logo
Currently Browsing: News

Niruha Music World Popular On Digital Platform

logo
Niruha Music World Popular On Digital Platform

डिजिटल प्लेटफार्म का  शहंशाह बना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड

पिछले कुछेक बरसो में डिजिटल प्लेटफार्म पर भोजपुरी फिल्म व गानों को देखने वालों की तादात में भारी बढ़ोतरी हुई है जिससे म्यूजिक कंपनियों द्वारा अपलोड किये फिल्मो के गानों और  भोजपुरी फिल्मो के व्यू में भारी इजाफा हुआ है।  हाल के कुछेक महीनो में तो कई फ़िल्मी गानों ने दो करोड़ से लेकर पांच करोड़ तक की व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है जहां तक फिल्मो के व्यू की बात है अभी तक मात्र दो फिल्मो ने दो करोड़ का आंकड़ा पार किया है जबकि दो फिल्मो ने एक करोड़ का आंकड़ा क्रॉस किया है। सबसे अधिक व्यू वाली फिल्मो में अब्बल नंबर पर है निरहुआ हिन्दुस्तानी जिसे लगभग ढाई करोड़ लोगो ने देखा है , दूसरे नंबर पर सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है निरहुआ रिक्शावाला २ जिसे लगभग सवा दो करोड़ लोगो ने देखा है।

दोनों फिल्मो के निर्देशक हैं सतीश जैन जबकि दोनों में ही जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है और दोनों ही फिल्मो का डिजिटल राइट्स निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के पास है।  तीसरे नंबर पर सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है निर्देशक मंजुल ठाकुर की निरहुआ आम्रपाली अभिनीत फिल्म राजा बाबू जिन्हे एक करोड़ ६७ लाख लोगो ने देखा है । इस फिल्म का डिजिटल राइट्स वेव म्यूजिक के पास है।  चौथी सर्वाधिक व्यू वाली फिल्म है पूर्वांचल टाकीज की बेटा। निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फिल्म में निरहुआ , आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह मुख्य भूमिका में हैं ।  बेटा का डिजिटल राइट्स निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ही पास है। निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के प्रवेश लाल यादव ने बताया की  निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड ने हमेशा भोजपुरिया दर्शको की पसंद का ख्याल रखा है और आगे भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयत्न करेगी।—————–Uday Bhagat (PRO)

Muzzafar Nagar – The Burning Love Releasing In  August 2017

logo
Muzzafar Nagar – The Burning Love Releasing In  August 2017

Exclusive News By Fame Media Publicity

“मुज़फ्फरनगर-दी बर्निंग लव” अगस्त २०१७ में प्रदर्शित हो रही है।

डेढ़ वर्षो की अथक परिश्रम के पश्चात् “मुज़फ्फरनगर-दी बर्निंग लव” फ़िल्म अब सेंसर हो चुकी है, व अगस्त २०१७ में सब जगह प्रदर्शित हो रही है। फ़िल्म का निर्माण ‘मोरना एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले हुआ है, लेखक और निर्माता मनोज कुमार मांडी हैं, निर्देशक हरीश कुमार, संगीत मनोज नयन, राहुल भट्ट और फ़राज़ अहमद का है, छायांकन रवि कुमार सना का है और संपादन साजु चंद्रन का है।

फ़िल्म के निर्देशक हरीश कुमार ने बताया कि यह फ़िल्म २०१३ को मुज़फ्फरनगर में घटित एक दुर्घटना पर आधारित होते है, यह हिंसक घटनाओ के बीच में दो दिलों के प्यार की भावनात्मक कहानी है, जो २०१३ के दंगे पर आधारित होते हुए भी दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है, फ़िल्म में जहाँ अतिआवश्यक है, वहीं थोड़ी मारधाड़ दिखाई गई है, वरना फ़िल्म में हिंसा को नही दर्शाया गया है, यह फिल्म दर्शको को सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म के निर्माता मनोज कुमार मंडी स्वयं मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और उस दंगे के वक़्त वहां मौजूद थे, लिहाजा उन्होंने अपनी आँखों से काफी कुछ मंज़र देखा है, जो उन्हें इस फिल्म की कहानी लिखने में मददगार हुई। फिल्म अब सेंसर हो चुकी है, और अगस्त में सब जगह रिलीज होगी।

फ़िल्म में कलाकार के रुप में देव शर्मा, अएश्वर्य दिवान, एकांष भारद्वाज, अनिल जॉर्ज, मुर्स्लीम कुरेशी हैं। —————-Fame Media Publicity

Haider Kazmi Exclusive Interview On Coming Film Jehaad

logo
Haider Kazmi Exclusive Interview On Coming Film Jehaad

फिल्‍म ‘जेहाद’ में की गई है उसके अर्थ को समझाने कोशिश  : हैदर काजमी

समानांतर और व्‍यावसायिक सिनेमा में उभरते अभिनेता हैदर काजमी की  हिंदी  फिल्‍म ‘जेहाद’ जल्‍द ही देश भर में रिलीज होगी। रिलीज से पहले ही इस फिल्‍म ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। यह फिल्‍म जहां टोरंटो इंटरनेशनल नॉलिवुड फिल्म फेस्टिवल (टीआईएनएफएफ) के फाइनलिस्ट श्रेणी चुनी गई है वहीं, लॉस एंजिल्स इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स (एलएएफएफए) के लिए भी इसका आधिकारिक चयन हो चुका है।

फिल्‍म के बारे में अभिनेता हैदर काजमी का कहा है कि इस फिल्‍म के माध्‍यम से ‘जेहाद’ शब्‍द के अर्थ को समझाने की कोशिश की गई,  जो सामान्‍यत: आम लोगों की बीच आतंकवाद समझा जाता है। जबकि ‘जेहाद’ स्वयं की भावनाओं को नियंत्रित करने और दिल को शुद्ध करने के लिए खुद का संयम है, जिसका आतंकवाद से इसका कोई लेना-देना नहीं है। इसका मतलब ही है इस्लामिक धर्म और संस्कृति द्वारा दिखाए गए सही रास्ते पर चलना।

बिहार से आने वाले इस अभिनेता ने बताया है कि इस फिल्‍म के विषय-वस्‍तु पर निर्देशक राकेश परमार ने कड़ी मेहनत की है। वहीं, फिल्‍म की शूटिंग जम्मू और कश्मीर के उन वास्तविक और खूबसूरत लोकेसंसपर की गई हैं, जहां काम करना आसान न था। लेकिन हमने ऐसा किया। मैं और मेरे को-स्‍टार के अलावा कश्‍मीर से भी तकनीशियन व अन्‍य स्‍टाफ ने मिलकर वहां फिल्‍म की शूटिंग की।

दिल्‍ली के थियेटर जगत में मशू‍हर अभिनेता हैदर ने अभिनय और व्‍यावसायिक फिल्‍मों के बारे चर्चा करते हुए कहा कि आज जमाना दोनों के बीच सामंजस्‍य बनाकर चलने का है, तभी नसीरउद्दीन शाह, ओमपुरी, स्मिता पटेल, सबाना आजमी के बाद मौजूदा समय में इरफान और नवज जैसे अभिनेता को बेहतर पहचान मिली है। उन्‍होंने कहा कि मैंने इंडस्‍ट्री में केवल मजबूत और गहन भूमिकाएं करने का निर्णय लिया था, क्योंकि मैं गुणवत्ता पूर्ण काम को दृढ़ता से करने में विश्वास करता हूं। इसलिए मैंने पाथ,  बॉबी और काजरी जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ये तीनों फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों और समीक्षकों द्वारा अत्यधिक सराही गई।

फिल्म निर्माता और वयोवृद्ध अभिनेता-निर्माता- निर्देशक मनोज कुमार की खोज हैदर काजमी को अपनी फिल्‍म ‘जेहाद’ से काफी उम्‍मीदें है, जिसको लेकर वे कहते हैं कि फिल्‍म को भारत में खास स्‍क्रीन के दौरान प्‍यार मिला है और उम्‍मीद है कि जब यह देश भर में रिलीज होगी, तब 2017 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म साबित होगी। उन्‍होंने कहा कि यह फिल्‍म आतंकवाद और उनकी भयावहता पर आधारित नहीं है। फिल्‍म में हमने अवांछित खून – खराबे, आतंकवादियों के अनचाहे गतिविधियों  जैसे चीजों को अलग रखा है।

HIRDESHH KAMBLE AN INTELLECTUAL FILMMAKER

logo
HIRDESHH KAMBLE AN INTELLECTUAL FILMMAKER

In the list of talented filmmakers  writer-director Hirdeshh Kamle is a name to reckon who keeps on experimenting with different topics, making movies with different genre.  Hitherto, the films directed by Hirdeshh are totally different from each other. He is capable to write and direct all sort of films whether they are sensitive, drama, comedy or masala entertainment.

Hirdeshh Kamble  was inclined towards films since his childhood days and aspired to become a  film director, so when he joined college, simultaneously with studies, he worked as an assistant to director Imran Khalid and within no time he graduated to become Khalid’s chief assistant.

During those days, popular action director Abbas Ali Moghul  saw spark in Hirdeshh and introduced him to Vikram Bhatt. Hirdeshh got a golden opportunity to assist Vikram in films like Gunhegar, Fareb and Bambai Ka Babu comprising couple of TV projects. Looking at HIrdeshh’s hard-work and dedication, Vikram considered him as his best assistant in his unit.

        

Veteran filmmaker Mahesh Bhatt also liked Hirdeshh’s work, consequently he worked under him for films Dastak, Tamanna and Mr. Aashiq. Later on, Hirdeshh came in touch with the perfectionist Aamir Khan, who liked Hirdeshh’s work and he recommended him to filmmaker John Mathew Mathan, Sarfarosh (fame) and then he never looked back.

  • Finally, after gaining experience with number of cinema expert filmmakers, Hirdeshh was entrusted to make his directorial debut with a movie Pranali-TheTraditon that focused on women empowerment and dealt with legalization of prostitution. The film was produced by Nikhil Mathur who was very much confident about Hirdeshh’s writing and direction skills and ability.

Hirdeshh owes his career to Mathur.  The film was well appreciated and was exempted from Tax tag. Withal, Pranali-The Tradition also won the prestigious Rashtriya Sanman Award in Delhi.

In Hirdeshh’s repertoire, some other movies he directed includes an international movie titled Kabuli Pathan, made in bilingual languages Hindi and Pashto. Kabuli Pathan did a bumper business in Kabul and was also released in Canada and London. A part from Hindi, Hirdeshh has recently produced and directed a Gujarati movie ‘Had Thai Gai’. The film was made under the banner of Kapish Aaarts, jointly produced by Hirdeshh Kamble and Manoj Pande

Presently, Hirdeshh is busy with a comedy film based on terrorism ‘Ticket To Jannat, starring Aftab Shivdasani and Get Together, another Hindi project which is in the process. Moreover a Gujarati movie is also in the pipeline ‘Bapu’ for which the shooting will commence from 2nd th 30th October. Hirdeshh’s ambition is to make films in various languages and include his name in the lis

BRIEF ABOUT DIRECTOR (HIRDESH KAMBLE) :

DIRECTED A FILM ON WOMAN EMPOWERMENT CALLED “PRANALI THE TRADITION”, WHICH WAS HIGHLY APPRECIATED AND HONOURED WITH TAX FREE TAG .

RECEIVED HIGHLY PRESTIGIOUS AWARD “RASHTRIYA SANMAN AWARD”, FROM DELHI.

DIRECTED AN INTERNATIONAL AFGHANI FILM CALLED “KABULI PATHAN”, WHICH WAS HIGHLY APPRECIATED IN KABUL AND RAN THERE WITH BUMPER RESPONSE.

ALSO RELEASED IN CANADA AND LONDON .

RECENTLY PRODUCED N DIRECTED GUJRATI FILM “HAD THAI GAI”

CURRENTLY DOING A COMEDY FILM BASED ON TERRORISM “TICKET TO JANNAT” WITH AFTAB SHIVDASANI.

PREVIOUSLY ASSOCIATED WITH FILM INDUSTRY’S EMINENT DIRECTORS LIKE:-

JOHN MATHEW MATHAN (SARFAROSH),

MR.MAHESH BHATT

(DASTAK, TAMANNA AND MR.AASHIK)

AND

MR.VIKRAM BHATT (GHULAM, FAREB, GUNEHGAR, BAMBAI KA BABU AND TELEVISIONS)

Mehmood Ali of Pen N Camera To open its First Indo-Russian School in Mumbai with Russian Collaboration

logo
Mehmood Ali of Pen N Camera To open its First Indo-Russian School in Mumbai with Russian Collaboration

Russia and India will open its first joint film school venture this year, which will train actors, who are familiar with the contemporary cinematic traditions of both countries, head of Chechen Film’s Beslan Terekbaev informs.”We have agreed with our Indian partners to open an International Film School in Mumbai and we plan to open it on December 1, 2017. Russia will be represented by Chechen Film, and India by Pen N Camera International, which is among the top five leading Indian film distribution companies,” Terekbaev reveals’.

Indians are interested in the European approach to cinematography that is why they greeted the news about school’s creation with such huge interest. They are going to bring specialists from Russia to teach at this school and plan to invite teachers from other countries as well.

Likewise, Indian students will be the first to enrolled at the school and there are plans to open six branches of the school in the North Caucasus and other Russian regions that will be staffed by Indian teachers. Plans are also in store to have a social outreach program, where children from poor and disadvantaged families will be recruited into the youth program.

According to head of Pen N Camera, Mehmood Ali, the first program will have 200 students which will last for a   year after and the students will receive an official diploma. The course study for students includes acting,  and dance which is a significant factor for Indian cinema including other specialized subjects and even yoga.

The announcement of the school’s opening comes at a perfect time, just as the filming of the first Russian-Indian movie titled Best Friends, has gotten underway in the South Asian country. Many popular Indian actors are participating in the project, including the Bollywood’s disco dancer Mithun Chakraborty.

Best Friends, a children’s adventure feature film is about three boys – Russian, Chechen and Indian, and is set in Russia and India. It is a joint Chechenfilm and Pen N Camera International Production. The project has been able to materialize due to support of the Russian Ministry of Culture and the Ministry of North Caucasus Affairs.

The film, set to premier in December 2017, is one of the many projects to honor the establishment of Russian-Indian diplomatic relations 70 years ago. The best part of the movie is specifically caters to kids.

It’s been a long time since Russian Cinema has witnessed children films, especially International ones, the movie connects different cultures, religions, languages. One can say that there is no casting mistakes. Everyone has acted very well and all the young actors eyes are filled with excitement. There are  lot of children, comprising three protagonist actors and out of the 40 secondary roles, 20 are kids.

There is already talk of a sequel Best Friends 2, for which Chinese counterparts will join the project.

Actor Producer Dinesh Keshwani New Venture Prahar Opposite Rajni Mehta

logo
Actor Producer Dinesh Keshwani New Venture Prahar Opposite Rajni Mehta

रजनी संग प्रहार करेंगे दिनेश केसवानी

भोजपुरी फ़िल्म घात का निर्माण कर चर्चा में आये निर्माता अभिनेता दिनेश केसवानी अब लेकर आ रहे हैं प्रहार । दिनेश केसवानी ने बताया कि आगामी 26 जुलाई को प्रहार का मुहूर्त धूम धाम से किया जाएगा । पिछले 40 बरसो से हजारो गानो को कोरियोग्राफ कर चुके डांस डायरेक्टर पप्पू खन्ना इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे । बतौर निर्देशक यह उनकी तीसरी फिल्म होगी ।   प्रहार का निर्माण एस बी एन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है जिसके निर्माता हैं दिनेश केसवानी , सह निर्माता हैं डिम्पल लालचंदानी और रजनी मेहता ।

प्रहार में दिनेश केसवानी , रजनी मेहता , सतेंद्र सिंह  , नेहा मेहता , गलोरी मोहन्ता आदि है जबकि अन्य मुख्य कलाकारों के नाम की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । यह पूछे जाने पर की प्रहार में आखिर किस पर प्रहार किया जा रहा है ? निर्माता दिनेश केसवानी व पप्पू खन्ना ने बताया कि यह सिस्टम पर कुछ ईमानदार पुलिस ऑफिसर द्वारा किया जाने वाला प्रहार है । कहानी का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरकार और प्रशासन चाहे तो देश मे ना तो असामाजिक तत्व रहेंगे न ही भ्रष्टाचारी प्रवृति के लोग । प्रहार उन्ही पर प्रहार करेगी । —————Uday Bhagat(PRO)

Renu Vijay Films Will be Releasing Sipahi In Bihar & Jharkhand

logo
Renu Vijay Films Will be Releasing Sipahi In Bihar & Jharkhand

रेणु विजय फिल्म्स रिलीज करेगी सिपाही

सुनीता शिव क्रिएशन प्रोडक्शन की बहुचर्चित फ़िल्म सिपाही बिहार और झारखंड में रेणु विजय फिल्म्स द्वारा आगामी 4 अगस्त को रिलीज की जा रही है ।  निर्माता शिव नारायण सिंह व निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने यह जानकारी दी । जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुशील सिंह , संजय पांडे , मनोज टाईगर , अयाज़ खान , अनुप अरोरा , सत्य प्रकाश सिंह ,  देव सिंह , संतोष श्रीवास्तव , धामा वर्मा , संजय वर्मा,  संतोष पहलवान , किरण यादव , प्रिया वर्मा , सुमन झा , भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी सिपाही के लेखक हैं मनोज टाईगर जबकि प्यारेलाल यादव , श्याम देहाती , अरविंद तिवारी , आज़ाद सिंह , प्रमोद शकुंतलम के गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार  ओम झा ने  ।

फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं प्रशांत द्वेदी , कैमरामैन हैं देवेंद्र तिवारी , कला निर्देशक हैं नाजिर शेख , एक्शन डायरेक्टर हैं अंडलीब पठान , कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन, एडिटर हैं जितेंद्र सिंह जीतू जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । सिपाही में आइटम क्वीन सीमा सिंह अतिथि भूमिका में हैं । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि सिपाही एक अच्छी कहानी पर भव्य तरीके से फिल्माई गई फ़िल्म है ।     —————Uday Bhagat(PRO)

The Dream Job Releasing On 11th August 2017

logo
The Dream Job Releasing On 11th August 2017

11 अगस्त को रिलीज होगी द ड्रीम जॉब

रियल रील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी द ड्रीम जॉब आगामी 11 अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होगी । फ़िल्म के निर्देशक मुकेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के फ़िल्म को यू ए सार्टिफिकेट प्रदान किया है । द ड्रीम जॉब का निर्माण विनोद अदासकर, संतोष पाटिल, बी वी चोपड़े , एस गोरे और मुकेश मिश्रा ने किया है । द ड्रीम जॉब में जुबेर के खान, प्रसाद शिखडे, साध्वी भट्ट, ऋतम्भरा श्रोत्रिय और विकास श्रीवास्तव आदि अभिनय के मंझे हुए कलाकार हैं। मुकेश मिश्रा ने बताया कि फ़िल्म में  मिका सिंह, ममता शर्मा, नीति मोहन, नकास अज़ीज़, ऐश्वर्या निगम, विशाल मिश्रा और जावेद अली के साथ मनोज तिवारी जैसे नामचीन गायकों ने संगीतकार काशी – रिचर्ड  और विशाल मिश्रा के संगीत निर्देशन में बने गीतों में अपनी आवाज दी है ।

द ड्रीम जॉब के संबंध में मुकेश मिश्रा ने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लाखो लोगो को यह  फ़िल्म उनकी अपनी कहानी लगेगी । उन्होंने बताया कि आम तौर पर युवाओं में बैंकिंग क्षेत्र के प्रति काफी आकर्षण रहता है लेकिन हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र की भी अपनी कुछ आंतरिक समस्या हैं जिनसे कर्मचारियों को दो चार होना पड़ता है। कुछ तो इस समस्याओं को अपनाकर इसी के बीच रच बस जाते हैं तो कुछ घुटते रहते हैं। यह फिल्म बैंकिंग क्षेत्र की इन्ही आंतरिक व्यवस्था पर प्रहार कर रही है। —————Uday Bhagat(PRO)

Bappi Da is bringing back the 70s disco era with this latest number from Indu Sarkar

logo

Saregama released the video featuring Bappi Lahiri in a groovy disco avatar in a night club

One of The most talked about movie in recent times, ‘Indu Sarkar’ has been locked for release on July 28 featuring Kirti Kulhari, Tota Roy Chowdhury, Neil Nitin Mukesh and Anupam Kher in pivotal roles. Dilli Ki Raat – the third song from the film – will bring the retro vibe from the 70s back with its RD Burman inspired disco sounds. Sung by the inimitable Bappi Lahiri himself and Anmol Malik and composed by Anu Malik this song is poised to be a sure party winner.

The song was released on Saregama’s YouTube channel on 14th July 2017 at 5:30pm

Watch Out For Vicky Ranawat’s HASEENA – A Big Entertainer For All

logo
Watch Out For Vicky Ranawat’s HASEENA – A Big Entertainer For All

The Film Industry is now after so many Haseenas. While there is a film HASEENA PARKER there is another HASEENA also which Vicky Ranawat has  directed and the first digital print of this film will be out soon. After watching some rushes of the film, I found out that the film is a full take on the youth’s mind for having sex with beautiful girls. How the three friends try to patao the heroine Inayat Sharma is brilliantly portrayed and the screenplay offers a whiff of fresh air, not witnessed in many youthful comedies so far.

Vicky Ranawat’s HASEENA will be eagerly awaited now and he is planning to release the film in August.The songs of the film are truly melodious, foot-tapping and very peppy numbers too. Definitely, the film will be liked both by the masses and classes in a big way.Vicky has a definite entertainer . full of glamour, youthful appeal and all that which the younger generation dreams for in their minds when the question of getting closer to beautiful girls is concerned.

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes