logo

शॉर्ट फिल्म पहलगाम का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर इंपा में हुआ।

logo
शॉर्ट फिल्म पहलगाम का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर इंपा में हुआ।

चर्चित शॉर्ट फिल्म “पहलगाम” का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर पिछले दिनों फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन इंपा अंधेरी  मुंबई में हुआ । पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत लेखक, निर्देशक राजेश ने हमले के दूसरे दिन ही फिल्म की कहानी लिखी और कहानी को काल्पनिक रूप देते हुए लेखक , निर्माता  , निर्देशक राजेश ने फिल्म के माध्यम से देश और समाज को बहुत ही अच्छा संदेश दिया है । यह फिल्म हर नौजवान हर तबके के लोगों को झकझोर कर रख देगी और सोचने पर मजबूर कर देगी । निर्देशक ने जानकारी दी कि फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी । आखिर मेहनत रंग लाई ।

वर्ल्ड प्रीमियर में बॉलीवुड और उद्योग जगत की नामी हस्तियां शामिल हुई । अशोक जैन ने राजेश जी के काम तारीफ की । फिल्म की स्टोरी , स्क्रीनप्ले , डायलॉग और निर्देशन सभी ने खूब सराहना की। अशोक जैन जी ने राजेश के साथ मिलकर आगे कई प्रोजेक्ट्स करने की बात कही है । बॉलीवुड और उद्योग जगत में मशहूर धनराज जी ने कहा कि मेरा और राजेश का 15 साल पुराना गहरा नाता है । राजेश बहुत ही ईमानदार और मेहनती इंसान है । उन्होंने टीम को शुभकामना दी । निर्देशक के बचपन के मित्र और बिजनेसमैन राजेश टावरी ने बताया कि यह बहुत ही जिद्दी है जो ठान लेता है वो करके रहता है । प्रोड्यूसर रवि अग्रवाल ने फिल्म के हीरो की तारीफ करते हुए कहा कि लड़का प्रॉमिसिंग है बहुत आगे जाएगा । साथ ही उन्होंने बैक ग्राउंड म्यूजिक की प्रशंसा की । टीवी सीरियल प्रोड्यूसर और 50 साल पुराने दादा साहब फालके अवॉर्ड के ऑर्गेनाइजर अशोक शेखर ने फिल्म की तारीफ करते हुए कि सही कहानी के साथ अच्छा मैसेज दिया गया है ।

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं पंकज मेहता , शिवानी रॉय , दीपक गुप्ता  ।  स्टोरी , स्क्रीनप्ले  डायलॉग , गीत , निर्माता निर्देशक राजेश ने लिखे हैं । म्यूजिक मीनू कुमारी , अमिताभ रंजन , एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश टावरी , कैमरामैन युनुस मिर्ज़ा , एडिटर रवि रोशन , बैकग्राउंड म्यूजिक , मिक्सिंग मनोज सिंह , क्रिएटिव हेड राजीव पाटिल , एसोसिएट डायरेक्टर प्रदीप पाटिल , एसोसिएट राइटर डॉ विभाष चन्द्र झा , असिस्टेंट डायरेक्टर अंकिता सिंह , मयंक स्पेशल थैंक्स अशोक जैन  विमल जैन ।

फिल्म यूट्यूब चैनल Valk Alone Creation पर रिलीज हो चुकी है । आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए राजेश ने बताया कि बहुत जल्द वो सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज शुरू करेंगे जिसमें एक बार फिर पंकज मेहता लीड रोल में होंगे ।

  

शॉर्ट फिल्म पहलगाम का भव्य वर्ल्ड प्रीमियर इंपा में हुआ।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’

logo
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’

भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपनी मनमोहक अदायगी से अदाकारा माही श्रीवास्तव करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वे अपने फैंस एवं आडियंस के बीच हमेशा बेस्ट से बेस्ट सांग्स लेकर हाजिर होती हैं, जिसे देखकर सबकी धड़कने तेज हो जाती हैं। इसी कड़ी में खूबसूरत अदाकारा माही श्रीवास्तव भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर गोल्डी यादव के साथ मिलकर संगीतप्रेमियों के मनोरंजन के लिए बहुत प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ लेकर आई हैं। इस लोकगीत में माही श्रीवास्तव अपनी दिलकश अदा से सबका दिल लुभा रही हैं। इस गाने को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाकर श्रोताओं के कानों मिसिरी से घोल रही है और अपनी सुरीली आवाज से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। यह लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव सिल्वर कलर का डिजाईनदार ब्लाउज और क्रीम व यलो कलर की साड़ी पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वह लोगों पर कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं।

इस सांग के वीडियो में माही श्रीवास्तव को शादीशुदा दिखाया गया है। वह अपने हुश्न पर बहुत नाज कर रही हैं और इतराते हुए अपनी साखियों से खुद की तारीफ करते हुए कहती हैं कि…

‘रानी लेखा राज करी घरवा प, देवरा दीवाना बा कजरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प, हम त सइयाँ के नचाईले इशरवा प…’

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘इस सांग सब्जेक्ट बहुत प्यारा है, जोकि फुल इंटरटेनिंग है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर का कला और संगीत प्रेमी होने की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त करती हूं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘जब अच्छा गाना गाने को मिलता है तो मन बहुत खुश हो जाता है। इस गाने को गाकर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कयामत ढा दिया है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, पीआरओ ब्रजेश मेहर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का धमाकेदार लोकगीत ‘सइयाँ के नचाईले’

Dr. Sandeep Marwah Conferred With Prestigious India–UK Excellency Award At Historic Oxford Union Society

logo
Dr. Sandeep Marwah Conferred With Prestigious India–UK Excellency Award At Historic Oxford Union Society

Oxford, United Kingdom – In a moment of profound pride and international recognition, Dr. Sandeep Marwah, Founder of Noida Film City, President of Marwah Studios, and Chancellor of AAFT University, was honoured with the esteemed India–UK Excellency Award at the legendary Oxford Union Society, one of the most revered intellectual forums in the world.

The award ceremony, hosted by the Indian Global Foundation under the leadership of Pt. Suresh Mishra, celebrated distinguished individuals who have made significant contributions to strengthening bilateral relations between India and the United Kingdom through excellence in education, culture, diplomacy, and global leadership.

Standing at the historic podium that has echoed the voices of global icons such as Albert Einstein, Sir Winston Churchill, Ronald Reagan, Queen Elizabeth II, Elton John, and Boris Johnson, Dr. Sandeep Marwah addressed the distinguished gathering with humility and conviction. “I am deeply honoured to receive the India–UK Excellency Award in this temple of thought leadership. This is not just a personal milestone, but a powerful reaffirmation of the role that culture, education, and creative diplomacy play in bridging nations,” said Dr. Marwah. “To be acknowledged in a venue where history has been repeatedly shaped is both a rare privilege and an unforgettable chapter in my journey of service to the global community.”

Pt. Suresh Mishra, speaking on behalf of the Indian Global Foundation, lauded Dr. Marwah’s extraordinary contributions: “Dr. Sandeep Marwah’s work in the field of media, education, and cultural diplomacy has been unparalleled. His relentless efforts in connecting India to over 200 countries through cultural forums, and creating global platforms for creative talent, make him a true ambassador of India’s soft power.”

Dr. Marwah’s visionary leadership has been instrumental in establishing over 100 Indo–Foreign Film and Cultural Forums, producing over 3,600 short films, and creating nine world records in media and creative arts. His commitment to international cooperation and youth empowerment continues to inspire change across borders.

The India–UK Excellency Award at Oxford not only honors a lifetime of impactful work but also symbolizes the growing partnership between India and the United Kingdom—driven by shared values, mutual respect, and a common vision for a more culturally united world.

Dr. Sandeep Marwah Conferred With Prestigious India–UK Excellency Award At Historic Oxford Union Society

Dr Krishna Chouhan Organized A Grand Event Of BOLLYWOOD ICONIC AWARD 2025

logo
Dr Krishna Chouhan Organized A Grand Event Of BOLLYWOOD ICONIC AWARD 2025

Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kannan, Kannan Arunachalam, BN Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Ritu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Representative of Bright Outdoor Media were present.

Dr Krishna Chouhan organized the “Bollywood Iconic Award 2025” in a grand manner at the Mayor Hall in Andheri West Mumbai where the honored guests started the program by lighting the lamp. On this occasion, Chief Guest Dheeraj Kumar, Deepak Parashar, Pratima Kannan, Kannan Arunachalam, BN Tiwari, Singer Deepa Narayan Jha, Singer Ritu Pathak, ACP Sanjay Patil, Dilip Sen, Producer Actor CD Shete, Rekha Rao, Abhishek Khanna, Representative of Bright Outdoor Media were present.

In this award ceremony presented by KCF, those personalities were honored who have established their unique identity in the film world. Many personalities were present in this award ceremony organized by Dr. Krishna Chouhan, among which these names are notable. Chief Guest Pratima Kannan,

ACP Sanjay Patil, Deepak Parashar, Rekha Rao, Dilip Sen, Abhishek Khanna, Singer Sagar Acharya, Singer Naresh etc.

On this occasion Shirin Farid, Kabina Maharajan, CD Shete, Sonu Srivastava, Deepak Desai, Ritu Pathak, Lyricist Vicky Nagar, Lyricist M Prakash, Choreographer Dilip Mistry, Producer Dilip Patel, Manoj Tiwari, Dinkar Kapoor, Jigna Seth, Bheru Jain, Photographer Dinesh Paresha

The birthday of South actor Jaiprabhu R. Lingayat was also celebrated by cutting a magnificent cake on the stage. After the immense success of season 6 of this award ceremony, Dr. Krishna Chouhan is now very excited.

Chief Guest Dheeraj Kumar called Dr Krishna Chouhan the Award King and congratulated him for organizing such an award show.

On this occasion, the poster of Deepak Desai’s Gujarati album “Chalo Ne Aapne Garbe” was launched, whose lyricist and producer are Deepak Desai, Singer Raju Tank, Dr. Pooja Shah. Kashish Khandelwal will be seen in this Garba song. This song is published in Deepak Desai’s book Yaado Ke Gubaare.

Let us tell you that Dr Krishna Chouhan has been working as a filmmaker in the film industry for the last two decades. Along with this, he is always ahead in social work. During the Covid period, he not only distributed ration to the needy but the biggest thing was that he also gifted the Bhagavad Gita to the people.

Like all his award ceremonies, in this ceremony too, along with the people associated with the film industry, Dr Krishna Chouhan honored many journalists, photographers.

Let us tell you that Dr Krishna Chouhan is also going to start shooting for his next horror thriller film ‘Aatma.com’ soon.  This film has music by famous music director Dilip Sen, many of whose songs have been recorded and he has also done the muhurat of his second film Daav.

It is worth mentioning that Dr. Krishna Chouhan is not only a successful Bollywood director, an active social worker but is also considered number one in terms of organizing award functions. One of his award functions gets over and he starts preparing for his next award function.

Dr Krishna Chouhan Organized A Grand Event Of BOLLYWOOD ICONIC AWARD 2025

એસએમટી ઈન્દુમતી વસંતલાલ શાહ ચેરિટેબલ ટ્રસ્ટ 2005થી શિક્ષણ અને સેવાકાર્યમાં સમર્પિત યાત્રા

logo
એસએમટી ઈન્દુમતી વસંતલાલ શાહ ચેરિટેબલ ટ્રસ્ટ 2005થી શિક્ષણ અને સેવાકાર્યમાં સમર્પિત યાત્રા

મુંબઈ/ચોટિલા: એસએમટી ઈન્દુમતી વસંતલાલ શાહ ચેરિટેબલ ટ્રસ્ટ, જેની સ્થાપના 2005માં થઈ હતી, આજે એક શાંત પરંતુ શક્તિશાળી સેવા સંસ્થા તરીકે ઓળખાય છે. ટ્રસ્ટની સ્થાપના શ્રી ઉમેશ વી. શાહ અને તેમના પત્ની શ્રીમતી સંધ્યા યુ. શાહ દ્વારા કરવામાં આવી હતી અને એ બંને જ આ ટ્રસ્ટના એકમાત્ર ટ્રસ્ટીઓ છે.

આ ટ્રસ્ટ છેલ્લા બે દાયકાથી ગુજરાત અને મહારાષ્ટ્રના પછાત વિસ્તારોમાં શિક્ષણ અને પશુસેવા ક્ષેત્રે અવિરત કાર્ય કરી રહ્યું છે.

વિદ્યાર્થીઓને શિક્ષણ માટે સાધન આપતી પહેલ

ટ્રસ્ટ દ્વારા દર વર્ષે જિલ્લા પંચાયતની શાળાઓમાં અભ્યાસ કરતા નબળા વર્ગના વિદ્યાર્થીઓને મફતમાં એજ્યુકેશન કીટ, ટી-શર્ટ અને કેપ આપવામાં આવે છે. આજે ટ્રસ્ટ મહારાષ્ટ્ર અને ગુજરાતની કુલ 25 શાળાઓમાં આ સેવા આપે છે.

આ પ્રયાસ દ્વારા શિક્ષણમાં પાછળ રહી જતાં વિદ્યાર્થીઓને પ્રોત્સાહન અને જરૂરી સાધનો મળતા રહે છે, જેથી તેઓ શાળામાં ગૌરવભેર અને ઉત્સાહથી ભણવાનું ચાલુ રાખે.

આજનું વિશેષ કાર્યક્રમઆશ્રમ શાળા, વસઈ (જિ. ઠાણે)

આજના રોજ, 29 જૂન 2025, ટ્રસ્ટ દ્વારા મહારાષ્ટ્રના વસઈ (જિલ્લો ઠાણે) ખાતે આવેલી આશ્રમ શાળા માં વિશેષ વિતરણ કાર્યક્રમ યોજવામાં આવ્યો. શાળાના 520 વિદ્યાર્થીઓને શૈક્ષણિક કિટ, ટી-શર્ટ અને કેપ આપવામાં આવ્યા. બાળકોના ચહેરા પર દેખાતી ખુશી અને ઉમંગ એ દિવસને યાદગાર બનાવી દીધો.

ચોટિલા ગૌશાળામાં ગૌસેવાની લાગણી

ટ્રસ્ટ દ્વારા ગુજરાતના ચોટિલા ખાતે એક ગૌશાળાનું સંચાલન પણ કરવામાં આવે છે. અહીં અનેક ગાયોની સંભાળ લેવામાં આવે છે. આ ગૌશાળા માત્ર આધ્યાત્મિક સ્થળ જ નહીં પણ જીવદયાના ભાવ અને સંસ્કૃતિને જાળવતી પવિત્ર જગ્યા છે.

વ્યક્તિગત આવક અને સમાજના સહયોગથી ચલાવાતો ટ્રસ્ટ

આ ટ્રસ્ટ કોઈપણ વ્યાપારી પ્રોત્સાહન વિના, માત્ર ટ્રસ્ટીઓની વ્યક્તિગત આવક અને સહૃદય દાનદાતાઓના સહયોગ વડે ચાલે છે. પૃથ્વી પર અસર કરવા માટે મંચ અથવા મિડીયા જરૂરી નથી – આ ટ્રસ્ટ એનું જીવંત ઉદાહરણ છે.

> “આ ટ્રસ્ટ મેં મારા માતા-પિતાની યાદમાં શરૂ કર્યું છે. અમારું લક્ષ્ય માત્ર એટલું છે કે સમાજને શક્ય તેટલું પાછું આપી શકીએ. બાળકોના ચહેરા પર જોવા મળતી સ્મિત એ અમારું સાચું ઈનામ છે.” – શ્રી ઉમેશ વી. શાહ, ટ્રસ્ટી

એસએમટી ઈન્દુમતી વસંતલાલ શાહ ચેરિટેબલ ટ્રસ્ટ એક એવું નામ છે જે નમ્રતા, સદભાવના અને સેવાની ભાવના સાથે આગળ વધી રહ્યું છે – અને દેખાવ વગર પણ સમાજમાં સાચો બદલાવ લાવી રહ્યું છે.

 

એસએમટી ઈન્દુમતી વસંતલાલ શાહ ચેરિટેબલ ટ્રસ્ટ 2005થી શિક્ષણ અને સેવાકાર્યમાં સમર્પિત યાત્રા

पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम

logo
पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और सुपरस्टार एक्ट्रेस मधु शर्मा के शानदार अभिनय से सजी ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ का जलवा दूसरे सप्ताह में भी कायम है। ये फ़िल्म लगातार दूसरे सप्ताह में भी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में प्रदर्शित की गई है। यानि कि इस फ़िल्म का जलवा वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहॉल में दूसरे सप्ताह में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है।

गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय हिन्द’ के बाद पवन सिंह, मधु शर्मा, निर्माता समीर आफताब और निर्देशक फिरोज खान की चौकड़ी ने एक बार फिर फ़िल्म ‘पॉवर स्टार’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पवन सिंह और मधु शर्मा की सुपरहिट जोड़ी में रिलीज हुई मारधाड़, नाच, गाना और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘पावर स्टार’ को लेकर आनंद मंदिर सिनेमा हॉल के ओनर आकाश दूबे ने काफी तारीफ किया है। उन्होंने आनंद मंदिर सिनेमा के फेसबुक पेज पर फिल्म के बारे में बहुत अच्छा रिव्यु लिखा है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म पावर स्टार रही है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘पावर स्टार’ का निर्माण मैड्ज मूवीज के बैनर तले किया गया है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब हैं। निर्देशन की कमान निर्देशक फिरोज खान ने संभाला है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और कहानी समीर आफ़ताब ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद जावेद अहमद ने लिखा है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, अभिषेक हैं। मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह, रक्षा गुप्ता, डिंपल सिंह और आस्था सिंह हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, प्रियांशु सिंह, सरगम आकाश हैं। गीतकार विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी, रोशन सिंह विश्वास, प्रिंस प्रियदर्शी हैं। फिल्म के डीओपी वासु हैं। एडीटर गुरजेंट सिंह, एक्शन मास्टर एस. मल्लेश और कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, प्रसून यादव, राहुल हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव व ब्रजेश मेहर हैं। कार्यकारी निर्माता मनोज रावले, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान और आर्ट डायरेक्टर शेरा हैं।

फिल्म की सफलता को लेकर के पवन सिंह ने कहा कि ‘दर्शक हमारे भगवान हैं और भगवान रूपी दर्शकों ने फ़िल्म को सुपरहिट किया है। इसके लिए मैं अपने सभी फैंस व चाहने वालों और सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।’

एक्ट्रेस मधु शर्मा ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जय हिंद के बाद हमारी चौकड़ी ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराया है। यह हम सबके लिए खुशी की बात है। हमारी और पवन सिंह की जोड़ी पसंद करने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू।’

फिल्म के निर्देशक फिरोज खान ने कहा कि ‘ फ़िल्म के प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब ने कमाल की फ़िल्म बनाई है। उन्होंने जो सोचा उसे मैंने स्क्रीन पर बखूबी उतरा है। फिल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’

पवन सिंह, मधु शर्मा की ‘पावर स्टार’ का जलवा सेकंड वीक में भी कायम

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes