editor – Anil Bonthu Promo Editor – Avishek. K Mandal Assistant editor – Varun Kashyap.
अभिनय के प्रति जुनून रखती हैं अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा
दिव्यज्योति शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम है जिन्होंने बचपन में ही अपने हुनर का प्रदर्शन कर दिया था। स्कूल और कॉलेज फंक्शन्स में उन्होंने कई नाटकों में काम किया था। फिर दिल्ली में उन्होंने कमर्शियली अपना काम शुरू किया क्योंकि वह दिल्ली से सम्बन्ध रखती हैं और पिछले 21 साल से मुंबई में सेटल हैं। एक्टिंग के प्रति उनका जुनून देखने लायक होता है। बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली रहीं दिव्यज्योति बहुत क्रिएटिव, ड्रामेटिक, ट्रैवलर और सपने देखने वाली लड़की रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाएं जानती हैं। किशोर नमित एक्टिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने अभिनय की बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है। ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाली दिव्यज्योति ने ड्रामों से अपनी शुरुआत की। वर्षों तक थियेटर का अनुभव उन्होंने हासिल किया। सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस 12 के प्रोमो सहित उन्होंने कई विज्ञापन में काम किया जिनमें बस्किन ऐंड रॉबिंस, दांडी नमक, ऑनीडा ए सी, सोनी टीवी शो मन में है विश्वास प्रोमो, आशीर्वाद पाइप्स, ब्रिटानिया सुगर फ्री एड, चिंग्स मसाला, डीबी एस बैंक, सेंटर फ्रेश इत्यादि उललेखनीय है। उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो भी किए हैं। आशा भोंसले द्वारा गाए रसना उत्सव म्यूज़िक वीडियो को तमाम म्यूज़िक चैनल पर चलाया गया। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जैसे रितेश देशमुख के साथ बैंक चोर, शबाना आजमी जूही चावला के साथ चाक ऐंड डस्टर, सन शाइन म्यूज़िक टूर्स ऐंड ट्रेवल्स, शौर्य, दे ताली, मुंबई से आया मेरा दोस्त, क्राइम स्टोरीज, माई हसबंड्स वाइफ़, हॉर्न ओके प्लीज़, मेरी मर्जी इत्यादि।

उन्होंने स्टार प्लस के शो दिल बोले ओबेरॉय, एक हजारों में मेरी बहना है, मान ना मान मै तेरा मेहमान, राजा की आएगी बारात, केसर, लेफ्ट राइट लेफ़्ट, क्या दिल में है, संतान, धूम मचाओ धूम, अपने मेरे अपने, देस परदेस, हम पांच, सी आई डी, कहानी घर घर की, कोई दिल में है, कहता है दिल, शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, गुमराह, ससुराल गेंदा फूल, सावधान इंडिया, ये है आशिकी जैसे कई टीवी धारवाहिकों में काम किया है। उन्होंने व्हिस्लिंग विंडोज़ के लिए एक शॉर्ट फिल्म वाया कारगिल और दूरदर्शन के लिए ऐसा हो तो कैसा हो जैसी शॉर्ट फिल्मे भी की है। वह वेब सीरीज के इस दौर को बेहद पसंद कर रही हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पे अभिनय करना चाहती हैं।
मुम्बई। दीवाली के शुभ अवसर पर भांडुप विलेज सिटीजन एडुकेशन सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा मेरी एन इंग्लिश हाई स्कूल में दीवाली सेलिब्रेशन दीप जलाकर किआ गया, साथ दो नये कार्यालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस अवसर पर श्री अशोक सिंह बिज़नेस टाइकून अंड ट्रस्टी,मोनिका यादव प्रिंसिपल,इसरा सिद्दीकी प्राइमरी इन्चार्ज,D R सिंह रिटायर्ड अध्यापक,और तमाम अध्यापक व अभिभावक मैजूद रहे


गौरतलब हो कि दीपावली सेलिब्रेशन का मकसद केवल इतना था कि पटाखे ना जलाये,शोर शराबा ना करे शांति पूर्ण अपना त्योहार मनाये, साथ ही साथ लोगो से अपील किआ गया कि कुछ पैसे निकालकर उनकी मदद करे जो लोग पैसे के अभाव में दीवाली नही मना पाते,ऐसे लोगो को मदद जरूर करे, अशोक सिंह जी बताते है कि हमारा मकसद होता है कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, कोई पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रह पाये और क्या कुछ कहा देखिए पूरा वीडियो
Wishing One And All Very Very Happy Diwali from the team of Wonder Web World & News Broadcasting Service.

Wishing all our Patrons, Readers, Clients, Reporters, Advertisers, Contributors, PRO’s, Visitors of Website and one and all A Very Very Happy Diwali 2019.
———Admin
It was a double whammy! 21st October, 2019 witnessed the poster launch of song Chalte Chalte & release of another song Sajna Ve Sajna remix music video.
Burning the mid night oil to ensure the success of both the projects, the cast and the crew are f sufiyana music production was present _
Poster of Chalte Chalte was loved by every single guest at the launch. Infact, guests were heard eagerly waiting for the launch of the song.
Cast & Crew of Chalte Chalte-
Remixed by Dj Sheizwood; Video by – Rajesh Mukut; Feat – Sufi Sayyad; Sung by – Gul Saxena; Produced by – Ashwin Maharaj; Music on –Sufiyana Music
Sajna Ve Sajna remix opens with a fun opening verse and then launches into club mode with the party beats. When the song speeds up the tempo, it sounds very party – likes which enhances the danceable mood of the song. Although the song has a western touch, it is undoubtedly high on its hindi & desi feel.

Cast & Crew Sajna Ve Sajan –
Remixed by – Sanj Deora; Featuring – Sufi Sayyad & Dj Sheizwood; Music and Lyrics by – Rajveer Gangji; Sung by – Jeetu; Produced by – Ashwin Maharaj; Music on – Sufiyana Music
Ashwin Maharaj says “Sufiyana Music production is for pure music and for the love of music and we are proud for the kind of music we creating for its sheer honesty and with emotions.
DJ Sheizwood says “Festive season has started, to enhance the mood we have two songs coming up. Looking forward to the positive response from the audience as they have always blessed me with their love”
“Sufi syed says I’m looking forward got love from audience and this is a platform for me to act and I hope people would love me as an artiste.