logo
Currently Browsing: Special News

Bhojpuri Sultan Raju Singh Mahi Fights With Vishal Singh In A Running Train  Sequence In Coming Film

logo
Bhojpuri Sultan Raju Singh Mahi Fights With Vishal Singh In A Running Train  Sequence In Coming Film

ट्रेन में विशाल सिंह से भिड़े भोजपुरिया सुल्तान

भोजपुरी फ़िल्म जगत में भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर वर्सेटाइल एक्टर राजू सिंह माही ने अपनी अगली फिल्म के एक दृश्य में चलती ट्रेन में एक जबरदस्त एक्शन दृश्य को अंजाम दिया । उन्होंने फ़िल्म के हीरो विशाल सिंह के साथ इसे अंजाम दिया । आपको बता दें कि बेटवा बाहुबली 2 के निर्देशक धीरज ठाकुर की अगली फिल्म में राजू सिंह माही एक पहलवान की भूमिका में हैं और उनका लुक दबंग के सोनू सूद की तरह है । रंग बिरंगे कुर्ता पायजामा में वो पर्दे पर नजर आने वाले हैं । उन्होंने बताया कि इस दृश्य को निर्देशक धीरज ठाकुर ने जीवंत बनाने में कोई कसर नही छोड़ी है ।

उल्लेखनीय है राजू सिंह माही की हालिया रिलीज फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 में उनके किरदार कुंवर रणविजय सिंह को दर्शको ने काफी पसंद किया  है । यही नही अभिनेत्री संगीता तिवारी के साथ उनकी केमेस्ट्री को भी जबरदस्त सराहना मिली है । राजू सिंह माही की आने वाली फिल्मो में ग़दर 2 , दिलवाले आदि प्रमुख हैं । इसके अलावा भी कई फिल्मो की शूटिंग उन्होंने पूरी की है । बहरहाल , इस वर्सेटाइल एक्टर का नया रूप धीरज ठाकुर की इस अनाम फ़िल्म में देखने को मिलने वाला है ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Anjana Singh As Ikshadhari Nagin In Nagraaj

logo
Anjana Singh As Ikshadhari Nagin In Nagraaj

नागराज में इच्छाधारी नागिन बनी अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह अपनी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म नागराज में इच्छाधारी नागिन की भूमिका में नजर आने वाली है । फ़िल्म के दूसरे पोस्टर में उनका लुक सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है । अंजना सिंह ने  60 फिल्मो के अपने सफर में कई तरह के किरदार को जिया है लेकिन इस तरह का किरदार वह पहली बार निभाने जा रही है । तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्म नागराज में अंजना सिंह इसी काल्पनिक भूमिका में हैं । अंजना ने हाल ही में इस फ़िल्म की डबिंग पूरी की है ।

उन्होंने बताया कि ऐसा किरदार जो मात्र किस्से कहानी में प्रचलित हो उन्हें पर्दे पर जीना एक चुनौतीपूर्ण काम होता है क्योंकि उन्हें ना तो किसी ने देखा होता है और ना ही उनके बारे में कोई ठोस जानकारी होती है । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म का निर्माण भव्य कैनवास पर किया गया है जिसमे स्पेशल इफ़ेक्ट भी काफी होगा । अंजना ने बताया कि उनका  यह किरदार काफी अलग है । उल्लेखनीय है कि कम समय मे सर्वाधिक  फिल्मो में काम करने का रिकॉर्ड बना चुकी अंजना को हाल ही में मुम्बई में सम्पन्न हुए सबरंग भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड में सबसे लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है ।नागराज में उनके अपोजिट यश कुमार हैं जबकि फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव  ———Uday Bhagat (PRO)

Saugandh Films Poster Launched Being Appreciated In Social Media

logo
Saugandh Films Poster Launched Being Appreciated In Social Media

सौगंध का पोस्टर जारी  – सोशल मीडिया पर मिल रही है सराहना

युवा निर्माता विकास कुमार ने अपनी अगली भोजपुरी फ़िल्म सौगंध का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है । पोस्टर जारी करते ही वहां पोस्टर के लुक की जबरदस्त तारीफ शुरू हो गई है । पहले पोस्टर में जहां जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का रौद्र रूप दर्शाया गया था वही इस पोस्टर में वो लवर बॉय की भूमिका में दिख रहे हैं । कन्हैया बन अपनी राधा मणि भट्टाचार्य के साथ नजर आ रहे हैं । अपने निर्माण काल से ही हॉट केक रही सौगंध के इस लुक के लांच होते ही सोशल मीडिया पर इसे शेयर करने और प्रतिक्रिया व्यक्त करने का सिलसिला शुरू हो गया है ।

भोजपुरी फिल्मो के आम पोस्टर से अलग इस पर अन्य किसी कलाकार की झलक दिखाई नही दे रही है । उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक विशाल वर्मा की इस फ़िल्म में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ मणि भट्टाचार्य , कनक पांडे , दीपक दिलदार , विनोद मिश्रा , बृजेश त्रिपाठी , किरण यादव, तेज बहादुर यादव , अनूप अरोरा , नवनीत जायसवाल , उमा शंकर मिश्रा , देव सिंह , संतोष पहलवान , संतोष श्रीवास्तव और अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं । सौगंध के गीतकर  और संगीतकार हैं अशोक कुमार दीप जबकि लेखक हैं राकेश ओझा । सौगंध के सह निर्माता हैं किरण शाही , कार्यकारी निर्माता है आर पी सिंह बल , सिनेमेटोग्राफी किया है सी जगन ने , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , एडिटर हैं बी प्रवीण , एक्शन डायरेक्टर हैं एन बी महाराजन , स्टाइलिंग है कविता सुनीता क्रिएशन का जबकि प्रचारक हैं उदय भगत और रंजन सिन्हा । निर्माता विकास कुमार ने बताया कि सौगंध अगले साल होली के अवसर पर रिलीज होगी ।

———Uday Bhagat (PRO)

Ravi Kishan will make the Birthday of Atal Bihari Bajpai Rememberable

logo
Ravi Kishan will make the Birthday of Atal Bihari Bajpai Rememberable

अटल बिहारी बाजपाई के जन्मदिन को यादगार बनाएंगे रवि किशन

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार और भाजपा नेता रवि किशन आगामी 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यादगार बनाएंगे । लखनऊ के इंदिरा गान्धी प्रतिष्ठान में आयोजित अटल गीत गंगा नाम के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राजनीतिक व फ़िल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगे ।

उत्तर प्रदेश में ही संवेन्दनशील मुद्दे पर बन रही फिल्म जरा मरा की शूटिंग कर रहे रवि किशन ने कहा कि आधुनिक भारतीय राजनीति में अटल बिहारी बाजपेयी मील के पत्थर साबित हुए हैं । एक कवि हृदय का राजनीति में आगमन और अपने क्रिया कलापो और वाक पटुता से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले वाजपेई जी के जन्मदिन पर पिछले 8 साल से उनकी कविता का पाठ किया जाता है । रवि किशन ने बताया कि समारोह में बतौर वक्ता वे भी अटल जी की कविता का पाठ करने के इक्छुक हैं । उन्होंने बताया कि अटल बिहारी बाजपाई के सम्मान में इस तरह के आयोजन से भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी ।  ———Uday Bhagat (PRO)

Amrapali Dubey As Maharani In Veer Yodha Mahabali For The First Time

logo
Amrapali Dubey As Maharani In Veer Yodha Mahabali For The First Time

पहली बार महारानी की भूमिका में आम्रपाली दुबे

यू ट्यूब की क्वीन और भोजपुरी की लकी अदाकारा आम्रपाली दुबे जल्द ही फिल्मी पर्दे पर महारानी की भूमिका में नजर आने वाली है । जी हां , भोजपुरी फ़िल्म जगत की अब तक कि सबसे महंगी फ़िल्म वीर योद्धा महाबली में आम्रपाली दुबे एक रियासत की राजकुमारी की भूमिका में होंगी जो बाद में महारानी बनती है । आम्रपाली दुबे ने बताया कि वीर योद्धा महाबली में उनकी भूमिका हीरो के साथ नाचने गाने और रोमांस करने वाली लड़की की नही बल्कि एक वीरांगना की है जो ना सिर्फ घुड़सवारी करेगी बल्कि तलबार बाजी भी करेगी

उन्होंने कहा कि वीर योद्धा महाबली की शूटिंग भले ही फरवरी में होगी लेकिन उन्होंने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है । उन्होंने आगे कहा कि एक ट्रेनर को भी इसके लिए रखा है जो उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है ।  आपको बता दें कि लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के बैनर तले बन रही  वीर योद्धा महाबली की विधिवत लॉंचिंग आगामी 15 जनवरी को की जाएगी । फिलहाल फ़िल्म के ढाई मिनट के टीजर की शूटिंग एक सप्ताह में पूरी की गई है । फ़िल्म की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 50 से अधिक प्रशिक्षित घोडे और सैकड़ो सैनिक के साथ चार कैमरा सेट अप पर इसकी शूटिंग  निर्माता  एम रमेश व्यास और  निर्देशक  इकबाल बक्श ने पूरी की है ।

फ़िल्म के प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं सनी शाह जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।  निर्देशक इकबाल बक्श ने बताया कि वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगो को बाहुबली का एहसास तो होगा लेकिन यह फ़िल्म बिल्कुल अलग फ़िल्म है । वीर योद्धा महाबली में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ टाइटल रोल में हैं जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में सुशील सिंह , अमरीश सिंह , अयाज़ खान , दीपक भाटिया आदि हैं । निर्देशक इकबाल बक्श ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई तथा राजस्थान में की जाएगी ।   ———-Uday Bhagat (PRO)

The Power of Vardi Managed to Connect the Relations of Police – Public

logo
The Power of  Vardi Managed to Connect the Relations of  Police – Public

पुलिस पब्लिक के रिश्तों को जोड़ने में कामयाब रही द पावर ऑफ वर्दी

आम तौर पर बॉलीवुड की फिल्मो में पुलिस और पब्लिक के रिश्तों पर फ़ोक़स नही किया जाता है , जब कोई फ़िल्म इस तरह की बनती भी है तो उसमें पुलिस का अलग रोल ही परदे पर दिखता है लेकिन पिछले शुक्रवार रिलीज हुई  द पावर ऑफ वर्दी में उन रिश्तों को जोड़ने का प्रयास किया गया था जिसमे निर्माता निर्देशक सफल भी रहे हैं ।  ए जे फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले निर्माता अब्दुल जब्बार अंसारी व लेखक निर्देशक सलीम अहमद की इस फ़िल्म में डॉ अब्दुल जब्बार अंसारी , आरोही नंदा , श्री राज पंडित , मनोज बक्शी , सरीन राजपूत , इरफान रजा खान , इम्तियाज़ सुल्तान , शारिक खान , अशफाक सैफ , अजहर नसीर मुल्ला आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे डॉ अंसारी ने बताया कि द पावर ऑफ वर्दी में वे एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं भृष्ट सिस्टम से जंग लड़ता है और विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में लगा रहता है । आपको बता दें कि डॉ जब्बार अंसारी ने अपने किरदार से दर्शको को खासा प्रभावित किया है । Uday Bhagat (PRO)

Niruha Chalal London First Look And Trailer To Be Launched On New Year Day 2018

logo
Niruha Chalal London First Look And Trailer To Be Launched On New Year Day 2018

नए साल पर निरहुआ चलल लंदन का आगाज

भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म निरहुआ चलल लंदन का आगाज नए साल के पहले ही दिन होने जा रहा है । फ़िल्म के निर्माता सोनू के सी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की नए साल के पहले ही दिन फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रैलर लांच किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निरहुआ चलल लंदन के सह निर्माता रत्नाकर कुमार हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा । फ़िल्म की शूटिंग चार अलग अलग चरणों मे मुम्बई , नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है ।

बड़े बजट की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फ़िल्म  में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सुनील थापा , सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर , किरण यादव  , गोपाल राय , अनूप अरोरा आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद, लेखक है संतोष मिश्रा और प्रचारक हैं उदय भगत । निर्माता सोनू के सी ने बताया कि निरहुआ चलल लंदन ना सिर्फ एक महंगी फ़िल्म है बल्कि बड़े कैनवास पर बनी एक संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म है ।  Uday Bhagat (PRO)

Sanjay Panday’s Daughters Birthday Celebrated With Stars and Celebrities

logo
Sanjay Panday’s Daughters Birthday Celebrated With Stars and Celebrities

मझुम के जन्मदिन पर झूमे सितारे

एन्टी हीरो संजय पांडे की सुपुत्री रुमझुम का दसवां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । मुम्बई से सटे उत्तन में आयोजित इस समारोह में भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्जनों सितारे पहुचे और रुमझुम को जन्मदिन की बधाई दी । इस मौके पर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे, विराज भट्ट ,  प्रवेश लाल यादव , मनमोहन तिवारी ,  विक्रांत सिंह राजपूत , आदित्य ओझा , यश कुमार , करण पांडे , सीमा सिंह,  ग्लोरी मोहंता , पायल सेठ के अलावा निर्देशक केडी ,  राजकुमार पांडे, महेश पांडे, रवि भूषण , आनंद गहतराज, अशोक अत्रि ,  विष्णु शंकर बेलु , दिनेश यादव ,  सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं ।

जन्मदिन समारोह में वैसे तो काफी संख्या में बच्चे शामिल थे लेकिन सितारों ने देर रात तक नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया । संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी रागिनी पांडे ने आगंतुकों का स्वागत किया ।  Uday Bhagat (PRO)

Bijendra Singh  Maiden Venture As Producer & Actor Mangruva Ki Love Story

logo
Bijendra Singh  Maiden Venture As Producer & Actor Mangruva Ki Love Story

मंगरुवा के लव स्टोरी लेकर आएंगे बिजेंद्र सिंह

देश के जाने माने यू ट्यूबर और अपने दर्शको में बी आई बी बिजेंद्र सिंह व मंगरूवा  के नाम से मशहूर बिजेंद्र सिंह ने अब फ़िल्म निर्माण व बड़े पर्दे पर बतौर निर्माता व अभिनेता कदम रख दिया है । उनकी पहली फ़िल्म मंगरूवा के लव स्टोरी के निर्माण की घोषणा मुंबई में कर दी गई है और मार्च में फ़िल्म की शूटिंग बिहार में सम्पन्न होगी । बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यू ट्यूब पर उनके वीडियो के दर्शक हर वर्ग के लोग है जिनमे महिलाओं की तादात भी ज्यादा है । मंगरूवा के लव स्टोरी भी उनके वीडियो की ही तरह साफ सुथरी और पारिवारिक होगी ताकि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं सिनेमा घरो में आये ।

उल्लेखनीय है कि टी सीरीज के हजारो वीडियो अल्बम में बतौर निर्देशक काम कर चुके बिजेंद्र सिंह ने 8 साल पहले एक फ़िल्म का भी निर्देशन किया था । कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यू ट्यूब पर अपना फनी वीडियो बना कर अपलोड करना शूरू किया और देखते ही देखते उनकी गिनती बड़े यू ट्यूबर के रूप में होने लगी । यू ट्यूब पर उनकी लोकप्रियता के कारण ही भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई बड़े निर्देशकों ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने का आफर दिया है लेकिन वे फिलहाल अपना सारा ध्यान अपनी फिल्म और अपने यू ट्यूब चैनल पर दे रहे हैं ।  Uday Bhagat (PRO)

Niruha In Plotics ?

logo
Niruha In Plotics ?

अब राजीनीति के मैदान में निरहुआ ?

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर पिछले 10 साल से बादशाहत कायम तो है ही अब वे राजनीति के मैदान में भी चौके छक्के लगाने को तैयार हैं । जी हां , राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोर शोर से चल रही है कि निरहुआ अपने होम टाउन गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे और सपा आलाकमान अखिलेश यादव ने उनकी उम्मीदवारी की खुद पहल की है । अगर निरहुआ गाजीपुर से उम्मीदवार होंगे तो पूर्वांचल की राजनीति में एक नया मोड़ आ जायेगा । चूंकि निरहुआ गाजीपुर लोकसभा के टंडवा गांव के निवासी है इसिलिये वहां उनकी राह काफी आसान मानी जा रही है । उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी से निरहुआ का काफी पुराना नाता रहा है ।

वे ना सिर्फ इस पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं बल्कि पार्टी के सामाजिक कार्य मे भी वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहते हैं । हालांकि निरहुआ ने इस बारे में अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है पर उनके नजदीकी लोगो के अनुसार , समाजवादी पार्टी के इस प्रस्ताव पर निरहुआ की सहमति बन सकती है । बहरहाल , उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च सम्मान यश भारती से सम्मानित निरहुआ के चुनाव लड़ने से समाजवादी पार्टी को ना सिर्फ गाजीपुर बल्कि आस पास की लोकसभा सीटो पर भी फायदा होगा और पूर्वाचल की राजनीतिक गर्मी बढ़ जाएगी ।  Uday Bhagat (PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes