logo
Currently Browsing: News

Writer and director Dr Bhanu Pratap Singh’s film ‘The Strong Faith’ is all set to release on Jan 25, 2018; Introducing Martina Thariyan and Aaditya Pratap Singh

logo
Writer and director Dr Bhanu Pratap Singh’s film ‘The Strong Faith’ is all set to release on Jan 25, 2018; Introducing Martina Thariyan and Aaditya Pratap Singh

As we know the Bollywood & Hollywood director Dr Bhanu Pratap Singh who recently did movies like Mantostaan, A Historical discovery of South Kosala ,Sir Rowland Hill and Postal Reform and Gandhi Memorabilia, recently told to media about working on a project named ‘The Strong Faith’ which is now approx completed and all set to release on Jan 25, 2018.

It is introducing Aaditya Pratap Singh as actor/producer and Martina Thariyan as actress . Martina is already known for Roadies and Splitvilla. And the matter would be very interesting when we would come to know that a here in this movie the negative role would be played by Sagar Salman Pandey who is better know in Bollywood as Salman Khan’s look alike and has done body doubles in many of Bhaijaan’s films.

  

Sagar recently has done a feature film named Amir Salman Shahrukh which was mentioned by Salman Khan himself by his twitter official. The movie ‘The Strong Faith’ would show the love bond between in our relations. It’s based on Indian culture of having faith among family members which leads to a long relation. Hope you guys would love the film. The Film is done under the production house named as Aaditya Pratap Singh Entertainments Pvt. Ltd.

Kiran Kumar Titoriya Khatik welcomes Indresh Chandra Khatik At The Opening of KHATIK SENA’S MAHARASHTRA OFFICE  IN MUMBAI

logo
Kiran Kumar Titoriya Khatik welcomes Indresh Chandra Khatik At The Opening of KHATIK SENA’S MAHARASHTRA OFFICE  IN MUMBAI

इंद्रेश चंद्र खटीक का मुंबई में बाहुबली स्वागत करके खटीक सेना ने किया शक्ति प्रदर्शन।

सामाजिक संगठन ‘खटीक सेना’ के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय का उद्धघाटन मुंबई में रविवार को सम्पन्न हुआ

मुंबई।खटीक समाज के हितों की रक्षा लिए सामाजिक संगठन ‘खटीक सेना’ बनी है।जोकि आंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ा रही है तथा दलित, आदिवासी और पिछड़ों की हक़ की लड़ाई लड़ रहे है।’खटीक सेना’ संरक्षक और दिल्ली करोलबाग के संसद डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राज खटीक,राष्ट्रीय महासचिव इंद्रेश चंद्र खटीक,राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजकुमार खटीक इत्यादि ने मिलकर सामजिक कार्यकर्ता किरण तितौरिया को ‘खटीक सेना’ के ‘महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी’ पद पर नियुक्त किया है। रविवार ७ जनवरी २०१८ को दोपहर में ५,आनंद एन्क्लेव, इंद्रलोक पेस ६, आर बी के ग्लोबल स्कूल के सामने, भायंदर ( ईस्ट), थाणे  में संस्था के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय का उद्धघाटन बड़े भव्य तरीके से दिल्ली से आये संस्था के राष्ट्रीय महासचिव तथा नॉर्थेर्न रेलवे के सदस्य इंद्रेश चंद्र खटीक द्वारा किया गया। ‘महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी’ किरण तितौरिया खटीक द्वारा मनोनीत किये गए संस्था के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष हर्षद खटीक, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर खटीक तथा अन्य पदाधिकारियों को इंद्रेश द्वारा संस्था प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

   

इस अवसर इंद्रेश चंद्र खटीक ने कहा, “बारह राज्यों में खटीक समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में रक्खा गया है। हम चाहते है कि देश के हर राज्य में खटीक समाज को अनुसूचित जाति में रक्खा जाए। जिससे इस समाज के लोग भी आगे आये और तरक्की करे। हमलोग दिल्ली में एक हब बना रहे है। जिसमे खटीक समाज के युवाओं को मुफ्त में सिविल सर्विसेस व अन्य चीजों की शिक्षा और ट्रेनिंग दी जायेगी। जिससे वे समाज में आगे बड़े और समाज का नाम रोशन करे।”

‘महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी’ किरण तितौरिया खटीक ने इंद्रेश को मुंबई आने के लिए और संस्था के लोगों को सलाह और जानकारी देने के लिए और लोगों के हौसला बढ़ने के लिए धन्यवाद दिया।

Project Indywood materializes Rs 300 crore ‘Mahavir Karna’ movie

logo
Project Indywood materializes Rs 300 crore ‘Mahavir Karna’ movie
  • Tamil superstar Vikram will play the lead role
  • New York-based United Film Kingdom will produce the big budget movie 
  • Indywood also has channelized Rs 1000 crore Mahabharata and Rs 400 crore Sanghamitra

Kochi (08-01-2018): In a remarkable achievement, Indywood, a platform to unite stakeholders in Indian Film Industry under one roof, has attracted Rs 300 crore investment from New York-based United Film Kingdom to produce the magnum opus movie titled Mahavir Karna. Indywood Founder Director Sohan Roy played a significant role in drawing the global investor to bankroll the film starring Tamil superstar Vikram. The film will be directed by RS Vimal who shot through fame with his blockbuster debut Malayalam movie Ennu Ninte Moideen.

Mahavir Karna is slated to release in 2019 and the shooting will commence in October this year. The movie will be shot primarily in Hindi and will be dubbed into 30 languages.

RS Vimal said that best talents and leading technicians from across the globe will be part of the big budget movie based on epic Mahabharata.

“It is a proud moment for Indian Film Industry. We are really excited to associate with Mahavir Karna,” said Sohan Roy.

Indywood, a USD 10 billion project, which aims at elevating Indian film industry to a global platform in the next five years, is promoted by a consortium of 2000 Indian corporates and billionaires. The consortium is expected to open 10000 multiplex screens across the country and will be producing 1000 movies in the next five years.

For more details, please visit:

Indywood Film Carnival – http://www.indywood.co.in/

Sohan Roy – http://sohanroy.com/

Indywood Film Market: http://www.ifm.co.in/

Indywood Talent Hunt: http://indywoodtalenthunt.com/

ALIIFF:

For PR enquiries, contact

Mukesh M Nair

Media Head

9539009983

9846094947

Dr Bhanu Pratap Singh’s film The Strong Faith is all set to release soon with Martina and Aaditya

logo
Dr Bhanu Pratap Singh’s film The Strong Faith is all set to release soon with Martina and Aaditya

डॉ भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म द स्ट्रोंग फैथ’ 25 जनवरी को होगी रिलीज़; मार्टिना थरियां एवं आदित्या प्रताप सिंह होगे मुख्य किरदार में

मंटोस्तान, गाँधी मेमोराबिलिया, अ हिस्टोरिकल डिस्कवरी ऑफ़ साउथ कोसला,SirRawlandHillandPostalReform जैसे फ़िल्में कर चुके बॉलीवुड एवं हॉलीवुड डायरेक्टर डॉ भानु प्रताप सिंह ने अभी हाल ही में मीडिया को उनकी आने वाली फिल्म ‘द स्ट्रोंग फैथ’ के बारे में बताया था, और आज सूत्रों के मुताबिक ज्ञात हुआ है कि फिल्म लगभग बन चुकी है और  फिल्म 25 जनवरी हो रिलीज़ होने वाली है!

यह फिल्म मार्टिना थरियां और आदित्या प्रताप सिंह को मुख्य किरदार में प्रस्तुत करेगी! आदित्य प्रताप सिंह फिल्म में अभिनय करने के साथ अपने बैनर ‘आदित्या प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट प्रा० लि०’ के तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं! मार्टिना पहले से ही रोडीज़ एवं स्प्लिटविला के लिए चर्चित अभिनेत्री हैं!

रोमांचक बात यह कि फिल्म में खलनायक का किरदार करने वाले अभिनेता सागर सलमान पाण्डेय, अपने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के हमशक्ल हैं और वह सलमान खान की बजरंगी भाईजान सहित कई फिल्मो में भाई का बॉडी डबल कर चुके हैं और अभी हाल ही में उन्होंने “आमिर सलमान शाहरुख़” नाम की फिल्म में काम किया था जिसके बारे में भाई सलमान खान ने खुद अपने ट्विटर ऑफिसियल पर लिखा था!

डायरेक्टर डॉ सिंह ने बताया कि ‘द स्ट्रोंग फैथ’ फिल्म हमें रिश्तों को निभाना सिखाएगी! यह फिल्म भारतीय संस्कृति एवं सच्चे भारतीय रिश्तों पर आधारित है जो कि हमें आजीवन निभाने होते हैं! आशा है कि आप फिल्म को अवश्य देखेगे! फिल्म का निर्माण ‘आदित्या प्रताप सिंह एंटरटेनमेंट प्रा० लि०’ बैनर तले हो रहा है !

Prakash Jais Gets Birthday Gift – Shaadi Karke Phass Gaya Yaar

logo
Prakash Jais Gets Birthday Gift  –  Shaadi Karke Phass Gaya Yaar

प्रकाश जैस को जन्मदिन का तोहफा – शादी करके फंस गया यार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी अदाकारी से एक मुकम्मल पहचान बना चुके अभिनेता प्रकाश जैस के लिए उनका इस साल का जन्मदिन बहुत खास है क्योंकि ठीक उनके जन्मदिन पर उनकी अदाकारी से सजी फ़िल्म शादी करके फंस गया यार रिलीज हो रही है । आम तौर पर प्रकाश जैस की पहचान एक कॉमेडियन की है लेकिन कई फिल्मो में उन्होंने ना सिर्फ खलनायिकी का रंग बिखेरा है बल्कि कई फिल्मे ऐसी भी है जिसमे वे अभिनेत्री के  साथ रोमांस करते भी नजर आए हैं ।

शादी करके फंस गया यार के संबंध में उन्होंने कहा कि यह एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसमे आदित्य ओझा , नेहा श्री और तनुश्री के साथ वे मनोरंजन का रंग बिखेरते नजर आएंगे । अपनी भूमिका का उन्होंने कोई खुलासा तो नही किया लेकिन फ़िल्म के पोस्टर्स को देख कर लग रहा है कि आदित्य ओझा के साथ प्रकाश जैस ने जम कर मनोरंजन का तड़का लगाया है । उल्लेखनीय है कि शादी करके फंस गया यार का निर्माण नीलेश पांडे – संध्या पांडे ने किया है जबकि इसके निर्देशक हैं अजय झा । बहरहाल , प्रकाश जैस शादी कर के फंस गया यार को घर घर की कहानी कहते है और इस बार अपने जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।  उदय भगत ।

Relation A Film By Dipti Entertainments Selected For 5th Noida Film Festival

logo
Relation A Film By Dipti Entertainments Selected For 5th Noida Film Festival

Relation film has been selected for 5th Noida Film Festival. The film as title describes  is made on a very complicated subject well handled by director Shri Sushovan Bhandari, he has depicted many family and friends relation very nicely, a must see film for all genres.

The Film Is produced by Avijit Mukherjee, directed by Sushovan Bhandari, story and screenplay by Partha Mitra, Asst.  Directors Beauty Biswas, Sun Das, Rajsekhar, Starring Arun Bannerjee, Pritha Bhu, Monisha Das, Sharmistha Gayen, Dona Saha, Rajsekhar Das  and others.

Rani Chatterjee & Ritesh Pandey Wedding Photos Goes Viral In Socail Media

logo
Rani Chatterjee & Ritesh Pandey Wedding Photos Goes Viral In Socail Media

रानी की शादी पर सस्‍पेंस बरकार, अब शादी के जोड़े में रीतेश पांडेय के साथ फोटो वायरल

बिग बॉस और अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहने वाली क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे शादी के जोड़े में वाटर बोतल के साथ भोजपुरी अभिनेता रीतेश पांडेय के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, रीतेश ने अपने सर पर सेहरा बांध रखा है। इसके बाद एक बार फिर से इंडस्‍ट्री और उनके फैंस के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि रानी ने शादी का मूड बना लिया है। मगर इस पर कोई ऑफिसियल स्‍टेटमेंट नहीं आया है और उनकी शादी का सस्‍पेंस बरकरार है।

रीतेश पांडेय के साथ रानी की इस वायरल फोटो को लेकर ये बात भी काफी चर्चे में है कि रानी की शादी के कुछ घरेलु रस्‍में भी शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इसमें कितना सच है, ये आखिरकार रानी को पता है। रानी ने पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि वे साल 2018 में शादी कर लेंगी। ऐसे में इस वायरल फोटो के क्‍या मायने हैं, आज ये सवाल उनके फैंस और चाहने वालों के बीच है। गौरतलब है कि पिछले दिनों देश के सर्वाधिक सुर्खियों रहने वाले कपल मशहूर अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के परिणय सूत्र में बंधने के बाद ये खबर आई थी कि भोजपुरिया इंडस्‍ट्री की क्‍वीन रानी चटर्जी ने भी अपना जीवन साथी चुन लिया है और जल्‍द ही वे परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं।

मगर, बाद में मामला पूरा फिल्‍मी निकला। वहीं, उन्‍होंने एक इवेंट के दौरान ये कहा भी था कि जब उनको उनका मिस्टर परफ़ेक्ट मिलेगा, तब वो शादी कर लेंगी। अब तक सैंकड़ों फिल्मों में काम कर चुकी रानी फिलहाल अपनी आने वाली कई फिल्‍मों की शूटिंग और डबिंग में व्‍यस्‍त हैं। अभी हाल ही मं उनका एक कवर सौंग का ट्रेलर लांच हुआ था, जिसमें वो धोनी अनटोल्‍ड स्‍टोरी के गाने ‘कौन तूझे यू प्‍यार करेगा’ में नजर आने वाल हैं।——-SANJAY BHUSHAN PATIYALA

MyDream Entertainment, New Jersey based Entertainment company successful organized Beauty Pageant Miss Bharat USA 2017 on 2nd Dec – 3rd Dec at Royal Albert’s Palace, New Jersey

logo
MyDream Entertainment, New Jersey based Entertainment company successful organized Beauty Pageant Miss Bharat USA 2017 on 2nd Dec – 3rd Dec at Royal Albert’s Palace, New Jersey

MyDream Entertainment, New Jersey based Entertainment company successful organized Beauty Pageant Miss Bharat USA 2017, Mrs Bharat USA 2017, Miss Teen Bharat USA 2017, Mr Teen Bharat USA 2017 ,Mr Bharat USA 2017 , Grandmom USA 2017 on 2nd Dec and 3rd Dec @ Royal Albert’s Palace , New Jersey. Special Guest Bollywood Singer ALI QULI MIRZA performed in the event and maked this event Rock .Bollywood Actor ARYAN VAID was in jury with famous model and yoga instructor GAURI SANDHU, Mr Shriram From 8k Radio, and other business personalities and Special Guest For crowning.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi told that This show was one of the biggest Beauty pageant in the world in Indian Pageant Industries with 6 Catagories and 63 contestant. Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi planning to send this to Guinness Book Of Record as It was very well planned and well organized by Mydream Entertainment.

Big Media group Zee Tv , TV5, Manna TV , 8K Radio , TV Asia , Parikh World Media Group ,was exclusive media partners of this event. It was live on TV and online. USA TV

The Miss Bharat USA 2017 category Winner Is Siya Nanda , 1st Runner UP is Amreen Dhaliwal , 2nd Runner UP is Kyra Lalwani

Mrs Bharat USA 2017 category Winner Is Aanchal Pahwa , 1 st Runner UP is Naveeta Sachdeva , 2nd Runner UP is Anchal Dubey

Mrs Bharat Classic USA 2017 category Winner is Sugandha Gopal , 1st Runner UP is Meenakshi Uppal , 2nd Runner UP is Milie Rajput

 Miss Teen Bharat USA 2017 category Winner is Shayna Sunil , 1st Runner UP is Ramya Pramila Bathula, 2nd Runner UP is Amy Nargis Kohli

 Mr Teen Bharat USA 2017 category Winner is Nikhil Misra , 1st Runner UP Rohit Boga

 Mr Bharat USA 2017 category Won by Rythum Singh , 1st Runner UP Jai Dev, 2nd Runner UP is Tarun Swarnkar

 Grandmom USA 2017 Winner kamlesh Chugh.

Glimpses of The Event

  

The primary goal of Pageant was to bring light on all contestants talent, showcase their skills, and judged fairly. judgement software made it really fair judgement for all the categories. Company CEO & Organizer Rashmi Bedi proud of being a part of this legacy and created that shows true accomplishment. Under one roof company brought so many shinning stars to gather together and left everyone mesmerized.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi believe that our diverse and dynamic group of judges and panelists provided in-depth insight for each contestants and made a fair judgement. All of our contestants worked really hard of this show and because of them we all made it a successful show.

My Dream USA is Partnering with Synkriom Inc. lead by Komal Dangi to give live Judgement. Miss Bharat USA App is one of its kind, It is Simple, easy to use App which is based on Algorithm to Calculate results. It is embedded with State of Art technology and We make sure all results are Fair and purely based on talent.

So many companies Suhag Jewelers, Silk Heritage , Pyar.com, Kishore Verieth CEO, United Fortune Inc NY , Ravi Uppal Glenwood Office Furniture, New York Life, farmers Insurance, Patel Glamor, Green House Builder, Jad All Star impex, Mass Mutual, Lions Club, Nrilife Production, Sakshi Dance Academy, Desi Star DJ’s ,Dreamline Production, Satrangi Dance School, Mandap Milap , Synkriom , sponsored this pageant.

Company CEO & Organizer Rashmi Bedi & Janak Bedi told that ur audience presence helped to make this event a great success and your enthusiasm and positive spirit helped make our time together both productive and fun.

Ropesh R. Babu’s New Bhojpuri Romantic Song For Valentine Chahat

logo
Ropesh R. Babu’s New Bhojpuri Romantic Song For Valentine Chahat

अपनी ‘चाहत’ का इजहार करने को तैयार- रूपेश आर बाबू
वेलेनटाइन का महीने अभी आना बांकी है, लेकिन लोकप्रिय अभिनेता रूपेश आर बाबू इन दिनों अपनी ‘चाहत’ का इजहार करने को तैयार हैं। उन्‍होंने अपनी ‘चाहत’ को एक गाने की जरिये जाहिर किया है, जो भोजुपरी में अब तक का सबसे रोमांटिक गाना होगा। ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ का ऑडियो वेब म्‍यूजिक ने अपने यू-टयूब चैनल पर रिलीज किया है।
इस बारे में रूपेश आर बाबू कहते हैं कि यह बहुत ही प्‍यारा सा गाना है। इस गाने में लव और इमोशन को बखूबी प्रजेंट किया गया है। ऐसे गाने भोजपुरी इंडस्‍ट्री में कम सुनने को मिलते हैं। यह रूटीन भोजपुरी गानों के बीट से अलग सॉफ्ट म्‍यूजिक के साथ बनाया गया, जो श्रोताओं के दिल से सीधे कनेक्‍ट करेगा। ‘चाहत’ अलबम का ये गाना मेरे तो दिल के करीब है। इसलिए उम्‍मीद करता हूं श्रोताओं को भी खूब पसंद आयेगी।


रूपेश आर बाबू को भोजपुरी फिल्‍मों उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए चंपारण वेलफेयर ट्रस्‍ट के द्वारा ‘चंपारण रत्‍न’ की उपाधि से पिछले दिनों सम्‍मानित किया जा चुका है। वे इन दिनों शॉर्ट फिल्‍म पर भी काम कर रहे हैं। इसी बीच उनका यह म्‍यूजिक तोहफा उनके फैंस के लिए खास है, जिसमें उन्‍होंने एच शंकर हरि के साथ जुगलबंदी की है।
वहीं, अलबम के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि ‘चाहत’ अलबम का गाना ‘तोह के चाहत रहिल बा हम हर खुशी लेके’ को लिखा है अविनाश पांडेय ने और इसे संगीतबद्ध भी उन्‍होंने ने ही किया है। इस गाने के लिए वी. डी. मिश्रा को ब्‍लेसिंग, क्‍योंकि उन्‍होंने भी इस गाने में अपना अहम योगदान दिया है। इस वजह से यह गाना इतना खूबसूरत हो सका है, जो लोगों के रूह को छू लेगा।  ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali

logo
Amrish Singh As Rajkumar With Niruha In Film Mahabali

फिल्‍म ‘महाबली’ में निरहुआ के साथ राजकुमार की भूमिका में होंगे अमरीश सिंह

‘बाहुबली’ सिरीज की फिल्‍म को मिले रिस्‍पांस के बाद अब एक बार फिर से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर बाहुबली की इंट्री होने वाली है। मगर इस बार फिल्‍म का नाम ‘महाबली’ होगा, जो भोजपुरी में बन रही है। इस फिल्‍म में जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ महाबली की भूमिका में नजर आयेंगे और राजकुमार का किरदार अमरीश सिंह निभायेंगे। वहीं, फिल्‍म ‘महाबली’ में रानी के किरदार में आम्रपाली दुबे नजर आयेंगी। ट्रेड पंडितों की मानें तो यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्‍म होगी, जिसकी भव्‍यता बाहुबली जैसी होगी और इसे एक साथ हिंदी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम और बंगाली में रिलीज की जायेगी। बता दें कि फिल्‍म ‘महाबली’ टीजर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2018को रिलीज की जायेगी।

फिलहाल इस फिल्‍म के टीजर की शूटिंग मुंबई के मड आयलँड में चल रही है, जहां सेट पर अमरीश सिंह, निरहुआ के साथ घुड़सवारी और तलवारबाजी करते दिखे। बाद में उन्‍होंने फिल्‍म को लेकर कहा कि फिल्‍म ‘महाबली’ में मेरी लाइफ की सबसे बड़ी फिल्‍म है। इसके कंसेप्‍ट और कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगों को बाहुबली का एहसास तो होगा, लेकिन यह फिल्म बिल्कुल अलग है। फिल्‍म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ काम करने का अनुभव भी खास है। मैं खासतौर पर फिल्म के निर्देशक इकबाल बक्श का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्‍होंने एक यादगार कैरेक्‍टर के लिए मुझे चुना।

लक्ष्मी गणपति के बैनर तले बन रही फिल्‍म ‘महाबली’ के बारे में आगे अमरीश ने आगे कहा कि इस फिल्‍म के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है। क्‍योंकि इस फिल्‍म की कहानी में तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक की डिमांड है, तो अन्‍य कलाकारों की तरह मुझे भी इसके लिए काफी वर्क आउट करना पड़ रहा है। इस फिल्म को 100 दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा। फिल्म काफी भव्य है और सैकड़ों घोड़ों और घुड़सवारों का प्रयोग किया जाएगा। मैं तलवारबाजी भी सीख रहा हूं। मुझे इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। यह फिल्‍म पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है तो थोड़ा नर्वस हूं।

बता दें कि इस फिल्म के निर्माता एम रमेश व्यास हैं। फिल्‍म की शूटिंग मुंबई और राजस्‍थान में भी की जानी है। वहीं, पोस्‍ट प्रोडक्‍शन के फेज में जमकर स्‍पेशल इफेक्‍टस का यूज किया जायेगा, जो कि इतने बड़े पैमाने पर अब तक भोजपुरी इंडस्‍ट्री के किसी भी फिल्‍म में देखने को नहीं मिलता है। फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे,अमरीश सिंह के अलावा सुशील सिंह,अयाज खान, दीपक भाटिया,अर्चना शर्मा,नागेश मिश्रा और सिकंदर खान भी नजर आयेंगे।   ———-Sanjay Bhushan Patialaya (PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes