डायरेक्टर ब्रज भूषण की निर्देशन में बनेने जा रही हिंदी फिल्म “विजयनी ” के लिए हीरोइन गुंजन कपूर और रज़ा मुराद को निर्माता जिबन चोक्रोबोरतय ने अनुबंधित किया है ! इस फिल्म का निर्मार्ण लाइफ लाइन एंटरटेनमेंट & प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही है ! फिल्म की शूटिंग जल्दी हे मुंबई और डेल्ही में की जाएगी ! इस फिल्म में रज़ा मुराद का इम्पोर्टेन्ट किरदार है ! इस फिल्म से गुंजन कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रही है
भोजपुरी फिल्मों के इतिहास की अब तक की सबसे अलग हटकर एक बाहुबली रंगदार के जीवन पर आधारित फिल्म बनी है रंगदारी टैक्स । उत्तर प्रदेश और बिहार की पुलिस और सरकार की नाक में दम कर देने वाले कुख्यात माफिया श्री प्रकाश शुक्ला के वास्तविक जीवन पर बनी फिल्म ”रंगदारी टैक्स” का फाइनल ट्रेलर आउट हो गया है यूटूब पर आप जरूर देखें ! अपने यश कुमार को बिलकुल नए अंदाज में देखें।इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के यंगस्टार यश कुमार ने एक बेहद ही जबरदस्त किरदार निभाया है । फिल्म रंगदारी टैक्स में अभिनेता यश कुमार ने एक शॉर्प शूटर का किरदार निभाया है जो की उनके द्वारा निभाए गए अब तक के किरदारों से बिल्कुल जुदा और प्रभावशाली है । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे जटिल विषयों पर जल्दि कोई फिल्म बनाने को तैयार नहीं होता लेकिन इस फिल्म के निर्माता ने यह इच्छाशक्ति दिखाकर वाक़ई एक साहसिक कदम उठाया है । उन्होंने बताया की लीक से हटकर काम करने का मज़ा ही अलग होता है । वे लोग इस मूवमेंट को काफी इंजॉय कर रहे हैं ।
श्वेता ड्रीम्स एनटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ”रंगदारी टैक्स” के निर्माता हैं मनोज कुमार व् पंकज मिश्रा, वहीँ सह निर्माता हैं संजीत श्रीवास्तव । फिल्म के निर्देशक हैं पराग पाटिल । फिल्म में यश कुमार के साथ पूनम दुबे की रोमांटिक जोड़ी के अलावा अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह,प्रीती सिंह, सोनिया मिश्रा व रानू पांडे मुख्य भूमिका में है।
यश कुमार ने बताया की रंगदारी टैक्स एक सच्ची घटना पर आधारित और उत्तर प्रदेश के एक मशहूर डॉन की आपराधिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करती एक मनोरंजक फिल्म है जिसका किरदार वे खुद निभा रहे हैं । साथ ही उस डॉन को किस तरह से राजनितिक व सामजिक सहयोग और समर्थन हासिल था, उसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। यश ने बताया की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी । बड़े स्तर पर जानदार विषय वस्तु और खूबसूरत मेकिंग के कारण दर्शको को यह फिल्म अवश्य पसंद आएगी । फिल्म के संगीत दामोदर राव व् छोटे बाबा ने तैयार किये हैं वहीँ नृत्य मयंक अशोक का है ,फिल्म के गीत राजेश मिश्र व् मुन्ना दुबे ने लिखे हैं ।
अभिनेता यश कुमार की अभी हाल ही में रिलीज़ भोजपुरी फिल्म ”हीरो गमछा वाला”और ”इच्छाधारी” बिहार में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्सन कर रही है!
छत्तीशगढ़ एवं भोजपुरी फ़िल्म का सिटी सेण्टर माल पंडरी में हुआ आयोजन
अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड रायपुर में धमाकेदार दो भाषाओ में बनी छत्तीशगढ़ एवम् भोजपुरी फ़िल्म “तहलका हमरा नाम के” का प्रोमो सचिन एवं नयी फ़िल्म दीवाना दिलवाला का मुहूर्त स्थानीय सिटी सेण्टर माल पंडरी,रायपुर में बुद्धिजियो एवम् सिने कलाकारों के बिच सम्पन हुआ.अभिषेक मूवीज़ के अभिषेक पाठक ने बताया की बिगत 5 माह से बन रही फ़िल्म “तहलका हमरा नाम के” का निर्देशन मिथलेश अविनाश ने किया है ,म्यूजिक सूरज महानंदा का है !
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में देवेन्द्र जांगड़े,अमरनाथ पाठक,प्रीती सिंह,काजल झा,खलनायक आशीष शिंदे,प्रदीप शर्मा,धर्मेन्द्र चौबे,सहित अन्य कलाकारों ने उपासना वैष्णव,सलीम अंसारी,एलीना डेविड,हेमलाल,अगरदास, भोला भामकर,इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय,नंदू तांडी है.फ़िल्म में 8 कर्णप्रिय गाने है.फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग छत्तीशगढ़ की हसींन वादियो में की गई है.
वही अभिषेक मूवीज़ की दूसरी फ़िल्म ‘दीवाना दिलवाला ‘ का मुहूर्त भी हुआ.इस फ़िल्म के निर्देशक प्रिंस विकास वर्धन है.फ़िल्म में मुख्य भूमिका देवेन्द्र जांगड़े,सहकलाकार अमरनाथ पाठक,दीपक सत्या अहम् भूमिका में दिखेंगे.इस अवसर पर विशेष रूप से महेश बैश,संतोष भामकर,शुभांगी भामकर,डॉ सुधीर शर्मा,एवम् मुम्बई से आये अतिथि संजय भूषण पटियाला,,प्रेस क्लब के महासचिव संदीप पुराणिक,सहित डॉ राकेश सालेमन उपस्तिथ थे.
दिल्ली के “अक्षरा थियेटर” की ओर से “वार्षिक रंगमंच महोत्सव” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार विजेता एवं सहारा टीवी पर धारावाहिक “चाचा चौधरी” से प्रसिद्ध हुए अभिनेता सत्येंद्र सिंह की फिल्म राइफ़लगंज बन कर तैयार है । इस फिल्म में सत्येंद्र सिंह एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले हैं ।
मनोज बाजपेई व् ईशा कोप्पिकर स्टारर हिंदी फिल्म “इंतकाम द परफेक्ट गेम” में एक पत्रकार की सहायक कलाकार की भूमिका निभाकर फिल्म में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले व् हाल ही में प्रदर्शित हिंदी फिल्म “जिला कन्नौज” में युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का किरदार निभाकर सुर्खियां में आये फिल्म अभिनेता एवम् जनसमस्या मेला के अध्यक्ष “सतेंद्र यादव “हीरो भैया” की अगली एक्शन फिल्म “राइफल गंज “का ऑफिसियल ट्रेलर हुआ मुम्बई में लांच हुआ । इस फिल्म में हीरो भैया ने क्रांतिकारी सुखदेव से इंस्पायर जबरदस्त किरदार निभाया है ।
हाल ही में मुम्बई के अँधेरी इलाके के लोखंडवाला में शूटिंग कर रहे अभिनेता सतेंद्र यादव “हीरो भैया ने बताया की वह “राइफल गंज” के बाद जल्द ही अरशद सिद्दीकी की आने वाली हिंदी फिल्म एक तेरा सात में नज़र आने वाले हैं । उन्होंने बताया की इस फिल्म में वह गेस्ट अपीरियेन्स में नज़र आएंगे । फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी । हीरो भैया को अब इंतज़ार है एक एक्शन लव स्टोरी फिल्म का। वह उत्तर प्रदेश सहित देश के 8 राज्यो में युवा, गरीब किसान व् महिलाओ के लिए जनसमस्या मेला भी आयोजित कर उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री व् शासन तक पहुचाने का जनहित कार्य भी करते है ।
भोजपुरी फ़िल्म ‘बाप रे बाप ‘ का ईद के सुभ औसर पर फर्स्ट लुक मुंबई में आउट किया गया ! फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार है. हॉरर और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन से बनी इस फ़िल्म का निर्देशन जी .जे रॉक्स द्वारा किया गया है जिन्होंने भोजपुरी में पहली बार होरोर और कॉमेडी का तड़का एक साथ लगाया है जो दर्शको को बेहद पसंद आएंगी.फ़िल्म का लेखन आँचल सोनी ने किया है जो फ़िल्म की निर्मात्री भी है और काफी अच्छी कहानी दी है.
फ़िल्म में गौरव झा, आँचल सोनी,रितु पाण्डेय,ग्लोरी,सोनू झा,सी.पी.भट्ट,राम मिश्रा,देव सिंह,करन पाण्डेय,अरुण सिंह,और उमेश सिंह मुख्य भूमिका में है.फ़िल्म के गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिया गया है और गीत राजेश मिश्रा,फनिंदर राव,मुन्ना दुबे,राजकुमार द्वारा लिखे गए है.फ़िल्म के गाने जाने माने सुरीले गायको ने गाया है जिनमे मोहन राठौर,अलोक कुमार,गौरव झा,खुसबू जैन,ममता राउत,अलका झा शामिल है.फ़िल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया गया है फिल्म जल्द ही बिहार में रिलीज़ किया जायेगा
भोजपुरी फिल्मों के युवा और रोमांटिक अभिनेता यश कुमार के कैरियर की अब तक कि सबसे जबरदस्त फिल्म इच्छाधारी ने बिहार में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है । पिछले तीन दिनों में ही फिल्म ने निर्माता निर्देशक और फिल्म वितरकों के चेहरों पर खुशियाँ बिखेर दी है । फिल्म इच्छाधारी में यश कुमार के साथ भोजपुरी की सबसे खूबसूरत और अनुभवी अभिनेत्री रानी चटर्जी और भोजपुरी फिल्मों की कमसिन और खूबसूरत अभिनेत्री प्रियंका पंडित भी मुख्य भूमिकाओं में हैं ।
फिल्म इच्छाधारी को बिहार में अभी से ही दर्शक सुपरहिट बता रहे हैं ।तन्वी मल्टीमीडिया प्रस्तुत फिल्म इच्छाधारी के निर्माता हैं दीपक शाह वहीँ फिल्म का निर्देशन किया है देव पाण्डेय ने जबकि फिल्म का संगीत भोजपुरी के जाने माने संगीत निर्देशक छोटे बाबा नेदिया है । थियेटर में गीत संगीत पर भी दर्शक झूम रहे हैं और सबके काम की तारीफ़ चारो और हो रही है । यश कुमार फिल्म के इस प्रदर्शन से बेहद खुश हैं । उन्होंने दर्शकों का धन्यवाद देते हुए कहा की यह उनका प्यार ही है……
Film “PURAB KI AWAZ” is releasing on 5th August 2016 all over, it is produced by Loknath Deka, written by Chandra Mudoi, ex-producer Jamal Ahmad Rao, music by Dr.Hitesh Boruah, Ajay Phukan & Tapan Kakati, and choreography by Naba Kumar Das. Film stars Nipon Goswami, Urmila Mahanta, Debasis Barthakur, Dr. Tapan Sharma, Monimara Bora, Rina Bora and many more.
LPKG Films Production has joint hand with biggest distribution company PEN n Camera International in Mumbai. Mehmood Ali of Pen n Camera International will release the film “Purab ki Awaz” in large-scale worldwide more than 600 screen theater. They are going to release “Purab Ki Awaz” in multiplexes as well as single screen theaters. In India movie will be released in Mumbai, Delhi-UP, Kolkata, Bihar, CP, CI, Rajasthan, Assam, Orissa Region.
Details about film “PURAB KI AWAZ”
Hindi film “Purab Ki Awaj” is made on the life of freedom fighter Birangana Kanaklata, a martyr of Indian freedom struggle, 1942, under the banner of LPKG Film Production. Kanaklata had embraced martyrdom at the tender age of 16 years on 20th Sept 1942 for the love of her country. Indian freedom fighters like Shahid Bhagat Singh, Mangal Pandey and others are well known and popular in India as well as globally. But, similar is not the case with the fearless and daring freedom fighter of Assam, Birangana Kanaklata, who had boldly faced the bullets of the police during the freedom struggle of India in 1942 and laid down her life for the country. LPKG Films Production had made an honest effort to make everyone aware about this brave heart from Assam by narration of her story in this movie.
हिंदी फिल्म “पूरब की आवाज़” ५ अगस्त २०१६ को प्रदर्शित हो रही है।
फिल्म “पूरब की आवाज” ५ अगस्त को सम्पूर्ण भारत में प्रदर्शित हो रही है, इस के निर्माता है लोकनाथ डेका, कथाकार हैं चंद्रा मुदोई, एक्सिक्यूटिव निर्माता जमाल अहमद रो, संगीत डॉ हितेश बोरुाह, अजय फुकन एवं तपन ककति, नृत्य नबा कुमार दास। फिल्म के कलाकार हैं, निपुण गोस्वामी, उर्मिला महानता, देबसिस बरठकुर, डॉ तपन शर्मा, मोनीमरा बोरा, रीना बोरा व अन्य।
एल पी के जी फिल्म्स प्रोडक्शन, मशहूर वितरण कम्पनी ‘पेन-एन-कैमरा इंटरनेशनल’ के महमूद अली के साथ मिलकर लगभग ६०० सिनेमा में इसे रिलीज कर रहे हैं, ५ अगस्त २०१६ को यह रिलीज़ होगी। संपूर्ण भारत में मुंबई, दिल्ली-उत्तर प्रदेश, कोलकाता, बिहार, सी पी, सी आई, राजस्थान व उड़ीसा और आसाम में प्रदर्शित होगी।
फिल्म “पूरब की आवाज़” की एक झलक।
फिल्म की कहानी १९४२ की एक देशभक्त क्रन्तिकारी लड़की ‘वीरांगना कनकलता’ के जीवन पर आधारित है। कनकलता ने १६ वर्ष की उम्र में २० सितम्बर १९४२ में देश के लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई। अब तक भगत सिंह, मंगल पांडेय जैसे शहीदों पर कई फिल्म बनी है, पर आसाम की वीरांगना पर यह प्रथम फिल्म है।
अविषेक मूवी वर्ल्ड के बैनर तले ,निर्माता अविषेक पाठक एवं निर्देशक मिथिलेश अविनाश की भोजपुरी एवं छत्तीस गढ़ी में बनी फिल्म “तहलका मोरे नाँव के,” बड़े ही धूम धाम से रायपुर के मश्हूर सिटी सेंटर में ट्रेलर लॉन्च किया गया इस मौके पर कलाकार ,देवेन जांगरे ,प्रीति सिंह काजल झा , मोना, अमर नाथ पाठक एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे । आये मुख्य अतिथियों ने जब फिल्म की ट्रेलर देखने के बाद उज्वल भविष्य की भविष्य वाणी कर दी । एक्शन देख दांते तले उंगली काटने लगे ।इस फिल्म का प्रचारक अखिलेश सिंह है
यंग विलेन राजू सिंह माही का खतरनाक स्टंट दर्शकों को ईद पर रिलीज हो रही बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म गदर में दर्शकों को देखने को मिलेगा। यह फिल्म पूरे बिहार में 150 सिनेमाहाल में एक साथ प्रदर्शित की जा रही है। शेरदिल के स्वामी दिलेर राजू सिंह ने खतरनाक से खतरनाक स्टंट दृश्य बिना किसी डुप्लीकेट का सहारा लिये खुद किये है। बिना डरे हर एक सीन को इन्होंने बहुत ही बारीकी से किया है। रियल विस्फोट के बीच से अपने आपको सुरक्षित बचाते हुए इन्होंने फ़िल्म में हैरतअंगेज कारनामा दिखाये हैं। हालांकि स्टंट दृश्यों की शूटिंग के दौरान ये एक बार दुर्घटना का शिकार भी हुए जिसमें इन्हें मामूली चोटें भी आई। हिन्दी फ़िल्म ग़दर का जो लोकेशन था उसी लोकेशन पर इस फ़िल्म की भी शूटिंग की गई है।
इन्होंने आतंकवादी सरगना की भूमिका निभाई है और इनका निकाह नेहा सिंह से होने वाली रहती है। लेकिन बीच में पवन सिंह आ जाते हैं। सुपरस्टार पवन सिंह और यंग विलेन राजू सिंह माही के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को दांतों तले ऊँगली दबाने को मज़बूर कर देगी। इन्द्रा फिल्म्स इंटरनेशनल इन एसोसिएट विजय लक्ष्मी फ़िल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत एवं राजपूत फ़िल्म फैक्टरी कृत फ़िल्म ग़दर को बिहार में जानेमाने वितरक डॉक्टर सुनील प्रदर्शित कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माता भूपेंद्र बिजय सिंह बब्लू एम गुप्ता व रवि सिंह राजपूत हैं, वही निर्देशक रमाकांत प्रसाद है। फ़िल्म में मुख्य कलाकारों में सुपरस्टार पवन सिंह के साथ नेहा सिंह, राजू सिंह माही, निधि झा, सुशील सिंह, उमेश सिंह, हीरा यादव आदि मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड एवं पॉलीवुड की कई फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके फ़िल्म निर्देशक इक़बाल बक्श विगत कई साल से फ़िल्म इण्डस्ट्री में बतौर निर्माता निर्देशक कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। इक़बाल बक्श के निर्देशन में बन रही हिन्दी फ़िल्म द लास्ट टेल ऑफ़ कायनात की शूटिंग हो चुकी है तथा पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जा रहा है। आर.एम. सिने इंटरटेनमेन्ट एवं राजरप्पा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के निर्माता रिज़वान मलिम, राजीव गौतम हैं। इस फ़िल्म के जरिये ज़ीशान खान और वानी वशिष्ठ बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। रोमांटिक कपल के किरदार में इनकी जोड़ी सिनेप्रेमियों का बहुत अच्छी लगेगी। प्रेम, रोमांस, एक्शन, थ्रिलर से भरपूर यह फ़िल्म दर्शकों खूब रोमांचक करेगी। फ़िल्म के लेखक रमेश मिश्रा, संगीतकार गुफी व आबिद जमाल हैं। छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, मारधाड़ जावेद शेख, कला मिलिंद का है। मुख्य भूमिका में नवोदित ज़ीशान खान, वानी वशिष्ठ, शरेवर दमानिया, अमन संधु, श्वेता वाही, किरण मल्लाह, रमजान, शिवम् शर्मा, राम दूबे, राजीव शर्मा तथा सिकंदर खान हैं। गौरतलब है कि इक़बाल बख्श ने 1998 में बतौर निर्माता निर्देशक हिन्दी फ़िल्म काला शहर का निर्माण किया था। जिसमें केंद्रीय भूमिका में आज के बॉलीवुड एवं साउथ फिल्मों के स्टार तथा भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन थे। इसके बाद इन्होंने 2004 में हिन्दी फ़िल्म होश बी अवाक तथा हिन्दी म्यूजिक वीडियो 2005 में ऐ मेरे हमसफ़र का निर्माण किया। इसके बाद भोजपुरी फ़िल्म 2010 में हम हई मुन्ना भईया, 2012 में राम लखन, 2013 में दिल तोहरा प्यार में पागल हो गईल एवं मुकाबला, 2014 में ज्वाला तथा भुलवा डकैत का निर्माण व निर्देशन किया है।
2015 राउडी रानी एवं हमसे बढ़कर कौन का निर्देशन किये हैं। इस साल जहाँ इनकी हिन्दी फ़िल्म कायनात शीघ्र ही पूरे भारत में एक साथ रिलीज की जायेगी, वहीं हिन्दी फ़िल्म डफर्स एवं भोजपुरी फ़िल्म टकराव तथा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ लोहा पहलवान की शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं। इसके अलावा शीघ्र ही भोजपुरी मेगा सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ को लेकर अब तक की सबसे मँहगी 10 करोड़ से भी ज्यादा के बजट की ऐतिहासिक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग करेंगे। जिसमें बॉलीवुड और साउथ के भी अभिनेता नज़र आयेंगे। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के मूल निवासी एवं मुम्बई में पले बढ़े निर्माता निर्देशक इक़बाल बख्श की सोच है नये प्रतिभाशाली कलाकारों को बॉलीवुड में मौका देना, ताकि उन्हें अपना करियर बनाने में ज्यादा संघर्ष ना करना पड़े।