logo
Currently Browsing: Special News

Niruha As Veer Yodha Mahabali One Of The Costliest Movie of  Bhojpuri Films

logo
Niruha As Veer Yodha Mahabali One Of The Costliest Movie of  Bhojpuri Films

वीर योद्धा महाबली की भूमिका में निरहुआ

भोजपुरी की अभी तक की सबसे महंगी फ़िल्म

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अब एक ऐसी भूमिका में हैं जिसे करने की चाहत हर अभिनेता की होती है । चार भाषाओं में बन रही भोजपुरी की अभी तक कि सबसे महंगी फ़िल्म वीर योद्धा महाबली के ढाई मिनट के  ट्रेलर की शूटिंग मुम्बई से 60 किलोमीटर दूर पहाड़ी की गोद मे बसे गांव शिलोत्तर में चल रही है । लगभग सौ घुड़सवार के साथ निरहुआ के ऊपर प्रोमो शॉट फिल्माया जा रहा है । बचपन से ही घुड़सवारी के शौकीन रहे निरहुआ ने शॉट फिल्माये जाने के पूर्व काफी रिहर्ल्सल भी किया । अपने किरदार का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा कि योद्धा की वेशभूषा में इस फ़िल्म को सौ दिन की शूटिंग में पूरा किया जाएगा ।

चूंकि फ़िल्म काफी भव्य है और सैकड़ो घोड़ो और घुड़सवार का उपयोग किया जाएगा । ढाई मिनट के टीजर की शूटिंग के लिए निर्देशक इकबाल बक्श ने चार कैमरे का सेट अप लगाया है । लक्ष्मी गणपति फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं एम रमेश व्यास , निर्देशक हैं इकबाल बक्श और प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं सनी शाह ।  निर्देशक इकबाल बक्श ने बताया कि वीर योद्धा महाबली की भव्यता और वेश भूषा को देखकर लोगो को बाहुबली का एहसास तो होगा लेकिन यह फ़िल्म बिल्कुल अलग फ़िल्म है ।

निरहुआ ने भी बताया कि इकबाल बक्श ने जब कहानी सुनाया तो वे काफी रोमांचित हो गए , चुकी फ़िल्म काफी महंगी और काफी ट्रीटमेंट वाली है इसीलिए इसकी तैयारी में काफी वक्त लग गया । उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई तथा राजस्थान में की जाएगी । आपको बता दें कि निरहुआ इन दिनों आम भोजपुरी फिल्मो के अलावा कई ऐसी फिल्मो में भी काम कर रहे हैं जो भव्यता के मामले में बॉलीवुड की फिल्मो से कम नही है । महेश पांडे प्रोडक्शन की गबरू भी उसी तरह की फ़िल्म है ।  ———–Uday Bhagat (PRO)

Purnvanchal Talkies New Film Badal Muhurat Held In Mumbai

logo
Purnvanchal Talkies New Film Badal Muhurat Held In Mumbai

शुरू हुई पूर्वांचल टॉकीज की बादल

कम समय मे ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर चुकी फ़िल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टॉकीज की पांचवी  फिल्म बादल का मुहूर्त मुम्बई में सम्पन्न हुआ । निर्माता विकास कुमार की इस फ़िल्म के निर्देशक हैं सतीश जैन जबकि गीत संगीत है अशोक कुमार दीप का । फ़िल्म की कहानी और पटकथा खुद निर्देशक सतीश जैन ने लिखी है जबकि संवाद लेखक हैं मनोज कुशवाहा ।

फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत व रंजन सिन्हा ।  विकास कुमार ने बताया कि बादल एक विशुद्ध प्रेम कथा होगी जिसमें खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में होंगे । उन्होंने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी । फ़िल्म के अन्य कलाकार और तकनीशियन का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा । ——-Uday Bhagat (PRO)

Star War Series First Match Anti Heros Eleven Wins against Heros Eleven

logo
Star War Series First Match Anti Heros Eleven Wins against Heros Eleven

स्टार वार सीरीज के पहले मैच में एन्टी हीरोज इलेवन ने हीरो इलेवन को हराया

भोजपुरिया खलनायको की टीम एंटी हीरोज एलेवन ने मुम्बई के वीनस ग्राउंड में स्टार वार सीरीज के पहले मुकाबले में  हीरोज इलेवन को 53 रनो से हरा दिया । हीरोज टीम के कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । बल्लेबाजी के लिए उतरी एन्टी हीरोज की शुरुआत अच्छी नही रही । कप्तान सुशील सिंह पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद नीलेश पांडे और वैभव राय भी जल्दी ही आउट हो गए । एन्टी हीरोज के अकबर नकवी , इमरान और असगर ने पारी को संभाली और बीस ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 163 तक पहुचाया । इमरान ने सर्वाधिक 53 रन बनाए जबकि अकबर नकवी 39 रन बना कर नाबाद रहे । एन्टी हीरोज एलेवन की तरफ से भूपेंद्र सिंह ने 14 रनो का तो असगर ने 19 रन का योगदान दिया । हीरोज की टीम से विक्रांत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा को एक एक विकेट हासिल हुआ ।

164 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हीरोज एलेवन की शुरुआत अच्छी नही रही । कप्तान दिनेश लाल यादव निरहुआ और विस्फोटक बल्लेबाज उदय तिवारी बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए । दूसरे छोर पर खड़े प्रवेश लाल यादव ने मैदान में चौके छक्कों की झड़ी लगा दी । अपने 65 रन की पारी में उन्होंने 6 चौके तो 5 गगनचुम्बी छक्के  लगाए लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के दवाब में अपना विकेट गंवा बैठे । हीरोज एलेवन की तरफ से जय यादव ने 20 तो विक्रांत ने 12 रनों का योगदान दिया । लक्ष्य से 53 रन दूर पूरी टीम सिमट गई । नीलेश पांडे ने चार विकेट हासिल किया जबकि भूपेंद्र सिंह ने दो , प्रकाश जैस और असगर ने एक एक विकेट हासिल किया । विजेता टीम एन्टी हीरोज ने अपनी टीम की  ओर से नीलेश पांडे को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया  जिसे उन्होंने इमरान के साथ शेयर किया । स्टार वार सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच जल्द ही खेला जाएगा । तीसरे मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच सहित सभी पुरस्कार वितरण किये जायेंगे ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

Dineshlal Yadav Niruha Celebrates Birthday Of Praveshlal Yadav

logo
Dineshlal Yadav Niruha Celebrates Birthday Of Praveshlal Yadav

निरहुआ ने प्रवेश लाल यादव के जन्मदिन को बनाया यादगार

भोजपुरी फ़िल्म जगत में राम लक्ष्मण की जोड़ी के नाम से मशहूर जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने लक्ष्मण यानि निर्माता अभिनेता प्रवेश लाल यादव के 32 वे जन्मदिन को यादगार बना दिया । आपको बता दें कि 11 दिसम्बर को प्रवेश लाल यादव के जन्मदिन पर बतौर हीरो प्रवेश लाल यादव की अगली फिल्म घूंघट में घोटाला का ट्रेलर और म्यूजिक लांच किया गया था । इस मौके पर मुम्बई के रहेजा क्लासिक क्लब में भोजपुरी फ़िल्म जगत के तमाम दिग्गज मौजूद थे । भव्य समारोह में ट्रेलर और म्यूजिक तो लांच हुआ पर केक काटने की परंपरा का निर्वाहन नही किया गया । दरअसल दिनेश लाल यादव निरहुआ ने प्रवेश के दोस्तो निर्माता विकास कुमार और आदित्य ओझा को प्रवेश लाल के लिए सरपाराइज़ बर्थडे पार्टी का दायित्व सौंपा था । इस दायित्व में उनका साथ दिया  उनके मैनेजर सनी शाह ने।

ट्रेलर लॉन्च के बाद कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को लाउंज में आमंत्रित किया गया । पार्टी जब पूरे शबाब पर थी तभी प्रवेश लाल विकास कुमार और आदित्य ओझा के साथ वहां पहुचे । खुद के सरप्राइज बर्थडे पार्टी में पहुचे प्रवेश लाल ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया । इस मौके पर निरहुआ,  आम्रपाली दुबे के अलावा संभावना सेठ , अविनाश दवेदी , मोनालिसा , संभावना सेठ और अंजना सिंह के अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्ज़नो नामचीन लोग मौजूद थे । ——— Uday Bhagat (PRO)

Ghunghat Mein Ghotala Trailer & Music Launched with Fabulous Launching Ceremony

logo
Ghunghat Mein Ghotala Trailer & Music Launched with Fabulous Launching Ceremony

भव्य समारोह में घूंघट में घोटाला का ट्रेलर व म्यूजिक लांच

9 फरवरी को रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म घूँघट में घोटाला का ट्रेलर व संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । चार मिनट के इस ट्रेलर के शुरुआत में फ़िल्म में निठल्ले युवक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता प्रवेश लाल यादव को  अभिनेत्री ऋचा दीक्षित के साथ रोमान्स करते दिखाया गया है लेकिन ऋचा द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी छवि द्वारा प्रवेश लाल व उनकी पत्नी मणि भट्टाचार्य को परेशान करते दिखाया गया है । इन सबके बीच खूबसूरत लोकेशन पर कर्णप्रिय गाने का भव्य फिल्मांकन किया गया है । चार मिनट के सिनेमा घरों में चलने वाले इस ट्रेलर में मनोरंजन के हर रंग से दर्शक वाकिफ हो रहे हैं । ट्रेलर लॉन्च समारोह में खुद निरहुआ तो मौजूद थे ही उनके अलावा भोजपुरी जगत के अनेक नामचीन लोग मौजूद थे जिनमें आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , राजकुमार आर पांडे , आदित्य ओझा, यश कुमार , विकास कुमार , विशाल वर्मा , रितेश पांडे, मधुवेंद्र राय, सपना गिल , एम आई राज, सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, प्रकाश जैस ,  गायिका प्रियंका सिंह , रत्नाकर कुमार और फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत आदि भी मौजूद थे ।

संगीतकार निर्देशक रजनीश मिश्रा ने समारोह का संचालन किया ।  उल्लेखनीय है कि खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर द्वारा लिखित कहानी  फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह,  श्याम देहाती और ओम अलबेला । फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत। घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , विवेक केसरी,  तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह  आदि मुख्य भूमिका में हैं ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Ghungat Mein Ghotla Trailer & Music Launched with Fabulous Launching Ceremony

logo
Ghungat Mein Ghotla Trailer & Music Launched with Fabulous Launching Ceremony

भव्य समारोह में घूंघट में घोटाला का ट्रेलर व म्यूजिक लांच

9 फरवरी को रिलीज हो रही निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्माता दिनेश लाल यादव निरहुआ व निर्देशक मंजुल ठाकुर की फ़िल्म घूँघट में घोटाला का ट्रेलर व संगीत मुम्बई में एक भव्य समारोह में लांच किया गया । चार मिनट के इस ट्रेलर के शुरुआत में फ़िल्म में निठल्ले युवक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता प्रवेश लाल यादव को  अभिनेत्री ऋचा दीक्षित के साथ रोमान्स करते दिखाया गया है लेकिन ऋचा द्वारा आत्महत्या करने पर उनकी छवि द्वारा प्रवेश लाल व उनकी पत्नी मणि भट्टाचार्य को परेशान करते दिखाया गया है । इन सबके बीच खूबसूरत लोकेशन पर कर्णप्रिय गाने का भव्य फिल्मांकन किया गया है । चार मिनट के सिनेमा घरों में चलने वाले इस ट्रेलर में मनोरंजन के हर रंग से दर्शक वाकिफ हो रहे हैं ।

ट्रेलर लॉन्च समारोह में खुद निरहुआ तो मौजूद थे ही उनके अलावा भोजपुरी जगत के अनेक नामचीन लोग मौजूद थे जिनमें आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , राजकुमार आर पांडे , आदित्य ओझा, यश कुमार , विकास कुमार , विशाल वर्मा , रितेश पांडे, मधुवेंद्र राय, सपना गिल , एम आई राज, सुशील सिंह , अवधेश मिश्रा , संजय पांडे, प्रकाश जैस ,  गायिका प्रियंका सिंह , रत्नाकर कुमार और फ़िल्म के प्रचारक उदय भगत आदि भी मौजूद थे ।  संगीतकार निर्देशक रजनीश मिश्रा ने समारोह का संचालन किया ।

उल्लेखनीय है कि खुद निर्देशक मंजुल ठाकुर द्वारा लिखित कहानी  फ़िल्म के संगीतकार हैं मधुकर आनंद और रजनीश मिश्रा जबकि गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह,  श्याम देहाती और ओम अलबेला । फ़िल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने जबकि संवाद अरविंद तिवारी ने लिखा है । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है हरिकेश यादव व प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं राजेश भगत। घूंघट में घोटाला में प्रवेश लाल यादव , मणि भट्टाचार्य, ऋचा दीक्षित, किरण यादव , संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी , संतोष श्रीवास्तव , संतोष पहलवान , विवेक केसरी,  तेज बहादुर यादव , आशीष सेन्द्रे , हेम लाल कौशल , रीमा सिंह  आदि मुख्य भूमिका में हैं ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

Samarth Chaturvedi  Teamed With Premanshu Singh In Coming Bhojpuri Film

logo
Samarth Chaturvedi  Teamed With Premanshu Singh In Coming Bhojpuri Film

प्रेमांशु संग हल्फा मचाने को तैयार समर्थ चतुर्वेदी

मेहनत करने की चाहत और अभिनय में निपुणता एक कलाकार को उसकी मंजिल तक जरूर पहुचाती है । हालांकि अभिनय की कोई सीमा नही होती और कलाकार हमेशा अभिनय का छात्र ही रहता है लेकिन नाम  , दाम और शोहरत उन्हें उनकी मंजिल का एहसास दिला देती है । समर्थ चतुर्वेदी एक ऐसे ही अभिनेता है जिन्होंने थियेटर रूपी भट्टी में खुद को तपा कर भोजपुरी फ़िल्म जगत में कदम रखा और धीरे धीरे ही सही उन्होंने अपनी मंजिल की ओर कदम बढ़ा दिया । स्वर्गीय शाद कुमार की फ़िल्म त्रिनेत्र से अपना सफर शुरु करने वाले समर्थ चतुर्वेदी ने हमेशा से किरदार को महत्व दिया इसिलिये उन्होंने आज उनकी गिनती एक सशक्त अभिनेता के रूप में होती है । समर्थ इन दिनों भोजपुरी जगत के बड़े निर्देशक कहे  जाने वाले प्रेमांशु सिंह की फ़िल्म हल्फा मचा गइल की शूटिंग में व्यस्त हैं ।

एक ओर जहां उनका गेट अप चर्चा का विषय बना हुआ है दूसरी तरफ उनका किरदार भी काफी अच्छा बताया जा रहा है । कहने को तो वो फ़िल्म में एंटी हीरो की भूमिका में हैं पर उनके कई शेड्स परदे पर दिखने वाले हैं । समर्थ ने बताया कि उनका किरदार कुछ हद तक कादर खान की तरह है । फ़िल्म से लांच हो रहे नए हीरो राघव के साथ उनकी केमेस्ट्री काफी अच्छी है । निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने उनके किरदार को नया रूप देने में काफी मेहनत की है । समर्थ चतुर्वेदी ने प्रेमांशु सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके भरोसे पर खड़ा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।  आपको बता दें कि समर्थ चतुर्वेदी इन दिनों भोजपुरी की कई बड़ी फिल्मो के हिस्सा है जिनमे महेश पांडे की गबरू , जुबली स्टार निरहुआ की होम प्रोडक्शन की फ़िल्म घूंघट में घोटाला आदि शामिल हैं ।   ——–Uday Bhagat (PRO)

 

Tu Hi Toh Meri Jaan Hai Radha 2 Released In Bihar And Jharkhand This week

logo
Tu Hi Toh Meri Jaan Hai Radha 2 Released In Bihar And Jharkhand This week

तू ही तो मेरी जान है राधा 2

इंदिरा फ़िल्म इंटरनेशनल व इंडिया ई कॉमर्स की फ़िल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 आज से  बिहार और झारखंड में प्रदर्शित की गई है । बिहार झारखंड के लगभग सभी बडे सेंटर में फ़िल्म रिलीज हुई है और फ़िल्म को अच्छी शुरुआत भी मिली है  । निर्माता संजय सिंह राजपूत व निर्देशक शम्मी तिवारी की इस फ़िल्म में तकनीकी निर्देशक संजीव बोहरपी हैं जबकि फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू, माही खान , राजू सिंह माही , संगीता तिवारी , अनु उपाध्याय , प्रिया शर्मा , माया यादव , बृजेश त्रिपाठी , के के गोस्वामी , उमेश सिंह , राकेश पुजारा , देव सिंह , अनूप अरोरा , अयाज खान , जिया यादव , गोपाल राय , मनीष चतुर्वेदी , रोहन सिंह , चंदन सिंह जबकि अतिथि भूमिका में निशा दुबे , सनी सिंह व किशन राय शामिल हैं ।

निर्माता संजय सिंह राजपूत ने इंडिया ई कॉमर्स के अनिल काबरा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फ़िल्म के रिलीज होने में उनका बहुत योगदान है । उल्लेखनीय है की भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर राजू सिंह माही इस फ़िल्म में कुंवर रणविजय सिंह की भूमिका में हैं जिनके अपोजिट हैं संगीता तिवारी ।  ————-Uday Bhagat (PRO)

Lion & Comeon Baby English Video Album To Be Launched On International  Platform

logo
Lion & Comeon Baby English Video Album To Be Launched On International  Platform

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा ‘लॉयन’ का ‘कमऑन बेबी’ इंग्लिश विडियो एलबम्ब

शेर यानी लॉयन जंगल का राजा भी है और शेर के रूप में शायरों की शायरी का हिस्सा भी। कहने का मतलब ये है कि शेर को किसी भी स्थिति में कम न आंको। वह जंगल में दहशत पैदा करने के साथ-साथ मंचीय शायरी में भी एक अलग तरह का माहौल पैदा करता है। दोनों ही परिस्थितियों में है तो वो शेर ही, लेकिन यहां हम सुरों के शेर की बात करेंगे यानी सिंगर लॉयन, जिनका पहला इंग्लिश इंटरनेशनल म्यूज़िक वीडियो एलबम ‘कमऑन बेबी’ जल्द लॉन्च होने वाला है।

लॉयन इंडिया से हैं। एक साल से इस इंग्लिश विडियो एलबम्ब पर तैयारी  चल रही थी।अब यह एक साल की मेहनत रंग लायी है अब दुनिया को एक नया सुपरस्टार मिलने बाला है सिंगर के रूप में लॉयन ।  ———-Uday Bhagat (PRO)

 

Rishi Singh Tie Knots With Priya Singh Lavish Marriage Celebration Held at Hotel Express In

logo
Rishi Singh Tie Knots With Priya Singh Lavish Marriage Celebration Held at Hotel Express In

एक दर्जन से भी अधिक फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्माता व मुम्बई के सुप्रसिद्ध  अमित डेयरी  के संजय सिंह राजपूत के छोटे भाई ऋषि सिंह की शादी में भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई सितारों के अलावा राजनीतिक जगत के लोगो ने भी शिरकत की और वर बधू को अपना आशीर्वाद दिया । होटल एक्सप्रेस इन के विशाल लॉन को खूबसूरत ढंग से सजा कर ऋषि और प्रिया सिंह का विवाह स्थल बनाया गया था । इस मौके पर नवदम्पत्ति को बधाई देने निर्देशक राजकुमार पांडे , निर्माता विकास कुमार , अभिनेता निर्माता प्रवेश लाल यादव , निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह ,  अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू , यश कुमार,  ऋषभ कश्यप गोलू , राजू सिंह माही , रोहन सिंह राजपूत , मधुवेंद्र राय , अविनाश शाही , पुष्पा शुक्ला सहित अनेक सितारे पहुचे ।

इनके अलावा जनार्दन सिंह , सभाजीत सिंह सहित हजारो लोगो ने  भी वरवधू को आशीर्वाद दिया ।  इस मौके पर अभिनेत्री मोनिका रॉय ने कोरियोग्राफर प्रसून यादव के साथ जम कर ठुमका लगाया । उल्लेखनीय है कि संजय सिंह राजपूत की अगली फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा 2 इसी शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । इस फ़िल्म के निर्देशक शम्मी तिवारी भी इस मौके पर मौजूद थे । ———–Uday Bhagat (PRO)

« Previous Entries Next Entries »

logo
Powered by WordPress | Designed by Elegant Themes