logo
Currently Browsing: Hindi News

जैकी श्रॉफ ,पूनम ढिल्लों ,गोविन्द निहलानी ,विजेता श्रीवास्तव ,जे पी दत्ता ,कॉर्पोरेटर ज्योत्सना दिघे आदेश श्रीवास्तव चौक के उद्घाटन के लिए अँधेरी आये।

logo
जैकी श्रॉफ ,पूनम ढिल्लों ,गोविन्द निहलानी ,विजेता श्रीवास्तव ,जे पी दत्ता ,कॉर्पोरेटर ज्योत्सना दिघे आदेश श्रीवास्तव चौक के उद्घाटन के लिए अँधेरी आये।

विजेता श्रीवास्तव ने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के जन्मदिन के दिन उनके नाम का चौक उद्घाटन का आयोजन किया जिसके लिए जैकी श्रॉफ ,पूनम ढिल्लों ,जे पी दत्ता ,गोविन्द निहलानी ,कॉर्पोरेटर ज्योत्स्ना दिघे ,एकता जैन ,हर्षवर्धन जोशी ,श्री राजपूत ,यश पंडित ,स्वेता पंडित ,भावना सोमैया अँधेरी के लोखंडवाला बैक रोड पे आये।

jackishrof-poonam-3 jackishrof-poonam-1

jackishrof-poonam-4jackishrof-poonam-10 jackishrof-poonam-9 jackishrof-poonam-6

jackishrof-poonam-8 jackishrof-poonam-7

 

“त्रिदेव “का फर्स्ट लुक आउट

logo
“त्रिदेव “का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने निर्माता और निर्देशक अरविन्द चौबे की होम प्रोडक्शन प्रियान्सी मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म” त्रिदेव “का फर्स्ट लूक हाल में ही जारी किया गया है ।इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा संगीत ओम झा गीत आज़ाद सिंह,श्याम देहाती,आर आर पंकज का है इस फ़िल्म में भोजपुरी के तीन योद्धा एक साथ रुपहले पर्दे पर दिखेगें जिसमे सुपरस्टार पवन सिंह,युवा दिलो की धड़कन अरविन्द अकेला कल्लू, गोलुवा और इन तीनो  अभिनेताओ की अभिनेत्री अक्षरा सिंह,नेहा श्री,इनु श्री की जबरदस्त जोड़ी दिखेगी।

tridev

फ़िल्म की कहानी के बारे में बात की जाय तो ये कहानी सभी फिल्मो से अलग है ये फ़िल्म अपने टाईटल के अनुसार पूरी तरह से फिल्माया जा रहा है।एक से बढ़कर एक  कंप्रिय गीत भी दर्शको के दिमाग में रख कर बनाया गया है।  जिसे दर्शक अपना दिलो और दिमाग में बैठा लेगे।इस फ़िल्म के प्रचार प्रसार का कमान थामा है प्रचारक सोनू निगम ने।त्रिदेव का प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।फिल्म का फ़िलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

बाबुल सुप्रियो के शादी में ब्राईट के योगेश लखानी कई संगीत से जुड़े लोगों और नेताओं से दिल्ली में मिले।

logo
बाबुल सुप्रियो के शादी में ब्राईट के योगेश लखानी कई संगीत से जुड़े लोगों और नेताओं से दिल्ली में मिले।

ब्राईट आउटडोर के मालिक योगेश लखानी दिल्ली में गायक नेता बाबुल सुप्रियो के शादी में गए जहाँ वो संगीत से जुड़े सभी लोगों से मिलें।

babul supriya (3) babul supriya (2)

babul supriya babul supriya (1)

 

३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है

logo
३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है

३ दिग्गज कलाकार अनूप जलोटा, पंकज उधास एवं तलत अजीज जिनकी दोस्ती अपने आप में एक मीसाल है कयोंकि एक ही क्षेऋ में काम कर रहे उन तीनों की ३७ साल पुरानी दोस्ती आजतक कायम है । इन तीनों को तथास्तु क्रिएशनस फ्रेंडशिप डे पर एक साथ मंच पर ले आए और तीनों ने भी अपनी दोस्ती निभाते हुए अपनी कला की प्रस्तुतीकरण का उदाहरण पूरा करते हुए एक से एक ग़ज़ल सुनाकर लोगों को सराबोर कर दिया । तीनों कलाकारों ने क़रीब ४५ मिनट की प्रस्तुती प्रस्तुत की और अंत में क़रीब ३० मिनट एक साथ गाते हुए लोगों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया.

3 Digaz (5)  3 Digaz (4)

3 Digaz (2) 3 Digaz (3)

“दिल है कि मानता नही “2 सितम्बर से सिनेमाघरो में

logo
“दिल है कि मानता नही “2 सितम्बर से सिनेमाघरो में

बालाजी फिल्म इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी के सबसे चर्चा में आने वाली फिल्म “दिल है कि मानता नही”का प्रदर्शन 2 सितम्बर से सम्पूर्ण बिहार किया जायेगा।इस फिल्म के निर्माता विजय पंडित और निर्देशक अजय कुमार झा है जबकि लेखक अरविन्द तिवारी,गीत प्यारे लाल यादव,अरविन्द तिवारी तथा संगीत ओम झा का है।फिल्म में भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार राकेश मिश्रा,विराज भट्ट,तनुश्री,अंजना सिंह,संजय पांडेय, प्रेम दुबे ,समर्थ चतुर्बेदी की मुख्य भूमिकाएं है।वही फिल्म के निर्माता विजय पंडित के अनुसार फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।भोजपुरी की पहली यह फिल्म है जिसमे अश्लीलता का कोई नाम निशान तक नही है।फिल्म में चार राज्य का मुख्य भाषा उपयोग किया गया है।जिसमे भोजपुरी,पंजाबी,बंगाली,मराठी है।इस फिल्म को लेके जुड़े सभी लोग काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।”दिल है कि मानता नही” के प्रचारक सोनू निगम है।Dil Hai ki - 6 Sheet - New 2

रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना

logo
रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना

रानी दिलवर जानी में अंजना सिंह और शुभि शर्मा पर अरवी गाना ।।   भोजपुरी फिल्में क्रमागत रूप में तरक्की पर हैं। अब भोजपुरी फिल्में बॉलीवुड नहीं ,सरहद पार अरवी फिल्म उधोग की तरफ भी देख रही हैं। कम स कम राजेश सिंह उर्फ राजू भाई की फिल्म ” रानी दिलवर जानी “के लोकेशन पर तो नज़ारा यही था । फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म का अंतिम (दसवां) गीत- ओ आला आला…. का फिल्मांकन तो यही बता रहा था । अवधेश मिश्रा की महफ़िल में अंजना सिंह और शुभि शर्मा जलवानशीं थी और नकाब में अरवी गाने पर थिरक रही थी । अवधेश मिश्रा के साथ छोटे उस्ताद के.के. गोस्वामी भी अपने रंग में थे । पूरी रात यह नजारा चलता रहा और इस तरह पूरी हुई “रानी दिलवर जानी” की सम्पूर्ण शूटिंग।

ranidilbar (3) ranidilbar (1)

ranidilbar ranidilbar (4)

श्रीनाथ जी प्रोडक्शन की इस फिल्म के निर्देशक बाली है। लेखक शकील व राजेश सिंह ,गीत श्याम देहाती नृत्य बाली, एक्शन दिलीप यादव , छायांकन जहाँगीर व संपादन गोविन्द दुबे का है । इस फिल्म के मुख्य कलाकार है-रानी चटर्जी, पाखी हेगड़े, मोनालिसा , अंजना सिंह,शुभि शर्मा, सिमा सिंह ,अर्चना सिंह,विराज भट, कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा , के.के.गोस्वामी, दीपक भाटिया, श्याम देहाती, जमाल खान ,जस्सी, अनिल यादव, एजाज खान, इत्यादि हैं । जबकि प्रचार- प्रसार का ज़िमेदारी अखिलेश सिंह को दिया गया है ।बरसात बाद निर्माता राजेश सिंह की यह मनोरंजक फिल्म एक साथ सर्वत्र प्रदर्शित होगी।

दिल साला सनकी फिल्म के नायक योगेश कुमार टी वार्ड मुम्बई के डांस कम्पटीशन जज करने गए।

logo
दिल साला सनकी फिल्म के नायक योगेश कुमार टी वार्ड मुम्बई के डांस कम्पटीशन जज करने गए।

योगेश कुमार जो पेशे से एक डॉक्टर हैं ,ब्लैक बेल्ट कराटे विजेता हैं ,अब वो हिंदी फिल्म दिल साला सनकी में नज़र आएंगे। इस फिल्म का प्रचार करने वो सभी कॉलेज और स्कूल में जज बनकर जा रहे हैं। फिल्म ९ सितम्बर को रिलीज़ होगी पुरे विश्व में। फिल्म में योगेश के अलावा जिमी शेरगिल ,मदालसा शर्मा ,शक्ति कपूर और हृषिता भट्ट हैं। इंडिपेंडेंस डे के दिन योगेश टी वार्ड के बच्चों के डांस कम्पटीशन को जज करने गए जहाँ योगेश ने विजेताओं को ट्रॉफी दी।

dil-sala-sanki (2) dil-sala-sanki

अरमान मलिक का गाया नया गाना ओ रे पिया जिसका संगीत डी जे शेज़वुड ने दिया है वो धमाल मचा रहा है।

logo
अरमान मलिक का गाया नया गाना ओ रे पिया जिसका संगीत डी जे शेज़वुड ने दिया है वो धमाल मचा रहा है।

अरमान मलिक का गाया नया गाना ओ रे पिया जिसका संगीत डी जे शेज़वुड ने दिया है वो धमाल मचा रहा है।

संगीतकार डी जे शेज़वुड ने अरमान मलिक के साथ ओ रे पिया गीत रिकॉर्ड किया फिल्म एक कहानी जुली की के लिए। इस गीत को सभी पसंद कर रहे हैं जिसे लिखा है तौफ़ीक़ पल्लवी ने। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है और ये फिल्म ९ सितम्बर को रिलीज़ होगी।

arman malik

अरबाज़ खान,ब्रूना अब्दुल्लाह,विजय पाटकर ,अनवर खान ,अली उनवाला और अयूब खान ये तो टू मच हो गया के ट्रेलर लांच पे आये।

logo
अरबाज़ खान,ब्रूना अब्दुल्लाह,विजय पाटकर ,अनवर खान ,अली उनवाला और अयूब खान ये तो टू मच हो गया के ट्रेलर लांच पे आये।

अली उनवाला ने अपनी फिल्म ये तो टू मच हो गया का नया ट्रेलर अँधेरी के फन रिपब्लिक सिनेपोलिस में लांच किया जहाँ अरबाज़ खान ,ब्रूना अब्दुल्लाह,विजय पाटकर,इ ४ यू के अयूब खान आये। फिल्म के पहले ट्रेलर को १९ लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा इसलिए अली ने दूसरा ट्रेलर लांच करने का फैसला किया। अरबाज़ खान इस इवेंट के लिए खास हैदराबाद से आये वहीँ पूजा चोपड़ा वायरल फीवर के वजह से नहीं आ पायीं। अरबाज़ ने अपने रोल के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म को बनाया है एम ए एंटरटेनमेंट और ट्रिनिटी फिल्म्स के बैनर तले। बादशाह खान ने फिल्म प्रेजेंट किया है। अली और मुदार उनवाला फिल्म के निर्माता हैं ,टी निलय पांडे सह निर्माता हैं ,अनवर खान निर्देशक हैं और राजीव श्रीवास्तव कैमरामैन हैं। फिल्म २ सितम्बर को रिलीज़ होगी। अरबाज़ खान के अलावा जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह ,मुरली शर्मा ,ज़रीना वहाब अन्य कलाकार हैं फिल्म में।इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब खान इस फिल्म  को रिलीज़ कर रहे हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है।

arbaz-khan (1) arbaz-khan (6)

arbaz-khan (7) arbaz-khan (10)

arbaz-khan (9) arbaz-khan (11)

लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने आँखें २ फिल्म के महूरत के लिए अमिताभ बच्चन ,अरशद वारसी और मीत ब्रदर्स के स्पेशल टक्सिडो बनाये।

logo
लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने आँखें २ फिल्म के महूरत के लिए अमिताभ बच्चन ,अरशद वारसी और मीत ब्रदर्स के स्पेशल टक्सिडो बनाये।

जानेमाने ब्रैंड लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने अनीस बज़्मी की फिल्म आँखे २ के महूरत पर विंटर कलेक्शन लांच किया अपनी मॉडल्स के साथ। ये महूरत गोरेगांव के फिल्मसिटी में हुआ था। इस महूरत के लिए रियाज़ और रेशमा ने  अमिताभ बच्चन ,अरशद वारसी और मीत ब्रदर्स के स्पेशल टक्सिडो बनाये।विंटर कलेक्शन शो को कोरियोग्राफ किया था राहुल देव शेट्टी ने।

libas (1) libas (4)

libaslibas (3)

 

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes