logo
Currently Browsing: Hindi News

संगीता तिवारी के बर्थडे पार्टी में फ़िल्मी सितारों का ठुमका !

logo
संगीता तिवारी के बर्थडे पार्टी में फ़िल्मी सितारों का ठुमका !

भोजपुरी फ़िल्मी की डायनामिक हीरोइन संगीता तिवारी के बर्थडे पार्टी में फ़िल्मी सितारों ने खूब लगाया ठुमका ! दर्जनों फिल्मो में अपने अभिनय और नृत्य के दम पर दर्शको को झूमने पर मज़बूर करने वाली हीरोइन का बर्थडे पार्टी आज मुम्बई में बहुत धूम धाम से मनाया गया ! इस औसर पर भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मो पर अपने नृत्य से सब का मन मोह लिया ! काफी तादाद में मीडिया कर्मीयौ ने इस इवेन्ट को कवरेज किया ! इस औसर पर फिल्म जगत के काफी लोगो नेसंगीता तिवारी को सुभकामनाये दी ! जैसे रवि किशन,विनय आनंद ,पाखी हेगड़े,गुंजन पन्त,अंजना सिंह,स्वीटी छाबड़ा,लवी रोहतगी,संजय भूषण पटियाला,अशोक मेहता,सभा वर्मा,मेघना पटेल,बादशाह,पप्पू खन्ना,अमरीश सिंह,इंद्राणी शर्मा,जे.नीलम,शंकर अरोरा,जावेद,दीपक तिवारी,सागर वर्मा ,आदि !

sangeeta tiwari (3) sangeeta tiwari (1)

sangeeta tiwari sangeeta tiwari (2)

भूपेंद्र विजय सिंह ने की 15 अगस्त के शुभ अवसर पर फिल्म” जय श्री राम “की घोषणा

logo
भूपेंद्र विजय सिंह ने की 15 अगस्त के शुभ अवसर पर फिल्म” जय श्री राम “की घोषणा

भोजपुरी फिल्मों के जाने माने दबंग और डायनेमिक निर्माता भूपेंद्र विजय  सिंह व् बबलू एम गुप्ता ” गदर “के आपार  सफलता के बाद  अपने बैनर राजपूत फिल्म फैक्ट्री कृत के तहत अब एक और बड़ी  फिल्म ” जय श्री राम” को निर्माण कर रहे है। इस फिल्म  की घोषणा इस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया गया है।इस फिल्म के मुख्य अभिनेता है भोजपुरी फिल्मों के सबसे स्मार्ट व् फिट अभिनेता विक्रांत सिंह और वही उनके साथ अभीनेत्री भोजपुरी फिल्मों के हॉट अदाकारा मोनालिसा और बेबी डॉल के नाम से प्रसिद्ध नेहा सिंह है।अन्य कलाकारों यंग खलअभिनेता  राजू सिंह माही,गोपाल राय,बंदनी मिश्रा,धामा वर्मा,राजेश निकुंभ,लोटा तिवारी,सुजीत भट्ट,प्रेम प्रधान,उलाश कूदवा,सुनीता सिंह,मनीष कुमार आदि सामिल है।जबकि इस फिल्म के निर्देशक है जानेमाने निर्देशक रमाकांत प्रसाद ,लेखक व् संवाद वीरू ठाकुर ,संगीत ओम झा,कैमरा श्यामल चक्रवरती, एक्शन हिरा यादव व् प्रचारक सोनू निगम है।उलेखनीय यह है कि कुछ दिन पहले विक्रांत अपने जन्मदिन कर यह खुलासा किया था कि उनके बड़े  भाई भूपेंद्र विजय सिंह  उन्हें हिफ्ट के तौर पे फिल्म “जय श्री राम ” दी है।वही निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह कहते है कि मैं विक्रांत को अपना चहेता  भाई मानता हूँ।और जय श्री राम एक बेहतरीन फिल्म होगी।मुझे उम्मीद है मेरे सभी फिल्मो के तरह ये फिल्म हिट होगी।”जयश्री राम” की शूटिंग अक्टूबर माह में अमेठी के प्रसिद्ध सूर्या फार्म हाउस में किया जायेगा।

Bhupendra Singh

अनमोल बा सईंया के प्यार का मुहूर्त ।

logo
अनमोल बा सईंया के प्यार का मुहूर्त ।

राधेमोहन फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म बलमजी झूट ना बोली के उत्तर प्रदेश में अपार सफलता के बाद एक और फिल्म की शुभारम्भ कर दी गई है । “अनमोल बा सईंया के प्यार” निर्माता  रामकेश यादव तथा निर्देशक अखिलेश कुमार  उपाध्याय उर्फ़ राजू बाबा हैं। जबकि लेखिका अनामिका पाण्डेय हैं। यह फिल्म एक परिवारिक एवं पति पत्नी के अनमोल  रिस्तों की व्याख्या बतायेगी ,फिल्म की शुटिंग बहुत जल्द उत्तर प्रदेश की भिन्न लोकेशनो पर की जाएगी ।बाकी तकनिसियन एवं कलाकार का चयन जारी हैं।

anmol Ba

धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर के टीवी शो यारो का टशन की धमाकेदार शुरुआत सब टीवी पर।

logo
धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर के टीवी शो यारो का टशन की धमाकेदार शुरुआत सब टीवी पर।

क्रिएटिव आई लिमिटेड की नयी सीरियल यारों का टशन २६ जुलाई से शुरू हुआ सब टीवी पर।  इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर। सह निर्माता हैं सुनील गुप्ता। इस सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे आयेगा। इस सीरियल में राकेश बेदी ,अनिरुद्ध दवे ,मालिनी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  शो की टी आर पी १. १ अर्बन टी वी आर ओपनिंग डे पर शुरू हुई।  धीरज कुमार सभी लोगों का ,चैनल के बॉस का  अपनी टीम का धन्यवाद करते हैं इस शो की अच्छी शुरुआत के लिए।

dheeraj kumar - juby kochar (4) dheeraj kumar - juby kochar (3)

dheeraj kumar - juby kochar (2) dheeraj kumar - juby kochar

निर्माता सुशीकैलाश

logo
निर्माता सुशीकैलाश

निर्माता सुशीकैलाश मुम्बई के चॉल में रहनेवाले गरीबों को बच्चों को २० साल से पढ़ाकर एक अच्छे समाजसेविका का काम कर रहीं हैं। वो मुलुंड के काम करनेवाली गरीबों के बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती हैं और उन्हें अपना नाम बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। वो उन बच्चों के लिए किताब ,पेन पेंसिल कॉपी लाकर देती हैं। इस साल दो बच्ची ग्रेजुएट हो चुकी हैं। वो उन्हें एग्जाम पास होने पर गिफ्ट भी देती हैं।वो अपने एरिया में गरीबों को कुकिंग ,योगा भी सिखाती हैं।  हाल ही में उनकी फिल्म दिल साला सनकी रिलीज़ होनेवाली हैं जिसमे जिमी शेरगिल ,योगेश कुमार ,मदालसा शर्मा ,हृषिता भट्ट और शक्ति कपूर काम कर रहे हैं।  अधिक जानकारी के लिए बात करें – mobile – 09930174821

sushikailash with kids2 sushikailash with kids1

sushikailash NGO kids sushikailash NGO kids1

माया यादव और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म ‘मोहब्बत’ का मुहूर्त धूम -धाम से सम्पन

logo
माया यादव और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म ‘मोहब्बत’ का मुहूर्त धूम -धाम से सम्पन

कई बड़ी और सुपरहिट फ़िल्मो में हमेशा अहम् किरादार में नजर आनेवाली अभिनेत्री माया यादव ने कई फ़िल्मो का निर्माण किया है और अब उनकी एक और फ़िल्म आ रही है जिसका मुहूर्त बड़े ही धूम धाम से मुंबई में किया गया.माया यादव द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म का नाम है ‘मोहब्बत’ जिसमे अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.प्रदीप पाण्डेय चिंटू जिन्होने काफी कम समय से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनायीं है और दर्शको के चहिते बन गए है.चिंटू और माया यादव की एक साथ यह फ़िल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर होगी.कृष्णा इंटरटेनमेंट व लक्ष्मि मूवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म को आदि शक्ति इंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है
इस फ़िल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे है .फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ काजल यादव,पूनम दुबे,माया यादव ,अयाज़ खान,मेहनाज श्रॉफ,संतोष श्रीवास्तव,संजय वर्मा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

maya-yadav maya-yadav (2)
निर्माता माया यादव,हरिश्चन्द बी.कनोजिया ,निर्देशन प्रेमांशु सिंह, गीत आज़ाद सिंह,म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू,डी.ओ.पी.प्रोमद पांडेय,डांस मास्टर पप्पू खन्ना, कार्यकारी निर्माता विनोद कुमार बरई और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
इस औसर पर दुर्गा प्रसाद मजूमदार,दिलीप शुक्ल,राहुल कपूर,राजकुमार आर.पांडेय,अवधेश मिश्रा, राजेश पप्पू,प्रदीप सिंह,अमिताभ गुंजन (चन्नू),राजदीव सिंह,पप्पू खन्ना,राजेश पप्पू ,ग्लोरी महानता, ,सतीश जैन,असलम शेख,पूनम दुबे,अयाज़ खान,सचिन यादव,बृजेश त्रिपाठी,देव पांडेय,आज़ाद सिंह,विनोद गुप्ता ,लाल जी यादव अविनाश झा घुंघरू,विकास सिंह,जितेंद्र झा,प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती,गोपाल राय,मनोज दिवेदी,प्रवीण सिन्हा,उज़ैर खान,पंकज सिंह,राहुल खान आदि लोगो ने माया जी को सुभकामनाये डी !

भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किये जाने का मुद्दा संसद में

logo
भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किये जाने का मुद्दा संसद में

नई दिल्ली। यूपी पूर्वांचल सहित तमाम अन्य जगहों पर बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसुची में शामिल किये जानी की मांग तेज हो गयी है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और संजय कुमार जायसवाल ने सरकार से इस बाबत कदम उठाने की मांग की है। संसद में आज शून्यकाल के दौरान मनोज तिवारी और संजय जायसवाल ने भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवी अनुसुची में जल्द से जल्द शामिल किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इसे आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग हो रही है। संजय जायसवाल ने भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने के लिए आठ अगस्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 14वीं लोकसभा में भी यह आश्वासन दिया गया था कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा आजतक नहीं किया गया।

bhojpuri (1)

भोजपुरी भाषा के समर्थन में जायसवाल ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री ने भोजपुरी भाषा में शपथ ग्रहण की थी, मारीशस में भी बड़ी संख्या में लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं। ऐसे में जब करोड़ों लोग भारत में भोजपुरी भाषा बोलते हैं तो इसे क्यों नहीं आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाता है। जायसवाल ने गृहमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हमारी उनसे अपील है कि आम बोलचाल की भाषा बन चुकी भोजपुरी भाषा को जल्द ही आठवीं अनुसूची में वह शामिल करायें । इस असर पर भोजपुरी फिल्मो के प्रशिद फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की मैं भी मुम्बई के उन सभी भोजपुरी कलाकारों से अपील करता हूँ की आठ अगस्त से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना पर अपनी उपस्थिति बनाए जिससे भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवी अनुसुची शामिल किया जा सके !

सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म ”धर्म के सौदागर”का ट्रेलर लॉंच यूट्यूब पर !

logo
सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म ”धर्म के सौदागर”का ट्रेलर लॉंच यूट्यूब पर !

फनमाल प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही निर्माता एम.एल.सेठी और डायरेक्टर सनोज मिश्र की भोजपुरी फिल्म ”धर्म के सौदागर”  का ऑफिसियल ट्रेलर यूट्यूब पर एस.आर.के. म्यूजिक ने लॉंच किया है जिसका रेस्पांस काफी अच्छा है ! प्यार का कोई धर्म, जाति, देश नहीं होता, ईसी पर आधारित, आप सबकें बीच बहुत जलद आ रहीं हैं मसाला से भरपूर भोजपुरी फिल्म ”धर्म के सौदागर” जिस के गाने काफी अच्छे है जिसे गीतकार अरविंद तिवारी ने लिखा है इस फिल्म में कुल 8 गाने है , यह फिल्म जल्द ही पुरे भारत में एक साथ रिलीज़ की जाएगी !

super-star (2) super-star

super-star (3) super-star (1)

फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्र ने बताया की फिल्म बहुत अच्छी बनी है रवि किशन और शुभी शर्मा की जोडी दर्शको को अच्छी लगेगी, मुझे रवि जी के साथ काम करने में मज़ा आता है इसलिए मैं हमेशा उन के साथ फिल्मे करते रहता है अभी फिर से उन को लेकर एक फिल्म बना रहा हूँ जिस की घोषणा जल्द की जाएगी !  ”धर्म के सौदागर” फिल्म के निर्माता एम.एल.सेठी जिन्हें मैं प्यार से बाबू जी बुलाता हूँ काफी सुलझे हुए इन्शान है जिन्होंने एक अच्छी परिवारिक फिल्म बनाई है ! इस फिल्म में गायक से नायक बने राकेश मिश्र और तनुश्री का अहम् किरदार है ,आप लोगो को फिल्म जरूर पसंद आएगी !

इस फिल्म रवि किशन के साथ राकेश मिश्रा, शुभी शर्मा,तनुश्री चटर्जी,परी पांडे,नवीन शर्मा,एम.एल सेठी,सनोज मिश्रा,ऋषि राज त्रिपाठी,आदित्य रॉय,अनुज मिश्रा,अंजलि अंजू, ललित भंडारी, रोशन अली, सत्य शुक्ला,नरेंद्र सक्सेना, टी. एस.परमार,संजू सोलंकी आदि लोगो ने काम किया है !

निर्देशक सनोज मिश्र ,निर्माता एम.एल.सेठी,कार्यकारी निर्माता जितेंद्र सिंह,छायांकन नीतू ईकबाल सिंह, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, मेकअप और हेयर रीमा खान, मार धाड़ प्रदीप खड़के, संगीत मधुकर आनंद,गीत आर आर पांडे,अरविंद तिवारी,सनोज मिश्रा, गायक गायिका राकेश मिश्रा,मधुकर आनंद,इनदू सोनाली,प्रियंका,अलोक कुमार,मीडिया पार्टनर महुआ प्लस,न्यूज़ एक्सप्रेस इंडिया,ब्रांड पार्टनर इमामी नवरत्न तेल,म्यूजिक अान एस.आरके.,और पी.आर.ओ.संजय भूषण पटियाला है !

प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’और काजल यादव की ‘जोड़ी एक साथ ‘मोहब्बत’ में पहली बार

logo
प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’और काजल यादव की ‘जोड़ी एक साथ ‘मोहब्बत’ में पहली बार

कई बड़ी और सुपरहिट फ़िल्मो में हमेशा अहम् किरादार में नजर आनेवाली अभिनेत्री माया यादव ने कई फ़िल्मो का निर्माण किया है और अब उनकी एक और फ़िल्म आ रही है जिसका मुहूर्त बड़े ही धूम धाम से मुंबई में किया गया.माया यादव द्वारा निर्माण की जा रही इस फ़िल्म का नाम है ‘मोहब्बत’ जिसमे अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.प्रदीप पाण्डेय चिंटू जिन्होने काफी कम समय से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनायीं है और दर्शको के चहिते बन गए है.चिंटू और माया यादव की एक साथ यह फ़िल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर होगी.कृष्णा इंटरटेनमेंट व लक्ष्मि मूवी इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म को आदि शक्ति इंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया है ! प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’और काजल यादव की ‘जोड़ी एक साथ ‘मोहब्बत’ में पहली बार बड़े पर्दे नजर आने वाली है जिसकी शूटिंग सितम्बर से लखनऊ में की जाएगी !
इस फ़िल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह कर रहे है .फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ काजल यादव,पूनम दुबे,माया यादव ,अयाज़ खान,मेहनाज श्रॉफ,संतोष श्रीवास्तव,कृष्णा कुमार,संजय वर्मा और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी.
लेखक -निर्माता माया यादव,हरिश्चन्द बी.कनोजिया ,निर्देशन प्रेमांशु सिंह, गीत आज़ाद सिंह,श्याम देहाती ,पयारे लाल यादव ‘कवीजी’, म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू,डी.ओ.पी.प्रोमद पांडेय,डांस मास्टर पप्पू खन्ना,स्क्रीनप्ले -डायलॉग लाल जी यादव,कार्यकारी निर्माता विनोद कुमार बरई और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !

pradeep-pandey (2) pradeep-pandey (1)

pradeep-pandey
इस औसर पर दुर्गा प्रसाद मजूमदार,दिलीप शुक्ल,राहुल कपूर,राजकुमार आर.पांडेय,अवधेश मिश्रा, राजेश पप्पू,प्रदीप सिंह,अमिताभ गुंजन (चन्नू),राजदीव सिंह,पप्पू खन्ना,राजेश पप्पू ,ग्लोरी महानता, ,सतीश जैन,असलम शेख,पूनम दुबे,अयाज़ खान,सचिन यादव,बृजेश त्रिपाठी,देव पांडेय,आज़ाद सिंह,विनोद गुप्ता ,लाल जी यादव अविनाश झा घुंघरू,विकास सिंह,जितेंद्र झा,प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती,गोपाल राय,मनोज दिवेदी,प्रवीण सिन्हा,उज़ैर खान,एम.आई.राज,दिलीप गुलाटी,मनोज हंसराज ,पंकज सिंह,राहुल खान आदि लोगो ने माया जी को सुभकामनाये डी !

दिलीप गुलाटी की एल्बम ‘पंजाबी मुंडा’ के हुई रिकॉर्डिंग

logo
दिलीप गुलाटी की एल्बम ‘पंजाबी मुंडा’ के हुई रिकॉर्डिंग

जाने माने निर्देशक और  लेखक दिलीप गुलाटी की बहुत जल्द म्यूजिक एल्बम आ रही है जिसका नाम है ‘पंजाबी मुंडा’.एल्बम के टाइटल से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की एल्बम में पंजाबी सांग और डांस का तड़का होगा जिसे लोग हमेशा ही पसंद करते है.पिछले दिनों इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई में की गई.इस एल्बम में संगीत राज सेन द्वारा दिया गया है जो हमेशा ही काफी अच्छे संगीत देते है साथ ही एल्बम के गानो में अपनी सुरीली आवाज़ दी है सिंगर शाहिद माल्या  और प्रतीक्षा विशिष्ट ने जिन्होंने बेहतरीन आवाज़ इस गाने में दी है.

dilip-gulati (2) dilip-gulati (1)

आर.वी.जी फिल्म्स के बैनर तले बन रही एल्बम ‘पंजाबी मुंडा’  में विकास गुप्ता नजर आएंगे,विकास इस एल्बम के निर्माता भी है साथ ही गीतकार और निर्देशक है दिलीप गुलाटी.एल्बम को कोरियोग्राफ कर रहे है गौरव शेट्टी और अजित यादव.ै यह एल्बम बहुत जल्द रिलीज़ की जाएगी.

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes