logo
Currently Browsing: Special News

Gaddar2 Released This Week After Clearing Many Obstacles

logo
Gaddar2 Released This Week After Clearing  Many Obstacles

आखिरकार  रिलीज हुई ग़दर 2

निर्माण काल से ही चर्चा में रही लेकिन रिलीज के लिए अनेक बाधाओं का शिकार हुई बहुचर्चित फ़िल्म आखिरकार आज भव्य तरीके से रिलीज हुई और फ़िल्म को अच्छी शुरुआत मिली है । बिहार,  झारखंड , मुम्बई गुजरात और नेपाल के लगभग सौ सिनेमा घरों में रिलीज हुई ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस भव्य रिलीज के लिए वे इंडिया ई कॉमर्स के  अनिल काबरा  प्रसिद्ध निर्माता वितरक प्रदीप सिंह और बिहार के वितरक निशांत उज्जवल के आभारी हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में साथ दिया । आपको बता दें कि दो बार रिलीज डेट आउट होने के बाद भी फ़िल्म रिलीज नही हो पाई थी ।

उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले  बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह  ,  माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह ,  निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के सह निर्माता हैं सतीश सिंह व सुनील मौर्या , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा ,  लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत

Raba Ishq Na Hove Released In UP Gets Bumper Opening

logo
Raba Ishq Na Hove Released In UP Gets  Bumper Opening

अब यू पी पहुची रब्बा इश्क़ ना होवे

बिहार झारखंड और मुम्बई गुजरात मे दर्शको का दिल जीतने के बाद निर्देशक प्रमोद शास्त्री की युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , ऋतु सिंह और कनक यादव अभिनीत फिल्म रब्बा इश्क़ ना होवे अब उत्तर प्रदेश पहुच चुकी है । 23 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 सिनेमा घरों में फ़िल्म रिलीज हुई है।  गोरखपुर में यह फ़िल्म यूनाइटेड सिनेमा हाल में लगी है। आपको बता दे कि रब्बा इश्क़ ना होवे में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू इस फ़िल्म में पहली बार एक पुजारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं जबकि उनके अपोजिट  भोजपुरी की दो दो हॉट गर्ल ऋतु सिंह और कनक यादव हैं ।

उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह , निर्मात्री हैं कनक यादव और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव । रब्बा इश्क़ ना होवे के लेखक प्रमोद शास्त्री व एस के चौहान है जबकि गीतकार है मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी और संगीतकार अविनाश झा घुंघरू हैं । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा।  फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया कि रब्बा इश्क़ ना होवे सम्पूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है जिसे हर वर्ग के दर्शको ने बिहार झारखंड, मुम्बई गुजरात और नेपाल में पसंद किया है  और उम्मीद है कि यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के दर्शको को भी पसंद आएगी ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Mega Star Ravi Kishen Reaches With Timely Help For Pooja Dadwal

logo
Mega Star Ravi Kishen Reaches With Timely Help For Pooja Dadwal

रवि किशन ने की पूजा डडवाल की मदद

शिवड़ी के टी बी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही सलमान खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा डडवाल की मदद  रवि किशन ने की है । हैदराबाद में अपनी फिल्म एम एल ए के प्रोमोशन के लिए मौजूद रवि किशन ने अपने सहयोगी पप्पू यादव के द्वारा नकद व फल अस्पताल में पहुचाया है । पप्पू यादव के फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियो में पूजा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती दिखाई गई है । पूजा ने हाल ही में एक वीडियो के द्वारा सहयोग की अपील की थी । रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने बरसो पहले निर्देशक विनय लाड की एक फ़िल्म में पूजा के साथ काम किया था । पप्पू यादव ने मदद की राशि बताने से इनकार करते हुए कहा कि रवि किशन दिखावे से दूर अक्सर  ऐसी मदद करते रहते हैं ।

आपको बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘वीरगति (1995)’ की एक्ट्रेस पूजा डडवाल  इस वक्त टीबी और फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझ रही हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. ऐसे में उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. वे पिछले 15 दिनों से मुंबई के शिवड़ी टीबी अस्पताल में भर्ती हैं । ———Uday Bhagat (PRO)

Nehashree Comes With Chana Jor Garam For His Fans and Audience

logo
Nehashree Comes With Chana Jor Garam For His Fans and Audience

दर्शको को चनाजोर गरम खिलाने आ रही है नेहाश्री

राजस्थानी क्वीन व भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार अदाकारा नेहा श्री की बतौर निर्मात्री पहली फ़िल्म चनाजोर गरम इसी शुक्रवार बिहार झारखंड में रिलीज हो रही है । नेहा श्री एंटरटेनमेंट के बैनर तले बानी व बीकाजी प्रेजेंट्स चनाजोर गरम के संगीतकार व निर्देशक रितेश ठाकुर हैं ।   इस फ़िल्म से बिहार के प्रसिद्द गायक बतौर हीरो भोजपुरिया पर्दे पर लांच हो रहे हैं । फ़िल्म में वे संपेरे की भूमिका में हैं और उनके अपोजिट हैं पूनम दुबे जो फ़िल्म में इच्छाधारी नागिन की भूमिका में हैं । चनाजोर गरम में नेहा श्री के अपोजिट हैं आदित्य ओझा । नेहाश्री ने बताया कि चना जोर गरम एक मनोरंजक फ़िल्म है ।

उन्होंने आगे बताया कि जब निर्देशक रितेश ठाकुर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाया तो उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इस फ़िल्म को खुद ही प्रोड्यूस करने का फैसला कर लिया । रितेश ठाकुर के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा वे एक हरफनमौला निर्देशक हैं जिन्हें संगीत , स्क्रिप्ट , कैमरे की बहुत समझ है यही वजह है कि एक भव्य फ़िल्म का निर्माण हो पाया । नेहा श्री एंटरटेनमेंट की दूसरी फिल्म राधे भी प्रदर्शन के लिए तैयार है जिसके रिलीज की तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी । ———Uday Bhagat (PRO)

Niruha Hindustani Series 3rd Sequel Starts

logo
Niruha Hindustani Series 3rd  Sequel Starts

निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू

2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी ने शांत पड़ी भोजपुरी इंडस्ट्रीज में हलचल मचा दी थी और यकायक ही इस फ़िल्म जगत के अच्छे दिन आ गए थे । लंबे अरसे बाद महीनों तक सिनेमा हॉल पर कब्जा जमा कर रखने वाले इस फ़िल्म का दूसरा भाग भी सुपर हिट रहा था । ना सिर्फ सिनेमा घरों में बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दोनों फिल्मो ने अलग ही रिकॉर्ड बनाया है । और अब निरहुआ हिंदुस्तानी 3 का भी आगाज हो चुका है । फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है । भोजपुरी फ़िल्म जगत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी फिल्म का तीसरा भाग रुपहले पर्दे पर आने वाला है। निरहुआ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । निरहुआ हिंदुस्तानी 2 का निर्देशन भी मंजुल ठाकुर ने ही किया था , यही नही निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म घूंघट में घोटाला का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है ।

फ़िल्म के  संगीतकार हैं  रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं  प्यारेलाल कवि द्वारा, श्याम देहाती और आजाद सिंह । कार्यकारी निर्माता हैं हरिकेश यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । आपको बता दें कि निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की पिछली दोनों  फिल्मो की तरह इस फ़िल्म में भी जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी है । इनके साथ ड्रीम गर्ल शुभी शर्मा , संजय पांडे, किरण यादव , समर्थ चतुर्वेदी , आशीष सेन्द्रे , श्वेता वर्मा , आदि मुख्य भूमिका में हैं ।   ———Uday Bhagat (PRO)

Kishan Rai & Sunny Singh Popular Pair of Gaddar2 Bhojpuri Film Releasing On Ramnavmi All Over India

logo
Kishan Rai & Sunny Singh Popular Pair of Gaddar2 Bhojpuri Film Releasing On Ramnavmi  All Over India

चर्चा में है ग़दर 2 की यह हॉट जोड़ी

रामनवमी के अवसर पर सम्पूर्ण भारत मे रिलीज हो रही गदर 2 दर्शको के लिए तो हॉट केक बनी ही है साथ ही इस फ़िल्म की तीन जोड़ी में से एक जोड़ी भी काफी चर्चा में हैं । यह जोड़ी है किशन राय और सन्नी सिंह की । जी हां , पल्लवी सिंह के नाम से पवन सिंह की फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली सन्नी सिंह अपनी अगली फिल्म भोजपुरिया राजा के बाद पढ़ाई पूरी करने के लिए एक साल का ब्रेक लिया था । अदाकारा सन्नी लियोनी की लुक वाली इस अभिनेत्री को उनके दोस्त सन्नी नाम से ही पुकारते तजे इसिलिये उन्होंने इसी नाम को अपना लिया । हाल ही में रिलीज हुई सुनो ससुर जी मे सन्नी एक प्रोमोशनल सांग में नजर आई थी लेकिन गदर 2 में सन्नी एक संपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है । इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं नए सितारे किशन राय जो इस फ़िल्म से ही भोजपुरिया पर्दे पर कदम रख रहे हैं ।

बताया जाता है कि फ़िल्म में दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है । किशन और सन्नी ने बताया कि उनपर फिल्माया गया कुछ दृश्य और एक गाना युवा दर्शको को काफी रोमांचित करेगा । उल्लेखनीय है कि इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले  बनी ग़दर 2 के निर्माता संजय सिंह राजपूत व राजेश त्रिपाठी हैं जबकि संगीतकार व निर्देशक हैं रमाकांत प्रसाद । इस फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह  ,  माही खान , किशन राय , सन्नी सिंह ,  निशा दुबे, इशिका पांडे , श्रेया मिश्रा , अनिता व्यास ,  भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही  आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के सह निर्माता हैं सतीश सिंह व सुनील मौर्या , लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा ,  लाइन प्रोड्यूसर हैं शम्मी तिवारी जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।   सन्नी सिंह ने बताया कि  ग़दर 2 की उनकी भूमिका दर्शक के दिलो पर अमिट छाप बनकर रहेगा ।  —-Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh Completes Shooting Of Promotional Song For Bhojpuri Film Wanted

logo
Anjana Singh Completes Shooting Of Promotional Song For Bhojpuri Film Wanted

वांटेड में अंजना सिंह का तड़का

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक और अपने दोस्तों के बीच लेडी रजनीकांत के नाम से मशहूर अंजना सिंह पावर स्टार पवन सिंह की बहुचर्चित फ़िल्म वांटेड के एक प्रोमोशनल गाने पर ठुमका लगाते दिखेंगी । अंजना ने हाल ही में उस विशेष गाने की शूटिंग पूरी की है । कोरियोग्राफर राम देवन ने उस गाने को काफी खूबसूरत अंदाज में कोरियोग्राफ किया है । आपको बता दें कि अंजना सिंह ने अपने कैरियर में लगभग आधा दर्जन फिल्मो में प्रोमोशनल सांग किया है । उन्होंने बताया कि गाने का बोल जितना खूबसूरत है उसका फिल्मांकन भी उतना ही खूबसूरत और भव्य तरीके से किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि अंजना ने पवन सिंह के साथ सर्वप्रथम राजकुमार पांडे की  ट्रक ड्रायवर में काम किया था उसके बाद उन्होंने दो अन्य फिल्मो में भी काम किया था । फिलहाल सिलवासा में रवि सिन्हा की फ़िल्म खुद्दार की शूटिंग में व्यस्त अंजना सिंह ने वांटेड के बाद बद्रीनाथ नाम की एक फ़िल्म के भी एक विशेष गाने पर अपना जलवा बिखेरा है । आपको बता दें कि  अंजना की लगभग आधा दर्जन फिल्मे जल्द ही बॉक्स आफिस पर दस्तक देने वाली है ।   —-Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Film Border – First Photo Out Amrapali In Burka

logo
Bhojpuri Film  Border – First Photo Out Amrapali In Burka

बॉर्डर के सेट से पहला फ़ोटो आउट , बुर्के में दिखी आम्रपाली

छह दर्जन सितारों से सजी भोजपुरी की पहली फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग पचास दिन की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग नवरात्र के पहले दिन समाप्त हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट की इस फ़िल्म की समाप्ति के तुरंत बाद ही  उनकी अगली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग भी शुरू हो गई है । निरहुआ एंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता प्रवेश लाल व लेखक निर्देशक सन्तोष मिश्रा की बॉर्डर के सेट से फ़ोटो डालने की मनाही सभी कलाकारों को थी जिसके कारण शूटिंग के दौरान कोई भी फ़ोटो सोशल मीडिया पर नजर नही आया । इस वजह से जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन  आम्रपाली दुबे के फैन्स तरह तरह की अटकलें लगाने पर मजबूर थे ।

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर निर्माता प्रवेश लाल यादव ने शूटिंग के बाद सेट पर निकाले गए कुछ फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया । दिलचस्प बात तो यह है कि इन फ़ोटो से यह खुलासा हो गया कि यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं । फ़िल्म के बारे में कुछ भी बताने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी । सोशल मीडिया पर जारी फ़ोटो में निर्देशक संतोष मिश्रा की बढ़ी हुई अस्त व्यस्त सफेद दाढ़ी भी उनकी व्यस्तता को उजागर करती है । जुबली स्टार निरहुआ बॉर्डर में किस तरह की भूमिका में है , इस फ़ोटो से पता नही चलता है ।  आपको बता दें कि बॉर्डर भोजपुरी फ़िल्म जगत की ना सिर्फ सबसे महंगी फ़िल्म होगी बल्कि भोजपुरी फ़िल्म जगत के दिग्गजो की भरमार भी इस फ़िल्म में है । निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि मल्टी स्टारर फ़िल्म बॉर्डर की शूटिंग समाप्ति के बाद ही निरहुआ  हिंदुस्तानी 3 की शूटिंग शुरू हो गई है । दोनों ही फिल्मो में जुबली स्टार निरहुआ और यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी है । निरहुआ हिंदुस्तानी 3 के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर । दोनों ही फिल्मो के प्रचारक हैं उदय भगत ।

बॉर्डर ईद पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ रिलीज होगी ।

Suno Sasurji Gets Tremendous Box Office Response at Mumbai & Gujarat

logo
Suno Sasurji  Gets Tremendous Box Office Response at Mumbai & Gujarat

मुम्बई गुजरात मे भी गोलू के  सुनो ससुरजी की धूम

भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से अपने करियर की शुरुआत करने वाल गोलू यानि आज का ऋषभ कश्यप गोलू की फ़िल्म सुनो ससुरजी ने बिहार झारखंड में तो दर्शको का दिल जीता ही था अब यह फ़िल्म मुम्बई और गुजरात मे दर्शको का दिल जीत रही है ।

इस फिल्म में गोलू का अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है । आपको बता दें कि  इस फिल्म के निर्देशक सुब्बाराव है। जिन्होंने कई अपने निर्देशन में कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दी हैं। फिल्म में दर्शक रिषभ कश्यप ‘गोलू’ और रिचा दीक्षित की कमेस्ट्री को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस जोड़ी ने अपने नोंकझोंक और प्यार मोहब्बत से दर्शकों को मनोरंजन के परम सुख का आभास कराया है। जिसका नतीजा फिल्म की सफलता के रूप में सामने निकल कर आया है। इतना ही नहीं फिल्म में दर्शक नामचीन अभिनेता अवधेश मिश्रा के अभिनय की भी काफी प्रशंसा कर रहे हैं। ड्रीम कैचर प्रोडक्शन द्वारा आरकेजे फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म के निर्माता सनाया मकानी व इकबाल मकानी हैं। सहनिर्माता राजकुमार जैन हैं। फिल्म में मधुर संगीत दिया है राजेश झा ने जबकि गीत का लिखा है संतोष उत्पाती, प्यारे लाल यादव ‘कविजी’, मनोज मतलबी व यादव राज ने। फिल्म में नृत्य निर्देशन रामदेवन व दिलीप मिस्त्री का है। फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत और  मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। विदित हो कि रिषभ कश्यप गोलू ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को अपना दिवाना बना दिया है। इसके अलावा लगातार और भी कई फिल्मों में गोलू सभी को अपना दीवाना बनाने वाले हैं।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale

logo
Bhojpuri Films Champion another Film Ranjish Starts on Lavish Scale

भव्य समारोह में शुरू हुई चैंपियन और रंजिश

भोजपुरी फ़िल्म जगत में इन दिनों अच्छी कहानियों और दमदार एक्शन बेस फिल्मो के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है । इसी कड़ी में पी एंड एस प्रोडक्शन की मलेशिया की कंपनी संघ आर्टस के सहयोग से बनने जा रही फिल्म चेम्पियन और परी एंटरटेनमेंट की कनाडा की कंपनी हेगड़े मीडिया के सहयोग से बनने जा रही फिल्म रंजिश की  शुरुआत मुम्बई में एक भव्य समारोह में हुई । इस मौके पर निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर भी लांच किया गया ।

https://youtu.be/095UpKlu6tA

निर्माता मनोज सिंह व सुनील गिरी की चैम्पियन के निर्देशक हैं धीरज ठाकुर जबकि फ़िल्म में एक्शन स्टार विशाल सिंह , साकेत गिरी , किशन राय , आयुषी तिवारी , मोनिका रॉय , पुष्पा शुक्ला , गोपाल राय व भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही मुख्य भूमिका में हैं । इस फ़िल्म से साकेत गिरी की लॉन्चिंग हो रही है । चैंपियन  के संगीतकार हैं एस कुमार व अनुज तिवारी , लेखक हैं वीरू ठाकुर , एडिटर हैं दीपक जौल , मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । रंजिश के निर्माता हैं सुनील सिंह व आर डी मिश्रा लेखक हैं वीरू ठाकुर । इस फ़िल्म के निर्देशक भी धीरज ठाकुर ही हैं ।  मुम्बई के एक पब में आयोजित मुहूर्त्त समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि अनिल काबरा ने निर्माता सतीश दुबे व सुनील सिंह ,   निर्देशक धीरज ठाकुर की विशाल सिंह व राजू सिंह माही अभिनीत फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा का टीजर लांच किया गया जबकि दोनों ही फिल्मो का फर्स्ट लुक पोस्टर मनोज सिंह व सुनील गिरी के हाथों लांच किया गया । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes