logo
Currently Browsing: News

Alka Arya, “Mrs Universe North East Asia” A Beauty Pageant set to conquer Mrs. Universe 2017.

logo
Alka Arya, “Mrs Universe North East Asia” A Beauty Pageant set to conquer Mrs. Universe 2017.

Alka Arya, a small town girl having big dreams also an entrepreneur and manufacturer of herbal cosmetic products under the brand name Swadeshi. She has been winner of ‘Mrs Vogue’, having lots of experience as a jury member for various fashion shows, as chief guest, as showstopper of many Beauty Pageant shows like ‘Tiara’, ‘F3’, and many more.

Now she is finalist for “Mrs Universe 2017” (for being Tushaar Dhaliwal), as “Mrs Universe North East Asia” and going ahead to South Africa next month, where she will be contesting with contestants from 79 countries and she has confidence to make a history.

             

Rani Mukherjee Awarded  As Queen Of Bhojpuri Cinema & Chintu as Prince by a Popular News Channel

logo
Rani Mukherjee Awarded  As Queen Of Bhojpuri Cinema & Chintu as Prince by a Popular News Channel

रानी चुनी गईं क्‍वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा तो चिंटू बने प्रिंस ऑफ भोजपुरी सिनेमा

लंबे समय से भोजपुरिया इंडस्‍ट्री में लोगों के दिलों पर राज करने वाली अदाकारा रानी चटर्जी को क्‍वीन ऑफ भोजपुरी का खिताब मिला है तो वहीं, भोजपुरिया सुपर स्‍टार प्रदीप पांडेय चिंटू को प्रिंस ऑफ भोजपुरी सिनेमा चुना गया है। यह अवार्ड रानी और चिंटू को भोजपुरी सिनेमा में दमदार अभिनय और भोजपुरी इंडस्‍ट्री में उनके महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए समय न्‍यूज चैनल द्वारा मुंबई में आयोजित एक सम्‍मान समारोह में दिया गया। दोनों भोजपुरी स्‍टार को यह अवार्ड अरुण गुप्ता ने दिया।

बता दें कि भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी को इंडस्‍ट्री में आये करीब 13 साल हो गए।  इंडस्‍ट्री में आते ही भोजपुरिया दर्शकों के दिलो दिमाग में छा गयी थी रानी। उनका यह जलवा कायम आज भी है। रानी काफी मेहनती हैं और अपने दम पर बिना किसी स्पोर्ट के इंडस्‍ट्री में ये मुकाम पाया है। आज वे अपने दम पर भी फिल्‍में हिट कराने की क्षमता रखती हैं। यह क्षमता उन्‍हें दूसरी भोजपुरी के किसी दूसरी अभिनेत्री से अलग बनाती है।

रानी ने फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से अपने करियर का आगाज किया था, उसके बाद से अब तक रानी तकरीबन सौ से भी ज्‍यादा फिल्‍में कर चुकी हैं। फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ वही फ़िल्म थी, जिससे  भोजपुरी फ़िल्म उद्योग पुनःजीवित हुआ। तब रानी मात्र 16 साल की थी। तब से लेकर आज तक हर साल रानी ने हर चुनौतियों का डट कर सामना किया और लोगों के दिल में गहरी बसती चली गईं। अपने मेहनत और लगन से रानी आज इंडस्‍ट्री में आने वाली नई अदाकारा के लिए प्रेरणा हैं।

वहीं, बतौर बाल कलाकार भोजपुरी में इंडस्‍ट्री में आए प्रदीप पांडेय चिंटू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने लाजवाब एक्‍शन और अदाकारी से भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर चिंटू ने जो मुकाम हासिल किया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है। चिंटू ने भोजपुरी सिनेमा के कई चाइलेंजिग किरदार के जरिए लोगों के दिलों में उतरते चले गए और आज दर्शकों को उनकी फिल्‍म के इंतजार रहता है

अभी हाल ही में चिंटू की फिल्‍म ससुराल ने भोजपुरिया बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अभी पांचवें सप्‍ताह में भी सिनेमाघरों में पसंद किया जा रहा है। चिंटू के बारे में कहा जाता है कि वह अपने काम के प्रति समर्पित अदाकार हैं और अपने काम में बिना किसी कंप्रोमाइज के हंड्रेड परसेंट एफर्ट लगाते हैं। उनके साथी कलाकार भी उनके साथ काम करने में काफी सहज महसूस करते हैं।

यही वजह है कि आज रानी चटर्जी और प्रदीप पांडेय चिंटू भोजुपरी इंडस्‍ट्री में एक आइकॉन की तरह उभरे हैं, जिसे आज समय चैनल ने क्रमश: क्‍वीन ऑफ भोजपुरी सिनेमा और प्रिंस ऑफ भोजपुरी सिनेमा के अवार्ड से नवाजा है।—————–रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट

Khesrilal Yadav & Akshra Shines In Super Hit Film Dilwala

logo
Khesrilal Yadav & Akshra Shines In Super Hit Film Dilwala

फिर दिखा खेसारीलाल और अक्षरा का जलवाफिल्‍मदिलवाला’ सुपर हिट

भाजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और सिजलिंग अदाकारा अक्षरा सिंह की जोड़ी का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। इनकी बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘दिलवाला’ 21 जुलाई को रिलीज हुई और पहले ही वीकेंड में सुपर हिट हो गई। सतीश जैन निर्देशित ‘दिलवाला’  यह फिल्‍म अब भोजपुरिया सिनेमा में रिकॉर्ड कायम करने की ओर अगसर हैं।

गौरतलब है कि खेसारीलाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में कामयाब जोड़ी के रूप में देखी जाती है। इनकी ऑन स्‍क्रीन कमेस्‍ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया है, जिस वजह से फिल्‍म निर्माताओं ने दोनों को लेकर कई फिल्‍म बनाई हैं। मगर फिल्‍म ‘दिलवाला’ कई मायनों में खास है, क्‍योंकि इस फिल्‍म के रिलीज पर विवादों का ग्रहण लग चुका था। इस दौरान अभिनेत्री अक्षरा सिंह को लेकर पिछले दिनों सोशल मीडिया में फिल्‍म के अभिनेता खेसारीलाल यादव और पवन सिंह की बीच खटपट सुर्खियों में रही।

  

बावजूद इसके खेसारीलाल और अक्षरा की केमेस्‍ट्री को पसंद करने वाले दर्शकों ने एक लंबे इंतजार के बाद फिल्‍म ‘दिलवाला’ देखने को मिल रही है, तो हिट होना ही था। एक खेसारीलाल और अक्षरा की स्‍थापित जोड़ी, फिर विवादों का साया और फिल्‍म की मजबूत पटकथा ने ‘दिलवाला’ को हिट बना दिया। ऐसा मानना है भोजपुरी फिल्‍मों के जानकारों का। इसका फायदा ये हुआ है  इस फिल्‍म रिलीज के बाद दर्शकों ने न सिर्फ फिल्‍म को सराहा, बल्कि खेसारी और अक्षरा के रोमांस को भी लोगों ने पसंद किया।

इससे पहले फिल्‍म का ट्रेलर को यू-टयूब पर लोगों ने खूब पसंद भी किया। वहीं, इस फिल्‍म के गानों भी लोकप्रिय हो चुके हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव  के साथ अक्षरा सिंह, किरण यादव, शिखा चितांबरे, प्रिया सिंह, संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गीत लिखें हैं प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व आजाद सिंह ने वही मधुर संगीत हैं धुंघरू का। फिल्‍म के पीआरओ हैं रंजन सिन्‍हा। ———–रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट

Bhupendra Vijay Singh Will Be Overshadowing South Film Industry

logo
Bhupendra Vijay Singh Will Be Overshadowing South Film Industry

जल्‍द ही हम साउथ की इंडस्‍ट्री को टक्‍कर देने के लिए तैयार होंगे :  भूपेंद्र विजय सिंह

भोजपुरी इंडस्‍ट्री के प्रतिष्ठित निर्माताओं में से एक भूपेंद्र विजय सिंह हमेशा से अपने काम को लेकर सराहे जाते रहे हैं। गदर जैसी सुपरहिट फिल्‍में देने वाले भूपेंद्र विजय सिंह ने रंजन सिन्‍हा से बातचीत के दौरान भोजपुरी सिनेमा के उज्‍जवल भविष्‍य को देखते हैं और कहते हैं कि हालांकि यह इंडस्‍ट्री अभी दस साल पीछे है। मगर हाल के दिनों में जिस तरह से उन्‍नत तकनीक और क्‍वालिटी प्रोडक्‍शन का काम शुरू हुआ है, वो इस इंडस्‍ट्री के लिए शुभ संकेत हैं और जल्‍द ही हम साउथ की इंडस्‍ट्री को टक्‍कर देने के लिए तैयार होंगे। उन्‍होंने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘पाकिस्‍तान में जयश्री राम’ के बारे में चर्चा करते हुए कई महत्‍वपूर्ण बातें बताई, जो आपके सामने पेश है-

सवाल : आज निर्माता बड़े कलाकारों के साथ फिल्म बनाते हैं, आप नए लोगों को मौका देते हैं ऐसा क्यों ?

जवाब –: भोजपुरी सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए नई प्रतिभाओं को चांस मिलना बेहद जरूरी है। बड़े कलाकारों को लेकर तो अक्‍सर लोग हिट फिल्‍में दे देता है, मगर नए प्रतिभावान लोगों के साथ फिल्‍में बना कर हिट करवाना बड़ी चुनौती होती है। और चुनौतियां मुझे पसंद है। वैसे मेरी पहली फ़िल्म पवन सिंह के साथ थी। मेरी पिछली फ़िल्म ग़दर भी पवन सिंह के साथ थी तो आपका इशारा शायद विक्रांत सिंह राजपूत की तरफ है। इसके लिए यही कहूंगा कि विक्रांत को मैंने वादा किया था और उसी वादे के लिए ‘पाकिस्तान में जय श्री राम’ बनाई।

सवाल : विक्रांत में आप ऐसा क्‍या देखते हैं, जो उन्‍हें बड़े स्‍टारों से अलग करता है ?

जवाब : विक्रांत में प्रतिभा और जोश काफी है, बस उसे एक शेप में ढालने की जरूरत है। इसलिए मैं यह भी नही कहूंगा कि वो फिल्‍म ‘पाकिस्‍तान में जयश्री राम’ की स्टोरी में फिट बैठे इसलिए विक्रांत को लिया। सच तो यह है कि विक्रांत के हिसाब से स्टोरी बनवाई गई, लेकिन विक्रांत ने भी खुद को उसके हिसाब से तैयार करने मे कोई कसर नही छोड़ी ।

वहीं, बात विक्रांत के छोटे स्टार होने की है तो जब मैंने उनके साथ फिल्‍म करने की घोषणा की थी, तब कई शुभचिंतकों ने माना किया था। मगर उस लड़के में लगन और जज्‍बा इतना है कि वही लोग  आज विक्रांत को साइन करने के लिए तरस रहे हैं। विक्रांत में सुपरस्‍टार की हर वो खूबियां है, जो उन्‍हें इंडस्‍ट्री में स्‍थापित करेगा। आपने वाले दिनों में विक्रांत का स्‍टारडम भी लोगों के सर चढ़कर बोलेगा। विक्रांत के बारे में एक बात और आज काफी दिलचस्‍प है कि विक्रांत को बिग बॉस और नच बलिये के ज़रिए भोजीवुड के बाहर भी पहचान मिली। आज मैं गर्व से कह सकता हूं की भोजपुरी के किसी भी अन्य स्टार के मुकाबले विक्रांत सिंह का नाम और चेहरा देश – विदेश मे ज़्यादा पहचाना जाता है ।

सवाल : कम आबादी होने के बाद भी 150 करोड़ में बनने वाली साउथ की फिल्‍में अपनी रिकवरी कर लेती है, मगर 13 करोड़ आबादी वाले भोजपुरी में एक करोड़ भी रिकवर करना मुश्‍किल होता है। क्‍यों ? 

जवाब : मैं तो यही कहूंगा कि समय की बात है। एक समय था जब दक्षिण में भी जितेंद्र -कमल हासन-रजनीकांत की हिंदी फिल्में चलती थीं। आज बिहार के लोग भी इंटरनेट पर दक्षिण की फिल्‍में देख रहे हैं। इसकी वजह है समय के साथ उन्‍होंने अपने अंदर बदलाव लाया। इसमें हम पीछे रह गए। मगर हाल के दिनों में हमने भी फिल्‍म मेकिंग को समय के अनुसार बदला है। आपको बता दें कि फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पैसेवाला’ शादी की सीडी जैसे शूट हुई थी। लेकिन आज भोजीवुड में दक्षिण के टेक्‍नीशियन काम कर रहे हैं। मैं खुद को फिल्‍म मेकिंग में अपडेट कर रहे हैं। जल्दी ही वो समय भी आएगा, जब हम दक्षिण भारतीय सिनेमा को टक्कर देंगे और फिर उससे आगे निकल जाएंगे। बस ज़रूरत है खुद पर भरोसा करने की और भेड़चाल से बाहर निकलने की, और ये मैं प्रोड्यूसर्स के लिए कह रहा हूं ।

सवाल : क्या आपको नहीं लगता कि भोजपुरी में भी क्लास की फिल्‍मों की कमी है ?

जवाब : हां, ऐसी फिल्‍मों की कमी है और मैं समझता हूं ऐसी फिल्‍में ज़रूर आनी चाहिए, मगर मैं मानता हूं कि हम अभी मुख्यधारा से 10 साल पीछे हैं। इसका दोष मैं अपने दर्शकों को दूंगा। बतौर प्रोड्यूसर मेरा पहला लक्ष्य है कि मुनाफा हो या नहीं पर मेरी लागत ज़रूर वापस आ जाए, ताकि मैं अगली फिल्म उसी पैसे से बना सकूं। यदि दर्शको का सहयोग होगा, तभी हम लोग एक बड़ा कदम लेकर ये 10 साल का फासला एक शुक्रवार को तय कर सकेंगे ।

सवाल : पहले हर वर्ग के लोग सिनेमाघरों में भोजपुरी फिल्‍में देखने आते थे, मगर इन दिनों यह सिर्फ रिक्‍शा – ठेले वाले तक सीमित हो गया है। फिर से सभी वर्गों के बीच ले जाने के लिए आप क्‍या प्रयास कर रहे हैं ?

जवाब : यहां मैं आपसे इत्तेफ़ाक़ नही रखता। ग़दर के समय की जो रिपोर्ट मुझे मिली थी, तब तमाम महिलाएं, परिवार, युवा सभी वर्ग के लोग फ़िल्म देखने आते थे। ये डिमांड और सप्लाई का मसला है, जैसा आपका प्रोडक्ट होगा, वैसी ही डिमांड होगी। स्तर का ध्यान तो हमे ही रखना होगा, तभी स्तरीय दर्शक आएंगे । वैसे व्यक्तिगत रूप से मेरा ये प्रयास रहता है की मेरी फिल्मो में अश्लीलता ना हो, आगे इस पर और भी ज़्यादा ध्यान दूंगा ।
सवाल : आने वाले दिनों में आपकी क्या योजनाएं है ?

जवाब : अभी तो ‘पाकिस्‍तान में जयश्री राम’ की रिलीज़ और प्रमोशन की तैयारी चल रही है। अगली फिल्म ‘कर्मा’ की स्टोरी और कास्टिंग का काम शुरू हो गया है। इसकी शूटिंग सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो जाएगी। मैं एक फ़िल्म खुद डायरेक्ट करने वाला हूं, उसकी भी तैयारी चालू है।

सवाल : आप शेर भी अच्‍छा कह लेते हैं। चलते चलते एक शेर हो जाये?

जवाब : धन्‍यवाद। जीवन के सफर में आपको हर तरह के लोग मिलते हैं। कुछ साथ रह जाते हैं, कुछ आगे निकल जाते हैं तो कुछ पीछे छूट जाते हैं,मगर आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर ही होना चाहिए। इसी पर ये लाइन है कि –

कुछ  परिंदों को तो बस दो –  चार दाने ही चाहिए,

मुझ को मगर, आसमानों के ख़ज़ाने चाहिए !!

———–रंजन सिन्‍हा की रिपोर्ट

Niruha Sings Song To Please Amrapali In Coming Film Sipahi

logo
Niruha Sings Song To Please Amrapali In Coming Film Sipahi

आम्रपाली को रिझाने सिपाही निरहुआ ने गाया गाना

शीर्षक पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि यह कोई नई बात तो है नही की किसी हीरो ने अपनी को स्टार अदाकारा को रिझाने के लिए पहली बार कोई गाना गाया हो । आपका सोचना सही है पर आप अगर 4 अगस्त की रिलीज हो रही सिपाही का ट्रेलर देखें तो इसका सही अर्थ आपके सामने होगा । हाल ही में यू ट्यूब पर अपलोड हुए सिपाही के ट्रेलर को जहां दर्शको का भरपुर प्रतिसाद मिला है वहीं फ़िल्म के जबरदस्त एक्शन के साथ साथ एक गाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है । हालांकि ट्रेलर में दिखाए गए सभी गाने कर्णप्रिय है पर एक गाना खासा चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी वजह है गाने के बोल में अदाकारा आम्रपाली का नाम लेना । हालांकि निरहुआ आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी की सर्वाधिक हिट जोड़ी है पर अभी तक फिल्मो में किरदारों के नाम को ही ध्यान में रखकर गाना बनाया गया है ।

उल्लेखनीय है कि सुनीता शिव क्रिएशन प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता शिव नारायण सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फ़िल्म में  जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा , सत्य प्रकाश सिंह ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संजय वर्मा,  संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं ।  ————Uday Bhagat (PRO)

Poonam Dubey To Steal Hearts Of Cinegoers In Coming Film Lootera

logo
Poonam Dubey To Steal Hearts Of Cinegoers In Coming Film Lootera

लूटेरे से दिल लूटने आ रही है पूनम

भोजपुरी फिल्मो की मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे जल्द रिलीज होने जा रही अपनी  फ़िल्म लूटेरे से अपने चहेते दर्शको का दिल लूटने आ रही है । हाल ही में लूटेरे के कई पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं जिनमे पूनम यश कुमार के साथ मोटर बाइक पर रोमांटिक मुद्रा में नज़र आ रही है । पूनम के इस ग्लेमरस रूप की काफी चर्चा भी हो रही है । हालांकि पूनम बताती है कि यह एक ड्रीम सांग का दृश्य है जबकि पहली बार उन्होंने किसी फिल्म में एक आम घरेलू लड़की की भूमिका की है वह भी साधारण मेकअप के ।

पूनम ने बताया कि मिथिला टाकीज के बैनर तले बनी लूटेरे के निर्देशक हैं राजू । लूटेरे की सफलता को लेकर आशान्वित पूनम बताती है कि इस फ़िल्म में उनका रूप उनकी निजी जिंदगी से मेल खाता है । उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया की रानी कही जाने वाली पूनम की एक और फ़िल्म रंगीला भी प्रदर्शन के लिए तैयार है इस फ़िल्म के ट्रेलर में उनका ग्लेमरस अवतार पहले से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है । बहरहाल , पूनम दुबे के दीवानों के लिए यह दोनों ही फिल्मे जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । ————Uday Bhagat (PRO)

Shree Om Entertainment of Dev Thakur and Michael Kapoor is the leading event-artists  management company with Midas Touch

logo
Shree Om Entertainment of Dev Thakur and Michael Kapoor is the leading event-artists  management company with Midas Touch

In Math’s, one plus one is equal to two, but the figure turns eleven in entertainment world, when two intelligent person combine together to work for a single company and the fresh example is young and dynamic personality Dev Thakur and his brainwave partner Michael Kapoor, of one of the most eminent event firm, known as ‘Shree Om  Entertainment’.

The company ‘Shree Om Entertainment’ came into existence in the year 2004, and since then it has created an excellent reputation amongst  celebs of Bollywood Industry. On individual front too, both Dev and Micheal have cordial relations with artists and singers and this is the reason, those who have been a part of their events repeatedly wish to work with the duo again and again.

             

The shows  organized by the company are  mostly taking place  in India, but are also conducted in other parts of the world with all  the veteran and finest veteran singers of  Hindi film Industry like Suresh Wadkar, Udit Narayan, Sukhwinder Singh, Abhijeet Bhattacharya, Sadhna Sargam, Hema Sardesai and amongst the popular current crop,  Benny Dayal, Mamta Sharma, Ritu Pathak, Aditya Narayan, Monali Thakur, Bhoomi Trivedi, Aman Trikha, Nooran Sisters, Krinsna Buera, Dev Negi, comprising  Punjab music world’s famous singers Gippy Greval, Preet Harpal, Sherry Mann, Jassi Rai Bubble Gill and many more. Moreover, Ace standup comedians Ehsaan Qureshi and Bharti Singh also have also participated in their shows.

Furthermore, number of singers have been promoted by the company through music albums produced by ‘Shree Om Entertainment’ like Bharosa-The Broken Trust’ and Band Bajani Hai’, released by eminent music labels ‘Venus  Worldwide Entertainment Pvt Ltd’. Moreover, the duo have done successfully International Festival of Himachal Mandi Shivratri, Summer Festival Shimla, Dusshera Kullu, Lavi Rampur, Sri Ranuka Ji Festival and so on.They are also managing exclusively Mamta Sharma, Hema Sardesai and Uvie for the events-films and top singers & artists are negotiating with them to handle their business to Shree Om Entertainment.

 

A Phenomenal Personality of Bollywood Yogesh Lakhani – Who Needs No Introduction

logo
A Phenomenal Personality of Bollywood Yogesh Lakhani – Who Needs No Introduction

With a strong hold on the out-of-home advertising industry, Mr. Yogesh Lakhani is that man who started his journey from the scratch and emerged as a winner. Having a very calm and considerate personality, he believes in brightening the advertising industry with his innovative and creative ideas.

“Success does not lie in results but in efforts, being the best is not important, doing the best is all that matters” a precious advice, a caring note or the reality of success these words encapsulate all these in a quite comprehensive and factual way. A persistent and strong-willed person can understand that if he has the courage to face the storm then only he will witness the grandeur of the limitless blue sky.

A journey to the success is hard to cover. The difficulties try to break the person’s determination, but only a winner can forge ahead. Yogesh Lakhani, the Chairman and the Managing Director of Bright Outdoor Media Pvt. Ltd., is that winner who faced all the obstacles and strived hard to reach the zenith of success. A supportive and understanding person, he fulfills each and every expectation of his clients.

                

Hailing from a lower middle-class Saurashtrian family of Mumbai, Mr. Lakhani confronted many setbacks that resulted in him being a very strong person. All the responsibilities of looking after the family fell on his tender shoulders. Mr. Lakhani had to work day and night to earn their livelihood, but this situation did not take away his dream of being an achiever. With persistent hard-work and tenacious nature, he laid the foundation of Bright Outdoor Media in the year 1980 and went on to become one of the leaders in the outdoor advertising field. From a single room office to a well-renowned establishment, Yogesh Lakhani has made an exponential growth that is astonishing as well as appreciable.

After an adventurous journey of more than three decades, his company stands like an impeccable tower in the industry. The company’s name is considered as the synonym to “Advertising”. With a pan Mumbai presence, this company asserts that no one cover this dream city like they do. It proudly boasts of operating more than 1400 hoardings across the city and offering outdoor media services all over the country. The company also has a list of more than 600 reputed clients from diverse sectors such as entertainment, telecom, retail, finance, tour and travel etc.

Mr. Lakhani entered the glamourous Bollywood Industry with the outdoor advertisement of Venus Films’ movie “Pyar Kiya To Darna Kya” in the year 1990. Since then, his company has become the one stop destination for almost every movie that releases on the big screen. For the past two decades, he is also working with distinguished award functions such as Femina, IIFA, Filmfare etc. Recently, Lakhani was a recipient at the 18th IIFA Awards 2017, held at Metlife Stadium (North America). His exceptional personality has created a huge name in the industry and makes him a favorite among the celebs.

His crystal clear vision and enormous will-power had led him and his establishment to the heights of success. Yogesh Lakhani wishes to adapt himself with the ever-changing industry and that is why he is looking forward to try digital hoardings in the city. He wants to couple his innovative ideas with the latest technology to create something more effective and useful.

This humanitarian leader follows his ethical values irrespective of the situations and believes in giving back his share of success to the society. His contribution towards the underprivileged in the field of education and health is commendable.

For his great achievements and outstanding work, Lakhani has been felicitated with a number of prestigious awards. Recently, International ‘Human Rights Council’ awarded him with “Dr. Radhakrishnan Memorial Award” for his immense contribution towards the betterment of society.

Bright Outdoor Media  Pvt. Ltd, is trend setter in outdoor publicity has been serving clients from the Entertainment Industry, Corporate sector FMCG’s etc since the last 33 years, and are one of the most successful outdoor Agencies in India through which every Business, Happenings, Products and Services can be reached to the end consumer.

Bright Advertising Agency is recognized by the Indian Railways, All India Radio and T.V, also excels into media like Hoardings, Railway Boards, Railway Panels, Transfer stickers, Cinema slides, Promos, full train Branding, Bus shelter, Bus Panels, Mobile sign Truck, Kiosks, Traffic Booth, Toll Naka, Gantry, Vinyl, and T.V. Advertising, where as we have monopoly in some prime stations, FOB and locations.

SADIA TARIQ   A FASHION DESIGNER & MAKE-UP ARTIST OF International Standard

logo
SADIA TARIQ   A FASHION DESIGNER & MAKE-UP ARTIST OF International Standard

In contemporary, fashion designing is deliberated an important factor not only for wedding ceremonies, Award functions and for  films and television shoot purpose, but it  also applies to individuals, whether  he/ she is a professional or from business class community.

If one observes there are umpteen fashion designers in the market, but very few holds special attention, due to their unparallel style  of work and Sadia Tariq is one of the caboodle, who is not merely a fashion designer but an ace makeup artist too.

Kuala  Lumpur based, Sadia was inclined towards fashion designing and makeup at an very early age and since last 14 years, she is into this profession  and has established her brand all over the world. Sadia is available  for various onsite makeup artistry needs comprising bridal and wedding parties, airbrush makeup, skin treatment, editorial, print, special occasions and photo shoots.

The repertoire of her services in the said field includes Boutique, ladies Boutique, Women Boutique, Women Clothing, Women Suits, Women Dresses, Shalwar Kameez, Casual Wear, Party Wear, Office Wear, Children Wear, Mehndi Dresses, Boutique Special Occasions, Women Apparrel, Fashion Stylist and so on.

In the field of fashion designing her work spans the gamut from fabric hand painting, Party Wear, Bride and Groom Wear and direct to client work and online sessions. Sadia feels that getting makeup done on ones wedding day should be an experience in itself.

Moreover, she enjoys prepping the skin and uses the highest quality product to make respective look the best version of oneself. The entire process is definitely a collaboration and  finis outcome is a gorgeous look. Her training and vast experience in the fashion  and makeup industry has made her  an expert in creating a flawless look  for ones special day.

VEETRAG BAFNA  A Multi-faceted Personality

logo
VEETRAG BAFNA  A Multi-faceted Personality

Veetrag Bafna..an intellectual brain, being involved in several activities of showbiz world, whether it’s  interior decoration, artiste promotion, production of feature filmmaking, short films, web series or music videos, he has gained name, fame and success in whatever he did till date.

Besides all these revivifications, Veetrag has Bollywoodfox  Face Group having 62,000 members and 12.8 viewers with1080 subscribed groups, has a reach of 150 million people a day.

    

Furthermore, he does portfolio’s and promotes fresh talents like models, singers, performers comprising short films, movie promotions and so on. Veetrag has also opened a ‘Fox Club’ an elite membership club which organizes fabulous theme net working parties in Mumbai and other cities.

Likewise, Veetrag is also into Futuristic Interiors for the past 15 years, designed homes, Restaurants, Night Clubs and interior products. He has made a world record for world’s smallest luxury apartment in 146 sq ft.

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes