भोजपुरी अवार्ड की नामांकन प्रक्रिया शुरू पहली बार एक मंच पर होंगे सारे स्टार्स
आगामी पांच मई को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने जा रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । 2017 में रिलीज हुई भोजपुरी फ़िल्म के विभिन्न श्रेणी में यह अवार्ड दिया जाएगा । अवार्ड के आयोजक अरुण ओझा , वेद तिवारी और संयोजक विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में अवार्ड का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच करते हुए बताया कि इछुक निर्माता अपनी फिल्म पांच अप्रैल तक आयोजको से संपर्क कर भेज सकते हैं ।

स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन और प्रचारक हैं उदय भगत , संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा । आयोजको ने बताया कि कोलकाता में पहली बार नेता जी इनडोर स्टेडियम के विशाल मंच पर अवार्ड के बीच कलाकारों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह पहला मौका होगा जब किसी अवार्ड समारोह में पूरी भोजपुरी जगत एक मंच पर होगी । विकास सिंह बिरप्पन ने बताया कि रवि किशन , मनोज तिवारी , निरहुआ , पवन सिंह , खेसारी लाल यादव सहित 150 कलाकार और तकनीशियन 5 मई को कोलकाता में रहेंगे । —Uday Bhagat (PRO)
गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक लांच
झारखंड के जुनूनी युवाओं की टीम द्वारा बनाई गई गैंगस्टर दुल्हिनिया का फर्स्ट लुक महावीर जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया । निर्माता कुमार विवेक ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज जीआर 8 फिल्म्स पर लांच किया और देखते ही देखते फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । आम तौर पर भोजपुरी फिल्मो के पोस्टर पर अक्सर जो दृश्य दिखता है उस से अलग इस फ़िल्म के पोस्टर में नवीनता झलक रही है । दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी के वावजूद फर्स्ट लुक में कलाकारो की भीड़ नही दिख रही है । फ़िल्म की मुख्य जोड़ी गौरव झा और निधि झा ही पोस्टर में दिखाई दे रहे हैं । फ़िल्म के नाम के अनुरूप ही दोनों के चेहरे पर भाव झलक रहे हैं। निर्देशक सौरभ सुमन झा ने बताया कि फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अपने अंतिम दौर में है और फ़िल्म जल्द ही सेंसर के लिए भेज दी जाएगी । गैंगस्टर दुल्हिनिया में निधि झा और गौरव झा के साथ संजय पांडे , ग्लोरी मोहंता , कन्हैया लाल , कौशिक मिश्रा और आर जे राज आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

आपको बता दें कि जीआर 8 फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता कुमार विवेक , निर्देशक सौरभ सुमन झा , संगीतकार अमन श्लोक हैं । कुमार विवेक ने बताया कि फ़िल्म के रिलीज की घोषणा जल्द कर दी जाएगी । —Uday Bhagat (PRO)
हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे दिखे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के मेगास्टार और शिवभक्त रवि किशन हनुमान जयंती पर भक्ति भाव मे सराबोर दिखे । रवि किशन के निजी पी आर ओ उदय भगत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर रवि किशन की एक फोटो शेयर की है जिसमे वे हवन की थाली लेकर ध्यान की मुद्रा में हैं ।

उल्लेखनीय है कि रवि किशन की छवि एक धार्मिक अभिनेता की छवि है । किसी भी मंच पर हों वे अपने शब्दों की शुरुआत हर हर महादेव से करते हैं । उनके घर पिछले 11 साल से गणेश उत्सव मनाया जाता है । पिछले साल गुजरात मे शूटिंग के दौरान नवरात्रि होने के कारण उन्होंने कन्या पूजन की थी उसका वीडियो और फ़ोटो भी काफी वायरल हुआ था । रवि किशन ने बताया आध्यत्म ना सिर्फ आत्मिक शांति व शुद्धि प्रदान करता है बल्कि बुरे विचारों का विनाश भी करता है ।-
—Uday Bhagat (PRO)
निरहुआ एंटरटेनमेंट का शुभी शर्मा को अनोखा तोहफा।
भोजपुरी फिल्मो की ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा के इस साल का जन्मदिन उनका एक बरसो पुराना सपना पूरा करने के लिए याद किया जाएगा । उनके इस सपने को पूरा किया है बहुचर्चित फ़िल्म निर्माण कंपनी निरहुआ एंटरटेनमेंट ने । फ़िल्म जगत के सभी मुख्य कलाकारों के साथ काम कर चुकी शुभी शर्मा अक्सर अपने इंटरव्यू में कहा करती थी कि उन्होंने जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कई फिल्म की है लेकिन उनके ऑपोजिट काम करना उनका लक्ष्य है । आखिरकार , निरहुआ एंटरटेनमेंट ने उनके जन्मदिन पर उनकी यह इच्छा पूरी कर दी । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है । इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के साथ साथ ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा भी है ।

]लेखक निर्देशक मंजुल ठाकुर की इस फ़िल्म के संवाद लेखक हैं अरविंद तिवारी , संगीतकार हैं रजनीश मिश्रा , गीतकार हैं प्यारेलाल यादव , आज़ाद सिंह और श्याम देहाती । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का सिनेमेटोग्राफी कर रहे हैं सिद्दार्थ सिंह , कला निर्देशक है नजीर शेख , ड्रेस डिजायनर हैं कविता सुनीता क्रिएशन , ड्रेस मैन हैं गुड्डू । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव , प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजेश भगत जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा , संजय पांडे , किरण यादव, श्वेता वर्मा , आशीष शेन्द्रे , समर्थ चतुर्वेदी , संजना सिंह , पवन राजपूत , ऋतु पांडे , उपासना वैष्णव , ललित उपाध्याय और राजवीर सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किया जाएगा । बहरहाल , शुभी शर्मा ने निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रवेश लाल यादव और जुबली स्टार निरहुआ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा कुछ हो ही नही सकता है । —-Uday Bhagat (PRO)
ऋचा ने हर्षवर्धन संग खेली होली
होली की फागुनी बयार खत्म हुई भले ही एक महीने से भी अधिक हो गए हैं लेकिन अभिनेत्री ऋचा दीक्षित पिछले दिनों अपने को स्टार हर्षवर्धन निराला के साथ जम कर होली खेलते दिखी । होली का सुरूर उनपर इस कदर सवार था कि उन्होंने अपने निर्देशक विष्णु शंकर बेलू और उनकी होली कवर करने गए पत्रकारों को भी गुलाल लगाया । जी हां , निर्देशक विष्णु शंकर बेलू की फ़िल्म जानू मेरी जान की आखिरी दिन की शूटिंग मुम्बई के रसियन विला में सम्पन्न हुई ।

आखिरी दिन होली का सांग शूट किया गया । दर्जनों डांसर लड़के लड़कियों के साथ इस गाने को ऋचा दीक्षित और इसी फिल्म से भोजपुरिया पर्दे पर उतर रहे हर्षवर्धन निराला पर फिल्माया गया । गाने की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्देशक विष्णु शंकर बेलू ने बताया कि ऋचा फ़िल्म में स्कूल गर्ल की भूमिका में है जबकि हर्षवर्धन निराला गैराज मेकेनिक की भूमिका में है । निराला फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री रंजना कुमारी की जानू मेरी जान में संजय पांडे , प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, रितू पांडे ,पल्लवी कोली, प्रिया दीक्षित, त्रिपुरारी यादव, अनिल अनल व महेश आचार्या आदि भी मुख्य किरदार में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं छोटे बाबा । हर्षवर्धन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है । ऋचा जैसी मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट के साथ उन्होंने अभिनय में कोई कसर नही छोड़ी है । उन्होंने बताया कि जानू मेरी जान को मई में रिलीज करने की योजना है । —-Uday Bhagat (PRO)
हरफनमौला सनी शाह
भोजपुरी फ़िल्म जगत में हर स्टार को मैनेज करने के लिए एक मैनेजर है जो अपने स्टार्स की शूटिंग डेट तय करने के साथ साथ फिल्मो की प्राइस भी तय करते हैं लेकिन सनी शाह एक ऐसा नाम है जो इन दोनों कार्यो के अलावा शो और ब्रांड के प्रचार प्रसार में भी अग्रणी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे के मैनेजर सनी शाह हिंदी फिल्म जगत के भी कई सितारों के मैनेजर हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े शो वे आयोजित करवाते रहते हैं । अब उन्होंने भोजपुरी शो की तरफ भी रुख कर लिया है ।

उन्होंने बताया कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में कॉरपोरेट कल्चर नही होने के कारण शो का आयोजन उस स्तर पर नही हो पाता है जैसा कि होना चाहिए जबकि हकीकत तो यह है कि बॉलीवुड शो की तुलना में भोजपुरी शो में दर्शको की तादात काफी है । उन्होंने बताया कि जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे के शो और ब्रांडिंग के लिये उन्हें काफी फोन आते हैं । उन्होंने अपना नंबर 9869216802 जारी करते हुए बताया कि अच्छे शो और ब्रांडिंग का वे स्वागत करते हैं । —-Uday Bhagat (PRO)
नेहाश्री का चना जोर गरम खा खुश हुए दर्शक
बॉलीवुड की तरह अब भोजपुरी फिल्मों में भी कुछ अनोखे कहानियों पर भी फिल्म बनने का प्रचलन शुरू हो गया है, जिसमें हर तरह की कठिन दृश्यों को फिल्माया जाता है. अब इसी तर्ज पर भोजपुरी फिल्म ‘चना जोर गरम’ का निर्माण किया गया और इसी शुक्रवार फ़िल्म रिलीज हुई । बिहार झारखंड में इस फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । . इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए हैं ख़ासकर टाइटल सांग जिसमे राजस्थानी क्वीन से मशहूर अभिनेत्री नेहाश्री चनाजोर गरम बेचते नजर आती हैं। निर्मात्री व एक्ट्रेस नेहाश्री व निर्देशक रितेश ठाकुर , फ़िल्म के हीरो आदित्य ओझा ने पत्रकारों को बताया की फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है ।

आपको बता दें कि फिल्म नाग-नागिन के अनोखे कहानियों से सजी हुई है, जिसमें एक से बढ़कर एक अद्धभुत व आकषर्क दृश्य फिल्माया गया है । नाग-नागिन की अनोखी कहानी से सजी फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । नेहाश्री ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म अन्य टेरिटरी में रिलीज होगी । चनाजोर गरम में प्रमोद प्रेमी, आदित्य ओझा, नेहाश्री, पूनम दूबे और आरके गोस्वमी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ———-Uday Bhagat (PRO)
नई प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देगी पर्पल पेबल
विश्वप्रसिद्ध अभिनेत्री व निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा ने फ़िल्म जगत में प्रवेश करने के इक्छुक प्रतिभाशाली लोगो को एक प्लेटफॉम उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।
अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के जरिए क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा का प्रयास कर रहीं अभिनेत्री-निर्माता प्रियंका चोपड़ा अब फिल्मो में प्रवेश पाने के इच्छुक प्रतिभाशाली कलाकारों की मदद करने जा रही हैं । प्रियंका ने अपने बैनर के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया । उन्होंने इसमें एक टैलेंट प्लेटफॉर्म (प्रतिभा मंच) शामिल किया है, जो उन आवेदकों का स्वागत करता है, जिनका रुझान व जुनून अभिनय, पटकथा लेखन, सिनेमेटोग्राफी, संपादन और फिल्म निर्देशन में है । प्रियंका की मां व पर्पल पेबल पिक्चर्स की सह-संस्थापक मधु चोपड़ा ने बताया कि कोई भी जिसके पास फिल्म निर्माण से संबंधित कौशल हो, वह आवेदन कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि अपना विवरण दर्ज करें और अगर आप हमारे किसी भी आगामी प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त मालूम पड़ेंगे तो हम आपसे संपर्क करेंगे। इसका मकसद एक मंच उपलब्ध कराना है, जहां प्रतिभा को तैयार किया जा सकता है और उसे आगे बढ़ने का अवसर दिया जा सकता है । डॉ मधु चोपड़ा ने कहा कि संभावनाएं बहुत हैं, लेकिन अवसर पर्याप्त नहीं हैं । मधु ने अपनी बेटी व पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका के बारे में कहा कि बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका के पास ऐसा कोई नहीं था, जिससे वह कोई सलाह ले सकतीं. इस वेबसाइट के जरिए मनोरंजन उद्योग में आने की चाह रखने वालों को वह (प्रियंका) प्रोत्साहित करना चाहती हैं । ———-Uday Bhagat (PRO)
अभिनेत्री रूपा सिंह का जन्मदिन मना
कई फिल्मो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी अदाकारा रूपा सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । रूपा सिंह की दोस्त अभिनेत्री रितिका शर्मा ने रूपा के को स्टार प्रिन्स सिंह राजपूत के सहयोग से रूपा के लिये एक सरप्राइज पार्टी रखी जिसमे निर्माता दीपक जैन , निर्देशक रितेश ठाकुर , निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री , अभिनेता देव सिंह , जमाल खान , सुवोध सेठ , धनजंय तिवारी , विजय यादव , संगीतकार राजेश झा सहित फ़िल्म जगत के सभी लोग मौजूद थे ।

इसके पूर्व निर्मात्री अदाकारा नेहाश्री ने भी अपने कार्यालय में मीडिया की मौजूदगी में रूपा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया । रूपा ने बताया कि इस साल का उनका जन्मदिन उनके दोस्तों ने यादगार बना दिया । ———-Uday Bhagat (PRO)
भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाएंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने थाईलैंड के गाय के नाम से मशहूर थाईलैंड के सुपर स्टार रचनोंत गाय सुप्रकोब के साथ मिलकर भारत और थाईलैंड के बीच मनोरंजन सेतु बनाने का फैसला किया है । रवि किशन के निमंत्रण पर मुम्बई आये गाय ने रवि किशन के साथ मुम्बई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की । गाय ने बताया कि बचपन मे वे हिंदी की थाई भाषा मे डब की गई फिल्मे देखते थे और अभी भी भारतीय धारावाहिक थाई में डब कर वहां देखी जाती है । इसलिए रवि किशन से मुलाकात के बाद उन्होंने हिंदी और थाई भाषा मे एक फ़िल्म बनाने का फैसला किया । रवि किशन ने बताया कि पिछले सप्ताह अपने निजी काम से जब वे बैंकॉक गए थे तब गाय से उनकी मुलाकात हुई थी ।


उन्होंने उनके साथ उनकी फिल्मो की झलक भी देखी । वे एक रियल एक्टर हैं । रवि किशन ने बताया कि इंडो थाई फ़िल्म की प्रारंभिक रूप रेखा अभी तैयार हुई है । फ़िल्म भगवान बुद्ध पर आधारित होगी जिसमें खुद वे और गाय अभिनय तो करेंगे ही साथ ही थाईलैंड और हिंदी फिल्म जगत के कई कलाकार भी होंगे । इसके पूर्व मुम्बई आगमन पर गाय का भारतीय परम्परा के अनुसार उनका भव्य स्वागत तिलक लगा और फूल की माला पहना कर खुद रवि किशन ने किया । गाय के साथ उनके पिताजी और थाईलैंड के व्यवसायी डॉ अपीचार्ट सुप्रकोब और उनकी कंपनी के वैज्ञानिक डॉ रजनीश वर्मा भी आये हैं । तीनो ने रवि किशन के साथ समोसा और डोकला का भी आनंद उठाया । इसके पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि किशन ने गाय को पत्रकारों के सामने ना सिर्फ हिंदी के डायलॉग बुलबाये बल्कि ठुमके भी लगवाये । ———-Uday Bhagat (PRO)