It was a great evening on Saturday 9th July 2016 at Iskcon auditorium, Juhu, Mumbai, where cine artist and technicians from not only different states of India but also from International films gathered together to celebrate the 8th Golden Camera Awards 2016, NIFF. Many prominent guests from Bollywood and political level were present on this occasion, Mayor of Mumbai, Anup Jalota, Dilip Sen, Sunil Pal, Arun Nalawade, Alka Kubal, Rohini Hattangadi, Makrand Anaspure & Govind Namdeo.
The man behind this organisation is Mukesh Kanneri an engineer from Nasik, who was also attracted toward films and film making, so he decided to bring pupil from various field and department from films together with this move. Being from Nasik he named it on name of great Dadasaheb Phalke. When asked that there is already national award on his name, Mukesh replied that there only one person gets award but we are giving it to best ones from all departments of film, even we have friends from International film industry with us, and now we are in 8th year of celebrating NIFF 2016.
Awards sections are: Int Film Awards, India Regional Films, Niff Marathi Films & Television Awards, Niff music awards, Niff Sanman…. Some important names of nominees are…
NIFF 2016 8th GOLDEN CAMERA AWARDS 2016
यह एक विलक्षण शाम थी ९ जुलाई २०१६ की जब, जुहू स्तिथ इस्कॉन के ऑडिटोरियम में फिल्म जगत से सम्भादित सैकड़ो कलाकार और तकनीशियन, देश के हर प्रांत से, यहाँ तक की विदेश इंटरनेशनल फिल्म से आये लोग इकठ्ठा हुए, ८ वां गोल्डन कैमरा अवार्ड्स २०१६ के लिए, बोलीवूड की कई हस्तियां जैसे अनूप जलोटा, मॉडल और एक्ट्रेस दिलजीत कौर, सुनील पाल, अरुण नलावडे, अल्का कुबल, रोहिणी हट्टंगड़ी, मकरंद अनसपुरे, गोविन्द नामदेव व कई अन्य लोग शामिल थे।
इस संस्था के संस्थापक मुकेश कन्नेरी जो की एक इंजीनियर हैं नासिक से, उनका कलाकारों एवं तकनीशियन जो फिल्म के पीछे होते हैं, उनके प्रति आकर्षण था, इसीलिए उन्होंने सबको एक साथ लाने के लिए इस आयोजन की शुरआत की, उन्होंने इसमें ‘दादा साहेब फाल्के’ का नाम इस्तेमाल किया है, क्यूोंकि नॅशनल अवार्ड में सिर्फ एक व्यक्ति को ये मिलता है, और वो कई काबिल लोगो को जो सिनेमा से जुड़े हैं उन्हें सम्मानित करने चाहते थे, और इस आयोजन में उनके साथ विदेश की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल है। और अब उन्हें गर्व है की वो इस का ८ वां वर्ष मना रहें है।
कई लोगो को अवार्ड्स मिलें हैं, जैसे १) बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म “एंजल्स शेफर्ड”, २) NIFF इंटरनेशनल एप्रिशिएशन, यू के की फिल्म “यूटोपिया”, ३) NIFF इंटरनेशनल एप्रिशिएशन, ईरान की फिल्म “टू”, इनके अलावा हिंदी फिल्म “परफेक्ट प्लान”, कन्नड़ फिल्म “गोपाला”, कोंकणी फिल्म “एनेमी”, असमी फिल्म “फिश इन ए बाउल”, उड़िया फिल्म “पहाड़ा रा लुहा”, और फिल्म “ब्लू माउंटेन”, “यारो समझा करो”, “बाल गणेश ३” अन्य फिल्मों के कलाकारों व तकनीशियनों पुरस्कार मिला।