7 दिसंबर को मुंबई – गुजरात में रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’
बिहार में शानदार कलेक्शन के बाद अब क्वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी, अभिनेता रोहित राज यादव व गुंजन पंत की फिल्म ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ 7 दिसंबर से मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी जानकारी खुद फिल्म के अभिनेता रोहित राज यादव ने दी। रोहित ने बताया कि जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर हर इंसान इश्क के दर्द में तड़पा है। कुछ इसी थीम पर आधारित है मेरी भोजपुरी फिल्म ‘इश्क बड़ा बेदर्दी है’, जिसे बिहार में दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरी इस फिल्म को मुंबई और गुजरात में भी लोग पसंद करेंगे।


उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी बेहद इंटरेस्टिंग और इंटरटेनिंग है। फिल्म में प्रेम की उस अवधारणा को आज के परिवेश में पेश किया गया है, जो राधा, मीरा और भगवान कृष्ण की था। यह यूथ को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म की कहानी प्रेम के उन अहसासों की अभिव्यक्ति है, जिसमें प्रेम भी है, तड़प भी है, इमोशन भी है, रूठना – मनाना भी है। साथ ही इश्क के दुश्मनों से जंग भी है। इसमें मैंने एक्शन के लिए काफी तैयारियां की थी। जिम में घंटों पसीने बहाये, ताकि कहानी के साथ न्याय हो सके। उसका नतीजा भी अच्छा आया और मैंने फिल्म को पूरी की। इसलिए पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जायें और फिल्म का मजा लें। इसमें रानी चटर्जी और गुंजन पंत के साथ मेरी केमेस्ट्री भी काफी खूबसूरत है। अब यह इस फिल्म वीकेंड सिनेमाघरों में होगी, तो इसे जरूर देखने जायें।
बता दें कि फिल्म ‘इश्क बड़ा बेदर्दी है’ की शूटिंग दमन, मुंबई, पटना और बिहटा के अलग– अलग खूबसूरत लोकेसंस पर की गई है। फिल्म के निर्माता बी एन यादव व शिवजी सिंह और निर्देशक राम यादव हैं। फिल्म के गाने का निर्देशन रंजय बाबला ने किया है। कहानी रामचंद्र सिंह ने लिखी है। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। राज प्रेमी, जनार्दन सिंह, सी पी भट्ट, राहुल श्रीवास्तव , पंकज मेहता, साहब लालधारी भी मुख्य भूमिका में है। एक्शन दिलीप यादव, कोरियोग्राफी संजय कोर्वे, डीओपी बबलू खान-लालजी बेलदार का है।
——–Sanjay Bhushan Patiyala
फिल्म ‘बिटिया, छठी माई के’ ट्रेलर रिलीज़,बदल रहा भोजपुरी सिनेमा
छठ महापर्व पूजा पर आधारित यश कुमार की फिल्म ‘बिटिया, छठी माई के’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें यश कुमार कई शेड में दिख रहे हैं या यूँ कहें की यश कुमार अब तक के सबसे बेहतरीन रोल में दिख रहें हैं । एक बार फिर यश कुमार के इस जलवे को देख पुरा फ़िल्म उद्योग स्तब्ध है और ट्रेलर देख ऐसा लगता है जैसे भोजपुरी सिनेउद्योग बदल रहा है। भोजपुरी सिनेमा के अन्य कमर्शियल फ़िल्मों से अलग ,द्वीअर्थी संवाद व आइटम सोंग से अलग अश्लीलता मुक्त,पारिवारिक फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहीम को आगे बढ़ाने वाली लगती है। बता दें कि छठ पूजा के थीम पर बनी अब तक की यह पहली फिल्म है, जिसमें यश कुमार,प्रीति सिंह और अंजना सिंह एक बार फिर से नजर आ रहे हैं। जबकि श्यामलि श्रीवास्तव फिल्म के ट्रेलर में छठ मईया की भूमिका में नजर आ रही हैं।
फिल्म ‘बिटिया, छठी माई के’ के ट्रेलर में यश कुमार एक ऐसे पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसका काफी सीधा-साधा गांव का एक निर्धन है। मगर उसकी ख्वाहिश एक बेटी की होती है और वह इसके लिए छठ मईया से मन्नत मांगता है। उसे बेटी मिलती भी है, वह उसकी परवरिश कैसे करता है और फिर जब बच्ची बड़ी हो जाती है, तब उसे किन – किन कठनाईयों का समाना करना पड़ता है। ये सब फिल्म में रोमांचक तरीके से देखने को मिल सकता है। ऐसा दावा है फिल्म के निर्देशक सुजीत वर्मा का, जो ‘बिटिया, छठी माई के’ के जरिये डायरेक्शन के क्षेत्र में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता दीपक साह और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं,जिन्होंने बिहार के महापर्व छठ पूजा को अपनी फिल्म से जोड़ कर लोगों तक एक संदेश पहुंचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘बिटिया, छठी माई के’ के बारे में अपने धुन के पक्के यश कुमार का कहना है कि इस फिल्म की कहानी पिता-पुत्री की संवेदनशील व मर्मस्पर्शी रिश्तों को दिल की गहराइयों तक छू लेने वाली कहानी पर बनाई गई है। इसमें मेरा किरदार बेहद सार्थक है और उसमें मैंने सेट पर भरपूर तरीके से जीया है। उन्होंने कहा कि पूर्वोतर भारत में छठ महापर्व अतिविशिष्ठ है। इसमें पूरा समाज इस महापर्व को बहुत ही हर्ष और आस्था से मनाता है, लेकिन आजतक इस विषय पर कोई फ़िल्म नहीं आ पायी थी। जिसे लेकर हम इस बार अपने दर्शकों के सामने हैं। मुझे लगता है कि यह फिल्म कई मायनों में अलग है, जो रिलीज के बाद दर्शकों को भी पता लग जायेगा। हमारी यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर रिलीज हो रही है।
बता दें कि फिल्म की कहानी यश कुमार व एस के चौहान की है। स्क्रीनप्ले व डायलॉग एस के चौहान ने लिखा है। पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं। संगीतकार धनंजय मिश्रा, अविनाश झा घुंघरू हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, आजाद सिंह व मुन्ना दूबे हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी, राम देवन है। कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं। फिल्म मुख्य कलाकार यश कुमार,अंजना सिंह, प्रीति सिंह,श्यामलि श्रीवास्तव,उधारी बाबू, बृजेश त्रिपाठी,अनूप अरोरा, अमित शुक्ला, बेबी अदिति मिश्रा, बेबी मन्नत शर्मा तथा राधे कुमार हैं।
——पी.आर.ओ (सर्वेश कश्यप)
समर सिंह की इश्क़ तो पागलपंथी है का उत्तर प्रदेश में धमाल
गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे लोकप्रिय गायक समर सिंह की बतौर हीरो पहली भोजपुरी फिल्म इश्क़ तो पागलपंथी है भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश में कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। केंद्रीय भूमिका में समर सिंह अपनी अभिनय कला से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में जब समर सिंह खल अभिनेता संतोष यादव पहलवान सहित पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रोमोशन के लिए आनंद मन्दिर, वाराणसी में दर्शकों के बीच गये तो फिल्म देखने आये दर्शकों ने उन्हें भरपूर प्यार, आशीर्वाद दिया। अथाह प्यार पाकर समर अति प्रसन्न हुए और सभी सिनेप्रेमियों को तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।


उल्लेखनीय है कि इंडियन म्यूजिक के बैनर तले निर्मित की गई इस फ़िल्म के निर्माता धर्मेन्द्र त्रिपाठी (अविनाश) हैं। निर्देशक अविनाश त्रिपाठी हैं। सह निर्माता राधेश्याम तिवारी हैं। वाराणसी के आनंद मंदिर सिनेमाहाल सहित बहुत से सिनेमाघरों में यह फ़िल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। नायक समर सिंह और नायिका दीक्षा सिंह की रोमांटिक जोड़ी खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के लेखक अविनाश, प्रीतम हैं। गीतकार व संगीतकार आर. एस. प्रीतम हैं। कार्यकारी निर्माता व डीओपी ज्ञान यादव हैं। नृत्य जितेन्द्र तिवारी, मारधाड़ हीरालाल यादव, संकलन विनोद चौरसिया का है। मुख्य कलाकार समर सिंह, दीक्षा सिंह, रश्मि शर्मा, संतोष पहलवान, साहेब सिंह लालधारी, आर एस प्रीतम, दीपक सिंह आदि हैं।
————Ramchandra Yadav(PRO)
मिथिला टाकीज की मेरी जंग में पलक तिवारी
भोजपुरी सिनेमा की बेबी डॉल कही जाने वाली अदाकारा पलक तिवारी मिथिला टाकीज के बैनर तले बन रही सुपरस्टार खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म मेरी जंग में विशिष्ट भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी अलग ताजगी है। फिल्म के कई दृश्य में खेसारीलाल यादव और पलक तिवारी का लाजवाब अदाकारी दर्शकों का खूब आनंदित करेगा। इस फिल्म में काम करके पलक बहुत खुश हैं। मिथिला टाकीज और फिल्म टीम की वे काफी सराहना करती हैं।


फिल्म मेरी जंग के निर्माता मनोज चौधरी हैं। निर्देशक राजू सिंह हैं। छायांकन आर आर प्रिंस का है। उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म मेरी जंग अलावा हिंदी फिल्म माँ पूर्णागिरि है, जिसे आदिशक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित किया है। पलक तिवारी ने अब तक भोजपुरी फिल्म फूल और कांटे, जानम, रंग आदि में अपने अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेरा है। उन्हें फिल्म मेरी जंग और माँ पूर्णागिरि से काफी उम्मीद है।
————Ramchandra Yadav(PRO)
कहर को मिली अच्छी ओपनिंग इंडिया और बांग्ला देश के बीच क्रिकेट मैच होने के बावजूद भी
बहुप्रतीक्षित सिनेस्टार गौरव झा स्टारर भोजपुरी फिल्म कहर का भव्य प्रदर्शन 28 सितम्बर से बिहार , झारखण्ड में किया है, जिसे बहुत अच्छी ओपनिंग मिली है। इंडिया और बांग्ला देश के बीच मैच होने के बावजूद भी कहर को धमाकेदार ओपनिंग मिलना बहुत ही खुशी की बात है। कहर की बंपर ओपनिंग ओपनिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अच्छी कहानी व बेहतरीन अदाकारी, फुल इंटरटेनमेंट पैकेज वाली दर्शकों की पहली पसंद बन जाती है। बात करें कहर की तो यह एक भोजपुरी दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनिंग फिल्म है। यह मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें जबरदस्त ऐक्शन, हार्ट टचिंग रोमांस, फैमिली इमोशन, फुल ऑन कॉमेडी, हाईस्पीच ड्रामा और पावरफुल डॉयलॉग्स है, सिनेप्रेमियों को अपने तरफ खींच रही है। बिहार और झारखण्ड के दर्शकों का कहना है कि कहर पूरी तरह से मनोरंजन पूर्ण और फुल पैसा वसूल फिल्म है।


उल्लेखनीय है कि नाथ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई हैरतअंगेज, रोमांच, मारधाड़, रोमांस एवं हास्य से भरपूर यह फिल्म कहर दर्शकों का खुब मनोरंजन कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी एंटरटेन ने यू ट्यूब पर लांच किया था, जिसे पहले ही काफी सराहा जा चुका है। कहर का ट्रेलर देखकर ही पता चल गया था कि है कि यह एक दम ही अलग तरह की फिल्म बनी है। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। फिल्म के निर्माता अवधेश सिंह तथा निर्देशक राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आनन्द डी गहतराज हैं।
कथा पठकथा सुनील उपाध्याय एवं संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। संगीतकार छोटेबाबा तथा गीतकार राजेश मिश्रा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर, मुन्ना दूबे हैं। छायांकन नरेन्द्र पटेल, मारधाड़ बाजी, नृत्य प्रेम गोपी, संकलन अजय चौहान, पब्लिसिटी डिज़ाइन हरिओम राय का है। मुख्य भूमिका में गौरव झा, मोनालिसा, आँचल सोनी, संजय पांडेय, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज टाईगर, राम मिश्रा, गोपाल राय, सोनिया मिश्रा, काव्या सिंह, अवधेश सिंह आदि सहित मेहमान कलाकार गुंजन पंत हैं।
Ramchandra Yadav (PRO)
संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बलमा डेरिंगबाज का ट्रेलर हुआ रिलीज
मनोरंजन ही नहीं, भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच में परिवर्तन लाने हेतु निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज का ट्रेलर म्यूजिक कंपनी नव भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सिनेप्रेमियों के फुल इंटरटेनमेंट के लिए निर्मित की गई एस एस सिने वर्ल्ड के बैनर की भोजपुरी फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ बेजोड़ कहानी वाली फिल्म है, जो दर्शकों को बहुत प्रभावित करने वाली होगी। फिल्म बलमा डेरिंगबाज़ का निर्माण तकनीकी रूप से बड़े पैमाने पर की गयी है। यह फिल्म एक्शन, इमोशनल, ट्रेजडी, कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है।

इस फ़िल्म की निर्मात्री सोनालिका कुमारी व निर्माता शरद पाटिल हैं। लेखक व निर्देशक जावेद हाशमी हैं। संगीतकार के. रत्नेश मिश्रा तथा गीतकार आज़ाद सिंह, अमिताभ रंजन, धनंजय भट्ट व श्याम देहाती हैं। छायांकन साहिल जे. अंसारी का है। नृत्य संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ प्रदीप खड़का, संकलन सुमित सिंह का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव – सर्वेश कश्यप हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार शुभम तिवारी, सोनालिका कुमारी, अयाज़ खान, बालेश्वर सिंह, पंकज चंद्रा, बबलू खान, आरती भार्गवा, नीलम सिंह, परवेज़ हाशमी, स्वीटी सिंह, अमियकर प्रकाश ठाकुर, जावेद हाशमी, मोहम्मद अली, संजय सिंह, पवन कुमार, श्वेता तिवारी, दिव्या शर्मा, बेबी सिंह आदि हैं तथा आइटम सांग त्रिशा खान ने किया है।
—-Ramchandra Yadav(PRO)
खेसारीलाल यादव की नागदेव का सेकंड लुक लांच
यश एंड राज एंटरटेनमेंट एवं खेसारी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत नीलाभ तिवारी फिल्म्स की भोजपुरी फिल्म नागदेव का सेकंड लुक सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी एंटर 10 द्वारा लांच किया गया है। यह एक यूनिक पोस्टर डिज़ाइन बनाया गया है, जिसमें आकर्षण के साथ तिलिस्म का नज़ारा भी है। नागदेव के वेष-भूषा में खेसारीलाल यादव बेहद आकर्षक लग रहे हैं। दर्शकों के लिए बहुत ही रोमांचक फ़िल्म बनाई गई है। रोमांच और तिलिस्म का हैरतअंगेज मिश्रण भी है। खेसारीलाल यादव का किरदार बहुत ही अलग है, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक होगा। इस फ़िल्म में बीएफएक्स का प्रयोग बहुत बारीकी से किया गया है। सिनेमाघरों में फ़िल्म देखते समय दर्शक दाँतों तले उंगली दबा लेंगे। फ़िल्म के निर्माता नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ व रमेश सिंह हैं। निर्देशक देव पांडेय हैं।

लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, श्याम देहाती हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य कानू मुखर्जी व रिक्की गुप्ता, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन गुरजंट सिंह, कला अंजनी तिवारी का है। मुख्य कलाकार खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, प्रिया शर्मा, संजय महानंद, समर्थ चतुर्वेदी, अनूप अरोरा, माया यादव, रीतू पांडेय, रोहित सिंह मटरू, जे नीलम, विक्की सिंह, दिव्या शर्मा, वर्षा शर्मा, सुनील पांडेय आदि हैं।
——–Ramchandra Yadav (PRO)
बॉर्डर के सेट से पहला फ़ोटो आउट , बुर्के में दिखी आम्रपाली
छह दर्जन सितारों से सजी भोजपुरी की पहली फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पचास दिन की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग नवरात्र के पहले दिन समाप्त हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म की समाप्ति के तुरंत बाद ही उनकी अगली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग भी शुरू हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता प्रवेश लाल व लेखक निर्देशक सन्तोष मिश्रा की बॉर्डर के सेट से फ़ोटो डालने की मनाही सभी कलाकारों को थी जिसके कारण शूटिंग के दौरान कोई भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर नजर नही आया । इस वजह से जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के फैन्स तरह तरह की अटकलें लगाने पर मजबूर थे ।

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निर्माता प्रवेश लाल यादव ने शूटिंग के बाद सेट पर निकाले गए कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया । दिलचस्प बात तो यह है कि इन फ़ोटो से यह खुलासा हो गया कि यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं । फ़िल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी । सोशल मीडिया पर जारी फ़ोटो में निर्देशक संतोष मिश्रा की बढ़ी हुई अस्त व्यस्त सफेद दाढ़ी भी उनकी व्यस्तता को उजागर करती है । जुबली स्टार निरहुआ बॉर्डर में किस तरह की भूमिका में है , इस फ़ोटो से पता नही चलता है । आपको बता दें कि बॉर्डर भोजपुरी फ़िल्म जगत की ना सिर्फ सबसे महंगी फ़िल्म होगी बल्कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो की भरमार भी इस फ़िल्म में है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद ही निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है । दोनों ही फिल्मो में जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दोनों ही फिल्मो के प्रचारक हैं उदय भगत ।
बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज होगी ।
रानी–आकाश-अंजाना सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग
क्वीन आफ भोजपुरी रानी चटर्जी और सदाबहार अभिनेता कुणाल सिंह के बेटे आकाश सिंह,अंजाना सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ की शूटिंग हुई । अब यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार है, मगर रानी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं और कहती हैं ‘चोर मचाये शोर’ में बहुत मजा आने वाला है। इसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस का जबरदस्त तरका लोगों को मिलेगा। यह एक दम अलग जोनर की फिल्म है। ऐसी फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री में कम ही बनती है।
वहीं आकाश सिंह ने कहा कि रानी चटर्जी ,अंजाना सिंह के साथ काम करके बहुत मजा आया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। वे साफ दिल इंसान हैं। सेट पर उनके इंवाल्वमेंट को देखकर मैं दंग रह गया। फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में हमारी केमेस्ट्री कमाल की है, जो लोगों को पसंद भी आयेगी। फिल्म कई लव सीन भी शूट किये गए हैं,जिसके लिए मैं शुरू में नर्वस था। मगर उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया, जिससे मैं यह कर सका। मैं बस फिल्म को लेकर इतना ही कहना चाहूंगा कि फिल्म काफी अच्छी बनी है। दर्शक उसे जरूर देखें।


बता दें कि रानी चटर्जी आकाश के पिता यानी कुणाल सिंह के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं ,बहरहाल फिल्म की शूटिंग मुंबई मे हो रही है बता दें कि फिल्म ‘चोर मचाये शोर’ में रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह, अंजना सिंह,अवधेश मिश्रा ,मनोज टाईगर ,समीर आदि भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
—-Sanjay Bhushan Patiayala(PRO)
होली में बॉक्स ऑफिस पर घमासान
इस साल होली के अवसर पर यानी दो मार्च को भोजपुरी की तीन तीन फिल्मे बॉक्स आफिस पर दस्तक दे रही है । पूर्वांचल टॉकीज की सौगंध जहां सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी , वहीं ड्रीम कैचर प्रोडक्शन की सुनो ससुर जी बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज होगी । इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल की ग़दर 2 सिर्फ बिहार और झारखंड में रिलीज होगी । भोजपुरी की सबसे बड़ी टेरिटरी बिहार में तीन तीन फिल्मो के रिलीज होने का खामियाजा कुछ ना कुछ तीनो ही फिल्मो को उठाना पड़ेगा । भोजपुरी के चर्चित पी आर ओ उदय भगत इन तीनो ही फिल्मो के पी आर ओ हैं । उन्होंने बताया कि होली पर फिल्मो को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिलती है इसीलिए निर्माताओं की इच्छा रहती है कि इस मौके पर उनकी फिल्मे रिलीज हो । उन्होंने बताया कि तीनों ही फिल्मो को अच्छी ओपनिंग मिलना तय है ।
सौगंध
पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की फ़िल्म सौगंध होली के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि बिहार झारखण्ड , यू पी दिल्ली , मुम्बई गुजरात के अलावा फिल्म नेपाल में भी होली के अवसर पर ही रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकार और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा ।
ग़दर 2

इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी व इंडिया ई कॉमर्स द्वारा प्रस्तुत निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी की ग़दर 2 होली के अवसर पर बिहार और झारखंड में रिलीज हो रही है । इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , किशन राय , माही खान , निशा दुबे, पायल पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास , भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही आदि मुख्य भूमिका में हैं । ग़दर 2 के सह निर्माता है सतीश सिंह व सुनील मौर्या । लेखक है सुरेंद्र मिश्रा , फ़िल्म में संगीत निर्देशन का जिम्मा उठाया है ख़ुद निर्देशक रमाकांत प्रसाद ने । ग़दर 2 के लाईन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी और प्रचारक हैं उदय भगत ।
सुनो ससुर जी

ड्रीम कैचर प्रोडक्शन इन असोसिएशन विथ आर. के. जी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सुनो ससुरजी होली के अवसर पर बिहार झारखंड के अलावा मुम्बई और गुजरात मे भी रिलीज हो रही है । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को जहां प्रवीण कुमार रिलीज करेंगे वहीं मुम्बई में इसे पप्पू राजेश द्वारा रिलीज किया जा रहा है । निर्माता शनाया मकानी और इकबाल मकानी की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सुब्बा राव । एसोसिएट निर्माता राजकुमार जैन है। सुनो ससुर जी मे ऋषभ कश्यप गोलू , ऋचा दीक्षित , अवधेश मिश्रा, हैरी जोश, कीरण यादव , तेज बहादुर , सुरेंद्र मिश्रा, मेहनाज श्रॉफ, विजय आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे । फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत व रंजन सिन्हा, मार्केटिंग हेड विजय यादव, और डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है। ————–Uday Bhagat (PRO)