आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने लांच किया निरहुआ चलल लंदन का दूसरा पोस्टर
करोड़ो दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लकी गर्ल आम्रपाली दूबे के जन्मदिन के अवसर पर उनकी बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का सेकेंड पोस्टर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. द्वारा
जारी किया गया है। पहले पोस्टर में जहाँ अकेले जुबली स्टार निरहुआ को दिखाया गया था, वहीं इस पोस्टर में उनके साथ आम्रपाली दूबे भी हैं। इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आपको बता दें कि नये साल के पहले ही दिन फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर लांच किया गया था। उलेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के निर्माता है सोनू खत्री हैं जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता इंडिया ई कॉमर्स लि. के अनिल काबरा हैं।
बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत हैं। फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई, नेपाल और लंदन की खूबसूरत वादियों सहित कई देशों में हुई है। एक बड़े कैनवास पर बनी इस फिल्म में देसी मिट्टी की महक के साथ-साथ पाश्चात्य संस्कृति की झलक भी होगी। फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत। निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है। मुख्य भूमिका में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, मनोज सिंह टाईगर, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि हैं। ———-Ramchandra Yadav (PRO)
ZEE MUSIC PRESENTS Banner AS FILM’S productions AKSHAT SHARMA & SK FILMS SHABBIR KHAN N KHUSHI THAKUR presents music video album MAI TERE AASHIQUE first song GEDA GEDA top bollywood playback singer’s RAFTTAR RAPPER WITH SHABBIR KHAN AND KHUSHI THAKUR story and director RAKESH SAWANT choreographer BOBBIE KHAN lyrics RAFTTAR music by SACCHIT GUPTE .
Director RAKESH SAWANT
Producer AKSHAT SHARMA
SONG TO BE SHOT IN 16DEC TO 22DEC IN Delhi AND JAIPUR WITH 25 FORIGINERS IN BIKINI AND SHABBIR KHAN AND KHUSHI THAKUR AND 20 MALE FEMALE DANCERS ON THE BEACH AND DISCK WITH POSH LIMOZINE AND OPEN FARARI CARS….
सिल्वर बटन मिलने पर निरहुआ की अपील।
भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव की म्यूजिक कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने कम समय मे ही भोजपुरी संगीत के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है । डिजिटल प्लेटफॉम पर इसकी स्वामित्व वाली फिल्मो और उसके संगीत ने धूम मचा रही है । यू ट्यूब पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की सर्वाधिक व्यू वाली अगर फिल्मो की बात की जाए तो टॉप की पांच फिल्मो में तीन फिल्मे इसी कंपनी की है । यू ट्यूब पर इस नए चैनल के लगभग साढ़े आठ लाख सब्स्क्राबर हैं । पिछले दिनों यू ट्यूब ने निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की हो रही निरंतर प्रगति को देखते हुए सिल्वर बटन से सम्मानित किया ।
सिल्वर बटन मिलने के बाद जुबली स्टार निरहुआ ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को धन्यवाद कहा और उनसे अपील की की निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल को सब्स्क्राइव करें ताकि अधिक से अधिक मनोरंजक वीडियो और गाने आप तक सीधे पहुच सके । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड की कमान संभाल रहे प्रवेश लाल यादव ने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई बड़ी फिल्मे आने वाले दिनों में इस कंपनी में शामिल होगी जिसमें भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 शामिल है । बहरहाल , निरहुआ की इस अपील का व्यापक असर हुआ है और उनके फैंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर मिल रही है । —-Uday Bhagat (PRO)
सुरेश चौहान का निधन से शोक की लहर
राष्ट्रीय दलित महासंघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चौहान का दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । किसी निजी काम से दिल्ली गए सुरेश चौहान 51 वर्ष के थे । वे बाल्मीकि समाज के कद्दावर ,ईमानदार, झुजारु, दमदार नेता थे । मुम्बई के कई इलाकों में समाजसेवा में उनका अग्रणी स्थान था ।
राष्ट्रीय दलित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहते हुए ,उन्होंने भारत वर्ष के अनेक राज्यो का भ्रमण किया और समाज की समस्याओ और दुखो को नजदीक से जाना ,मुम्बई में रहकर समाज हित में अनेको कार्य किये ,एक सरकारी अधिकारी रहते हुए उन्होंने अपने काम,परिवार और समाज का बहुत ही अच्छे से निर्वाहन किया,आज वाल्मीकि समाज ने बहुत बड़े अपने नेता को खोया है,इसका दुःख समाज को सदैव रहेगा, —-Uday Bhagat (PRO)
इस साल 14 फिल्मो के साथ संतोष पहलवान
अखाड़े में पहलवानों को धूल चटाने के बाद अभिनय जगत में प्रवेश करने वाले बनारसी बाबू संतोष पहलवान पिछले साल रिलीज हुई भोजपुरी की दो बड़ी फ़िल्म जिगर और सिपाही में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखे लेकिन वे कई बड़ी निर्माणाधीन फिल्मो का हिस्सा भी रहे । साल 2018 में संतोष पहलवान नए जोश के साथ भोजपुरिया पर्दे पर छाने को बेताब दिख रहे हैं और इस साल उनकी एक दो नही बल्कि 14 फिल्मो के बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है । इन फिल्मो में 5 फिल्में प्रदर्शन के लिए तैयार है जिनमे घूंघट में घोटाला , सौगंध, लोहा पहलवान , निरहुआ चलल लंदन और हल्फा मचा गइल शामिल है । इसके अलावा उन्होंने निर्देशक महेश पांडेय की गबरू में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
इसके अलावा वे संतोष मिश्रा की बॉर्डर , मंजुल ठाकुर की निरहुआ हिंदुस्तानी 3 , इकबाल बक्श की वीर योद्धा महाबली , प्रेमांशु सिंह की बालम जी आई लव यू , मनोज नारायण की शेरे हिंदुस्तान , सुशील उपाध्याय की लल्लू की लैला , मिठाई लाल यादव की प्रीत के बंधन , सी जितेंद्र की मोहरा, सतीश जैन की बादल और विशाल वर्मा की अगली फिल्म की भी शूटिंग इस साल करेंगे । उपरोक्त सारी फिल्मे बड़ी बजट की फिल्मे हैं । संतोष पहलवान ने बताया कि यह उनकी खुशकिस्मती है कि आज वे भोजपुरी की बड़ी बड़ी फिल्मो का हिस्सा हैं ।—-Uday Bhagat (PRO)
KHATIK SENA. an organization which works for the welfare and progress of Dalit’s and tribal community recently added one more cap in their existing activity by opening one more office in India.
The office of the said organization was inaugurated by Shri Indresh Chandra Khatik (Member of Northern Railway), who received a warm welcome from Kiran Kumar Titoriya and members of the Khatik Sena Group. Number of people attended the function to grace the occasion which includes member of Parliament Dr. Udit Raj, Sanjay Raj Khatik, Rajkumar Khatik, Harshad Khatik, Dharmendra Sonkar Khatik including film producer and social worker Kiran Kumar Titoriya Khatik who has been appointed as one of the important member of ‘KHATIK SENA’. On the occasion Kiran Kumar Titoriya thanked all the people present in the function for sparing their valuable time and giving suggestions to the members of ‘KHATIK SENA’.
The said organization ‘KHATIK SENA’ is following the teachings of Dr. Baba Saheb Ambedkar and their aim is to patronize the tribal community and fight for their rights to get them justice.
Till date, ‘KHATIK SENA’ has opened its door in 12 States in India and has plan to expand their office in future too.
Furthermore, Kiran Kumar Titoriya and Indresh Chandra Khatik have proclaim that they will never leave a single stone unturned for the betterment of Dalit’s and Tribal community.
Under the banner of Red eye pictures this song Padhne de has been recorded at S.R.S studios which is Produced by Mohd Javed and is sung by Altaaf Sayyed.The music is composed by Altaaf Sayyed lyrics Jamil Ahmed.Ravi Sharma is going to be the Director of this music video & model Kirti Chandela has been casted for this song.
This album is also as romantic as the previous song Ishq wali Baarish which was Prouced by Mohd Javed with Sneha Ullal.The shooting of this Song will begin soon.
Ayesha Qasmi will co ordinate the Road Safety Street plays in Gujarat .
The team is all set to perform the skits in Hindi as well as Gujarati langauges.
फिल्म ”दुलहिन गंगा पार के” का ट्रेलर 17 जनवरी को आउट होगा
खेसारी एंटरटेन्मेंट प्रजेंट और ब्रांड बिल्ला प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”दुलहिन गंगा पार के” का ट्रेलर 17 जनवरी को खेसारी एंटरटेन्मेंट म्यूजिक कंपनी से रिलीज़ किया जायेगा ! ”दुलहिन गंगा पार के” का आल राइट खेसारी एंटरटेन्मेंट म्यूजिक कंपनी के पास है ! इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी है ! इस फिल्म के निर्देशन बहुचर्चित लेखक निर्देशक अशलम शेख ने किया है जिन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा सुपरहिट फिल्मे भोजपुरी में दी है. इस फिल्म के निर्माता और लेखक डॉक्टर अरविन्द आनंद है,फिल्म के सह निर्माता आर.एस.पांडेय है .फिल्म में नवोदित बाल कलाकार में नजर आएंगी कृति यादव ,कृति खेसारी लाल यादव की सुपुत्री है और अभी सिर्फ 8 साल की है ,कृति जिस स्कूल में अपनी शिछा ले रही है उसी स्कूल में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान ‘ फेम मुन्नी उर्फ़ हर्षाली मल्होत्रा भी है और कृति और हर्षाली काफी अच्छे फ्रेंड है .
इस फिल्म में कृति द्वारा निभाया जा रहा किरदार काफी महत्वपूर्ण है . इस फिल्म में सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिन्हें काफी अलग और नयापन देकर बनाया गया है ,फिल्म में गानों को संगीत संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है और गीत आज़ाद सिंह पवन पांडेय और प्यारे लाल यादव ने लिखा है .इस फिल्म के मुख्य कलाकार है खेसारी लाल यादव ,काजल राघवानी,कृति यादव (नवोदित बाल कलाकार ) त्रिशा खान,अवधेश मिश्रा ,के.के.गोस्वामी,बृजेश त्रिपाठी,दीपक सिन्हा,मनोज टाइगर,देव सिंह,प्रकास जैस,शकीला मजीद ,समर्थ चतुर्वेदी,आयुषी तिवारी,स्वीटी सिंह ,अंजलि,संजीव मिश्रा,इरफ़ान खान और आईटम आम्रपाली ने किया है फिल्म का छायांकन साऊथ फिल्मो के जाने – माने थंबन किशोर और अपने नृत्य का कमाल दिखेंगे पप्पू खन्ना,रिक्की गुप्ता,कानू मुखर्जी फिल्म में एक्शन काफी धमाकेदार है जिसे फाइट निर्देशन किया है दिलीप यादव और कला निर्देशक है अजय मौर्या और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा, उसे इंडिया में रहने का हक नहीं : पवन सिंह
होली पर रिलीज होगी पवन सिंह की शानदार फिल्म ‘वांटेड’
भोजपुरिया पावर स्टार पवन सिंह ने देशभक्ति के सवाल को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वांटेड’ में उठाया है और एक डायलॉग के जरिये कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा, उसे इंडिया में रहने का हक नहीं है। हालांकि इस मामले में पवन का मानना है कि जो धरती हमें पालती है, वो हमारी माता है। माता को माता बोलने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। यही मैसेज हमने अपने इस देशभक्ति और इंटरटेंमेंट पर आधारित फिल्म ‘वांटेड’ में दी है। बता दें कि पवन सिंह ने पिछले साल भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ली थी।

वैसे पूरी फिल्म की शूटिंग यूपी के खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है। फिल्म लगभग कंप्लीट हो चुकी है। बस इसके चार गाने शूट होने बांकी हैं, जो जल्द ही मुंबई में शूट होने हैं। यह फिल्म होली में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसमें पवन सिंह अपने चिर परिचित अंदाज में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म ‘वांटेड’ के निर्देशक सुजीत सिंह हैं, जिन्होंने पिछले साल सुपर हिट फिल्म ‘सत्या‘ दी थी। उनका कहना है कि ‘वांटेड’ में एक्शन – थ्रिलर के अलावा रोमांस का तड़का भोजपुरिया स्टाइल में लगेगा। सबसे खास बात है कि पूरे फिल्म में पवन सिंह के चार शेड्स देखने को मिलेंगे, जो उनके फैंस को होली का उपहार होगा।
सुजीत सिंह ने बताया कि यह फिल्म काफी अलग और दमदार कहानी पर बनी है, जिसमें देशभक्ति, इंटरटेंमेंट, एक्शन, इमोशन को बेहतरीन ढंग से हमने पीरोने की कोशिश की है। फिल्म में पवन सिंह के अपोजिट बंगाली ब्यूटी बाला मणि भट्टाचार्य नजर आयेंगी, जिनकी केमेस्ट्री स्क्रीन पर दर्शकों के लिए एक नया विकल्प देगी। फिल्म ‘वांटेड’ काफी बड़ी बजट की फिल्म है, जिसके लिए हम फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार को बधाई देते हैं। उन्होंने एक कमाल की फिल्म बनाने के लिए हिम्मत दिखाई है, जो यकीनन लोगों को पसंद आने वाली है। पवन सिंह की नये साल में यह पहली फिल्म है, जिसके जरिये वे बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं। इस फिल्म में कई ऐसे डॉयलॉग हैं, जिसमें देशप्रेम का जज्बा दर्शकों को पसंद आयेगी।
गौरतलब है कि फिल्म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य के अलावा जसवंत कुमार जय प्रकाश सिंह, अमृता अचार्या, विपिन सिंह, जस्सी पाजी, प्रेम दुबे, लोटा तिवारी, धामा वर्मा, जय सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, जेपी तिवारी, प्रकाश वर्मा नजर आने वाले हैं। फिल्म में डीओपी वेंकट महेश और एक्शन बाजी राव का है। इस फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार है !
————SANJAY BHUSHAN PATIYALA