7 जुलाई को रिलीज होगी द स्लम स्टार्स
झोपड़पट्टी के बच्चो की मुख्य धारा में शामिल होने की जद्दोजहद को रेखांकित करती फ़िल्म द स्लम स्टार का प्रदर्शन आगामी 7 जुलाई से किया जा रहा है । ऑडियो लैब मीडिया कॉर्पोरेशन व फारवर्ड फ़िल्म चंडीगढ़ द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता हैं हरप्रीत कौर ढिल्लन जबकि निर्देशक हैं संदीप सिंह बाबा । द स्लम स्टार्स उन बच्चो की कहानी है जो आम बच्चो की तरह खुशहाली चाहते हैं पर नेता , अपराधी गठजोड़ के शिकार हो जाते हैं ।

वे किस की सहायता से वे किस तरह इस दलदल से बाहर आते हैं उसका वर्णन लेखक अंशवीर चोपड़ा ने बखूबी किया है । द स्लम स्टार्स में अभिराज ठाकुर , चिरागदीप , रिदिमा और यशवान चोपड़ा स्लम के बच्चो की भूमिका में हैं जबकि अन्य मुख्य किरदार में हैरी सचदेव , बलकार सिंह ढिल्लन और सुरविन्दर विक्की आदि हैं । द स्लम स्टार्स के कार्यकारी निर्माता है संदीप कौशिक । ————–Uday Bhagat(PRO)
गेस्ट इन लंदन में छूटेगा हंसी का फव्वारा
बिन बुलाए मेहमान को लेकर बनी फिल्म गेस्ट इन लंदन आगामी 7 जुलाई से सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है । पैनोरमा प्रेजेंट्स इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक है अश्वनी धीर जबकि सह निर्माता है ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती । गेस्ट इन लंदन में कार्तिक आर्यन , कीर्ति खरबंदा , तन्वी आजमी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं ।

हालांकि फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा की भी झलक दिख रही है । ईज माय ट्रिप के निशांत पित्ती ने बताया कि गेस्ट इन लंदन दर्शको को हँसा हंसा कर लोटपोट कर देगी । उन्होंने बताया आगामी 6 जुलाई तो दिल्ली में फ़िल्म का भव्य प्रीमियर किया जाएगा ।—————Uday Bhagat(PRO)
The Illustrious Bollywood’s Martial Art expert and world famous Grand Master Chitah Yajnesh Shetty met superstar Rajinikant at a suburban hotel in Mumbai. It was a memorable moment when the Padma award winning actor urged him to learn his journey.The Martial Arts Guru revealed his journey from beginning as a steward till becoming an International Martial Arts Guru.Rajinikanth became emotional and embraced him and said, “You have achieved an unique art and you are not an ordinary person. In one way you are helping people to remain fit and healthy.”
Thereafter Rajinikanth hugged and gave his warm wishes to Chitah Yajnesh Shetty, who was quite bewildered to find the superstar’s simplicity as a human being. Yajnesh was overjoyed and his dreams came true. Speaking about this meeting, Yajnesh Shetty said, “Even after being a superstar, I am awed by Rajinikant’s humble nature and simplicity. I am blessed and it is a biggest achievement in my life. I feel if you are a superstar, one should be really like him.”



In the film industry Chitah Yajnesh Shetty has taught action and martial arts to more than 150 actors, actresses and superstars which includes Amitabh Bachchan, Ajay Devgn,Akshay Kumar,Hrithik Roshan, Govinda, Juhi Chawla, Priyanka Chopra, Isha Koppikar, Karishma Kapoor, Farhan Akhtar and many others.
Through martial arts he has achieved fame not only in India but across the globe. American martial art council awarded him united state martial arts hall of fame as most valuable JKD instructor; he has been honoured STIMA award by guru premasiri from Srilanka and honoured him for his valuable contribution towards martial art and human welfare. Hailing from Mangalore in Karnataka and coming to Mumbai and beginning his career as a steward in Hotel Sea Rock but his passion for martial arts made him a renowned martial arts guru andworld famous Grand Master. ————–Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)
Bollywood Producer and Director Alok Shrivastava in association with Smita Patil Street Theatre conducts Acting Workshop With Prashant Naraynan recently in Mumbai. This 5 day acting workshop was well appreciated by everyone.

Yusuf Qasmi and Alok Shrivasatava are of the opinion that this type of workshop should be conducted regularly for the enhancement of the career of New Comers.
दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर जिगर की धूम
ईद के अवसर पर रिलीज हुई जिगर दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है । बिहार झारखंड में जहां फ़िल्म अपने सभी रिलीजिंग सेंटर के साथ साथ कुछ और सिनेमा घरों में प्रवेश कर चुकी है , वही मुम्बई और गुजरात मे पहले सप्ताह के रिकॉर्ड कलेक्शन के बाद अब दूसरे सप्ताह में है । जैसा कि कयास लगाया जा रहा था जिगर दर्शको की उम्मीद पर सौ फीसदी खड़ी उतरेगी , हुआ भी कुछ ऐसा भी । जहां दर्शको ने फ़िल्म को हाथों हाथ लिया वहीं फिल्मी पंडितो ने भी फ़िल्म की सराहना की । उम्दा कहानी , कसी हुई पटकथा और ताली बजाने के लिए मजबूर कर देने वाले संवाद के साथ साथ खूबसूरत लोकेशन और फोटोग्राफी की सबने तारीफ की । ऊपर से लोगो के जुबान पर पहले से ही चढ़े संगीत ने फ़िल्म में चार चांद लगा दिया है । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने छोटी छोटी बातों को भी भव्य तरीके से दर्शको के समक्ष परोसा है । जहां तक अभिनय की बात है हर किरदार ने अपना सौ फीसदी दिया है । जुबली स्टार निरहुआ के एक्शन इमोशन और रोमांटिक दृश्य

दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है । हॉट केक अंजना सिंह अपने हर दृश्य में दर्शको को रोमांचित करती है । सुशील सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी , गौरी शंकर , देव सिंह , संतोष पहलवान आदि ने अपने किरदार में जान डाल दी है । गौरव झा और ऋतु सिंह जिगर के सरप्राइज पैक बन गए हैं । निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की जिगर को लेकर निर्माण काल से ही दर्शको में उत्सुकता बनी हुई थी और दर्शको ने उनके इस प्रयास की काफी सराहना की है । सोशल मीडिया पर जिगर के ही चर्चे चारो ओर हैं । उल्लेखनीय है कि जिगर के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे , संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू कैमरामैन देवेंद्र तिवारी , गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
बहरहाल , निर्माता विकास कुमार साजन चले ससुराल 2 और बेटा के बाद एक और अच्छी फ़िल्म भोजपुरिया दर्शको को देने में सफल हुए हैं । Uday Bhagat (PRO)
काशी अमरनाथ की डबिंग शुरू
पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म काशी अमरनाथ की डबिंग पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई । निर्मात्री डॉ मधु चोपड़ा , मेगा स्टार रवि किशन , सिद्धार्थ चोपड़ा , गौरी शंकर , रवि शंकर जायसवाल , बिल्किस कपाड़िया की मौजूदगी में लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने नारियल तोड़ कर इसकी शुरुआत की । इस मौके पर फ़िल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की निर्मात्री हैं प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा और डॉ नेहा शांडिल्य । फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा , तकनीकी निर्देशक हैं संजीव बोहरपी, सह निर्माता हैं डॉ नीला अखौरी , असोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता हैं महेश उपाध्याय , और प्रचारक हैं उदय भगत ।

फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सपना गिल , सुशील सिंह , अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , ओ पी मिश्रा , संजीव मिश्रा , सुनीता शर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं । डबिंग के शुरुआत के मौके पर रवि किशन ने कहा कि बम बम बोल रहा है काशी के बाद भोजपुरी फ़िल्म जगत का आकर्षण काफी बढ़ा है और इसके लिए प्रियंका चोपड़ा और डॉ मधु चोपड़ा बधाई के पात्र हैं । डॉ मधु चोपड़ा ने बताया कि पर्पल पेबल पिक्चर्स निरंतर भोजपुरी फिल्मो का निर्माण करती रहेगी । काशी अमरनाथ आगामी 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी । Uday Bhagat (PRO)
After a short break from bollywood, a TV actress Kashish khan is coming back into films again.
Actress of many daily soaps and tv serials kashish khan again can be seen in a upcoming bollywood film.
Film which is titled as ‘production2’ is not reveled by the film makers But very soon it is going on floor.
Kashish khan has acted roles in tv serials like- chidiyaghar, Sawdhan India, crime petrol and many more daily soaps.

विशाल सिंह बने राजकुमार
भोजपुरी फिल्मों के किक बॉक्सिंग स्टार विशाल सिंह अपनी फिल्म “गदर 2” की शूटिंग खत्म करने के बाद इन दिनों अपनी अगली फिल्म “राजकुमार” की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी नायिका है रितिका शर्मा और साथ में हैं आयरा शेख और अयाज खान। इस फिल्म के निर्माता हैं नूरजहां शेख तथा निर्देशक हैं हेमताज अली। इस फिल्म की कहानी संजय सुहाना ने लिखा है। विशाल सिंह ने खुद ट्वीट कर अपने फैन्स को यह जानकारी दी कि दोस्तो गदर 2 की शुटिंग खत्म अब बन रहा हूं राजकुमार । विशाल सिंह कहते हैं, “जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर निर्माता नूरजहां शेख और निर्देशक हेमताज अली मेरे पास आये थे।

तब मैं किसी ओर प्रोजेक्ट पर एकाग्र होकर काम कर रहा था। लेकिन संजय सुहाना की इस फिल्म की कहानी ने मेरा ध्यान आकर्षित किया। हेमताज अली का फिल्मों के बारे में रहा ज्ञान, उनकी फिल्म को लेकर रही दृष्टि, स्पष्टता और जुनून की वजह से मै उनका काफी आभारी हुँ। निर्माता नूरजहां शेख का कहना है “जब निदेशक हेमताज ने मुझे फिल्म के टाइटल सुनाई। तो मैंने बीना स्क्रिप्ट सुने यह फिल्म करने का फेसला लिया। क्योंकि, इस फिल्म का टाएटल ही, काफी बेहतरीन और सार्थक हैं। और जब विशाल सिंह मिला तो लेआईब दुलहनिया पाकिस्तान से तथा गदर २ को लेकर उनके बारे में सुना था कि उनके जैसा एक्शन कोई नहीं कर सकता भोजपुरी इंडस्ट्रीज में और मेरी फिल्म की कहानी भी ऐसी थी कि सिर्फ और सिर्फ विशाल सिंह ही फिल्म केनायक के रुप में फिट बैठ रहे थे। ————–सर्वेश कश्यप
Veteran filmmaker K.R. Reddy who is presenting Saraswati Films’ ANGEL(Hindi Version) has completed the dubbing of all the major actors on 30th June at Audio Lab, Andheri. The film has been directed by Palani, erstwhile assistant to S.S. Rajamouli in BAHUBALI. Lyrics: Anwar Sagar. Singers: Javed Ali, Nakkash Aziz and Alka Yagnik. Music: Aditya Gaur. ANGEL will be released in four languages viz. Telugu,Tamil, Malayalam and Hindi.
The night recognized and felicitated unstoppable women across various fields
National,29th June, 2017, Femina, India’s No.1 women’s brand celebrated women achievers at the 5th edition of ‘Femina Women Awards 2017’ held at St. Regis, Mumbai. The night honoured exemplary work and extraordinary skills showcased by women of worth across various fields such as Sports, Business, Literature, Environment, Art & Design, Music & performing arts, Education and Social Impact.
Femina as a brand has always been at the forefront of empowering women by creating relevant platforms to recognise their efforts. ‘Femina Women Awards’ is one such platform that brought to the fore, women power in its truest sense. An esteemed panel was involved in choosing these exceptional women after a thorough research about the work done by each of the nominees and the exclusivity exhibited by them. The Jury panel consisted of celebrated names like, designer Sandeep Khosla, Manish Malhotra, National award-winning actress Sarika, internationally acclaimed painter and artist curator Bose Krishnamachari and Tasneem Zakari Mehta, Vice-chairperson of the (INTACH), and managing trustee and honorary director of Dr Bhau Daji Lad museum in Mumbai.

Sharing his views about the brand and its properties, Mr. Deepak Lamba, CEO, Worldwide Media said, “Worldwide media group has penetrated into several categories with each of its individual brands. Femina has always been the manifestation of feminism, womanhood and promoted woman empowerment since decades. ‘Femina Women Awards 2017’ is a platform that recognizes the achievements of these exceptionally talented women and through such endeavours we will continue to reinforce Femina’s position as the most preferred destination by women.”
Speaking about the distinguished awards Tanya Chaitanya, Editor and Chief Community Officer, Femina said, “The Femina Women Awards 2017 has been a fabulous endeavour in its fifth year. We’ve measured the length and breadth of the country, zeroing in on organisations and women who have taken a spark and fanned it into a flame–a flame of change, development and huge impact. It is the unstoppable women and their causes that we celebrate through our awards this year. Here’s hoping that the flicker of inspiration reaches out to a million other women and touches many more lives.”
It was a celebratory night with the multi-talented Sophie Choudry leading the gala as the host with her effervescent persona and pitch perfect anecdotes. The audience present were floored with a mesmerizing performance by singer Akriti Kakkar, which was followed by an ace stand-up act by the very popular Kannan Gill’s which provided for a perfect combination of fun and entertainment amidst an opulent affair.
‘Femina Women Awards’ powered by the Imtiaz Khatri Group in association with Havells and Dr Tvacha announced the following accomplished women as the winners:
Winners List for Femina Women Awards 2017